पर्यटकों को बेहद लुभाता है राजस्थान का “गुलाबी नगर” – जयपुर ट्रिप

पर्यटकों को बेहद लुभाता है राजस्थान का “गुलाबी नगर”

इस आर्टिकल में जयपुर ट्रिप से जुड़ी इन सभी विषय के बारे में चर्चा की गई है दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा , जयपुर ट्रिप में क्या पहनें? , जयपुर ट्रिप के लिए कितने दिन चाहिए , जयपुर पर्यटन स्थल हिंदी में , जयपुर में ठहरने के लिए सबसे अच्छी जगह और जयपुर राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय जयपुर ट्रिप

जयपुर । जयपुर ट्रिप – jaipur trip plan

जयपुर जिसे ‘गुलाबी नगरी ‘ Pink City के नाम से भी जाना जाता है । जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ राजस्थान की एक विकसित शहर भी है । कई सारे ऐतिहासिक तथ्य को अपने में समेटे इस शहर कई सारे इतिहास से जुड़ा हुआ है । 1727 ई . में इस शहर को कछवाहा महाराजा सवाई जयसिहं ।। ने बसाई थी । इस शहर में पर्यटक हरी -भरी पहाड़ियां , अनोखे संग्रहालय , महल , किले और विशिस्ट शैली में बने बैग -बगीचे जो की इस शहर की धरोहर है इसे एक्स्प्लोर कर सकते है ।
अरावली के पर्वतमाला से 3 और से घिरा ये शहर पर्यटकों को देश – विदेश से काफी लुभाती है । जयपुर शहर शिक्षात्मक ट्रिप के लिए एक उपयुक्त शहर है। हर शाल जयपुर ट्रिप में भारत के कई सारे स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी को शिक्षात्मक ट्रिप कराइ जाती है ।

दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा ।  jaipur trip from delhi :-

दिल्ली से जयपुर तक का सफ़र आप बस ,ट्रेन या हवाई जहाज तीनो से ही पूरी कर सकते है । दिल्ली से जयपुर तक की बस यात्रा , दिल्ली से जयपुर के लिए R.S.R.T.C की वॉल्वो बस की सेवाएँ कश्मीरी गेट से प्लेटफार्म नंबर 5 से मिल जाएगी और अगर आप
शेयर बस द्वारा आना चाहते है तो इसकी सेवाएँ भी इसी बस स्टैंड से मिल जाएगी । दिल्ली से जयपुर शहर की दुरी 268 किलोमीटर है । और अगर कॉस्ट की बात की जाये तो शेयर बस में 300 से 350/- तक लग सकते है और वॉल्वो बस से ये यात्रा करते है तो 700/- तक लग जायेगा । और अगर इसके अलावा रेल से जयपुर का सफार करना चाहते है तो फिर जयपुर के लिए दिल्ली के सरायरोयला स्टेशन से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवाएँ उपलब्ध है । और फ्लाइट की बात की जाये तो दिल्ली से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डा तक के लिए फ्लाइट मिल जाएगी ।

जयपुर ट्रिप में क्या पहनें? what to wear in jaipur trip :-

जयपुर शहर एक ऐसा शहर है जो की भारतीय संस्कृति से बहुत ही ज्यादा रिलेट करता है । तो आप जयपुर ट्रिप में खुद को और भी जयपुर के लुक से रिलेट करना चाहते है तो फिर थोड़े परंपरागत ( traditional) कपड़ो का चुनाव खुद के लिए कर सकते है । जयपुर शहर हमेशा से ही राजा – रजवाड़े वाला शहर को दर्शाते आई है तो जयपुर शहर में शोर्ट कपड़े न ही पहने तो जयपुर शहर की सोभा को और बढ़ा देगी ।

जयपुर ट्रिप के लिए कितने दिन चाहिए ।  how many days required for jaipur trip :-

अगर जयपुर की दर्शनीय-स्थलों की सैर की बात की जाये तो आप चाहें तो सिर्फ 2 दिनों में इन सभी जगहों को एक्स्प्लोर कर
सकते है, लेकिन जयपुर एक ऐसा शहर है जहाँ पर कई बड़े – बड़े किला , बाग , महल और संग्रहालय मौजूद है जहाँ पर आप 2 दिनों में अच्छे से नहीं घूम सकते है यहाँ पर चीजों को एक्स्प्लोर करने में आप समय नहीं देते हो तो फिर आपका ट्रिप बेकार है इसलिए आप जब भी जयपुर ट्रिप का प्लान बनाते है तो कम से कम 3 से 5 दिनों के लिए प्लान करे ताकि हर जगह को समय देकर अच्छे से एक्सप्लोर कर सके ।

जयपुर पर्यटन स्थल हिंदी में  । jaipur tourist places with name in hindi :-

  • सिटी पैलेस
  • हवा महल
  • रामनिवास बाग
  • जंतर – मंतर
  • केन्द्रीय संग्रहालय
  • सिटी पैलेस संग्रहालय
  • गुडिया संग्रहालय
  • रामबाग पैलेस
  • चिड़ियाघर
  • इसरलाट (सरगा झूली )
  • आमेर
  • गैंटोर
  • जलमहल
  • जयगढ़ किला
  • नाहरगढ़ किला
  • गलताजी
  • सिसोदिया रानी का महल और बाग
  • कनक वृंदावन
  • लक्ष्मीनारायण मंदिर
  • रामगढ़
  • सामोप
  • टोंक

जयपुर में ठहरने के लिए सबसे अच्छी जगह ।  best places to stay in jaipur :-

जयपुर ट्रिप में ठहरने की बात की जाये तो कई सारे ऑप्शन सामने आ जाती है । अगर आप अपने फैमली , दोस्त या फिर लाइफ पार्टनर के साथ जयपुर ट्रिप कर रहे है रहने के लिए कई सारे होटल सिटी के मुख्य स्थान जैसे आमेर रोड , रामबाग चौराहा ,टोंक रोड जैसे जगहों पर मिल जायेगा इसके अलावा कई सारे यूथ होस्टल और धर्मशालाएं मिल जाएगी जिसपर आप उचित प्राइस पे करने ठहर सकते है । आप अपने ठहरने के लिए होटल या अन्य ऑनलाइन बुक करा सकते है या फिर गूगल मैप द्वारा कुछ अच्छे होटल तक पहुच सकते है जैसे की ट्राईडेंट , रामबाग पैलेस , रजपैलेस , चोखी ठानी आदि । कुछ धर्मशालाएं :- श्री अग्रवाल सेवा समाज ट्रस्ट , खंडेलवाल और दीवानजी की धर्मशाला आदि ।

जयपुर राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय । best time to visit jaipur rajasthan :-

सितम्बर से मार्च तक का समय यहाँ पर घुमने के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इस समय यहाँ की मौसम काफी सुहावना होता है या फिर बरसात के मौसम को छोड़कर घुमने के लिए जयपुर ट्रिप का प्लान किसी भी मौसम में आप बना सके है ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते है जयपुर ट्रिप में । गर्मी में जयपुर का तापमान 24 – 39 डिग्री सेल्सियस तक होता है ।

आप जयपुर ट्रिप के लिए टूर पैकेज भी बुक करा सकते है । “जयपुर टूर पैकेज की जानकारी ” 

निष्कर्ष conclusion :-

उम्मीद है की जयपुर ट्रिप से जुड़ी आपकी सारी सवालों का जवाब मिल गया होगा की  दिल्ली से जयपुर तक की यात्रा , जयपुर ट्रिप में क्या पहनें? , जयपुर ट्रिप के लिए कितने दिन चाहिए , जयपुर पर्यटन स्थल हिंदी में , जयपुर में ठहरने के लिए सबसे अच्छी जगह और जयपुर राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय जैसे सवालों का और अभी भी कोई सवाल आपके मन में है तो हमें आप टिप्पणी बॉक्स में टिप्पणी कर सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे ।

अन्य पढ़े :- कुनो नेशनल पार्क मध्य प्रदेश की जानकारी । 

दिल्ली टूरिस्ट प्लेसेस की जानकारी ।

बिहार टूरिस्ट प्लेसेस की जानकारी ।

पक्षिम बंगाल टूरिज्म की जानकारी । 

Leave a Comment