हुन्डरु जलप्रपात पर्यटन की सम्पूर्ण जानकारी ।

हुन्डरु जलप्रपात

इस आर्टिकल की महत्वपूर्ण जानकारियां और टॉपिक – रांची शहर से हुन्डरु जलप्रपात की दुरी , हुन्डरु जलप्रपात में एंटी का समय और टिकेट चार्ज , हुन्डरु जलप्रपात की एडवेंचर एक्टिविटी की जानकारी और टिकेट चार्ज , हुन्डरु जलप्रपात किस नदी पर बना है हुन्डरु जलप्रपात घुमने का सही समय । 

हुन्डरु जलप्रपात ।। Hundru Waterfall Location

हुन्डरु जलप्रपात भारत के झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची का एक प्रशिध टूरिस्ट स्पॉट है । इस प्रशिध जलप्रपात को झारखण्ड सरकार द्वारा विशेष रूप से पर्यटकों के लिए विकसित किया गया है और वर्तमान में भी इसका विकाश हो ही रहा है । हुन्डरु वॉटरफॉल रांची का सबसे ऊँचा जलप्रपात है । इसकी ऊंचाई 98 मीटर ( 322 फिट ) है और बड़ी बात ये भी है की ये जलप्रपात भारत के 34 वा सबसे  ऊँचा जलप्रपात है । बरसात के मौसम में इस जलप्रपात की खूबसूरती और भी निखर जाती है । छोटानागपुर के ऊँचे – ऊँचे पर्वतों से गिरती इस झरने का लुप्त उठाने दूर – दूर से पर्यटकों का भीड़ लगा रहता है । इस जलप्रपात में लोग सुन्दर दृश्य का नज़ारे के अलावा पिकनिक मानने और साथ ही एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए आते है । तो इस आर्टिकल में हुन्डरु जलप्रपात से जुड़ी सभी छोटे – बड़े सवालों की जानकारी दी गई है जैसे की रांची शहर से हुन्डरु जलप्रपात की दुरी , हुन्डरु जलप्रपात में एंटी का समय और टिकेट चार्ज , हुन्डरु जलप्रपात की एडवेंचर एक्टिविटी की जानकारी और टिकेट चार्ज , हुन्डरु जलप्रपात किस नदी पर बना है हुन्डरु जलप्रपात घुमने का सही समय  जैसे सवालों का ।

रांची शहर से हुन्डरु जलप्रपात की दुरी ।। hundru waterfall distance

रांची शहर से हुन्डरु पहुचने के दो रास्ता है पहला की आप रांची के रेलवे स्टेशन से टाटीसिलवे पहुचना होगा या फिर आप टाटीसिलवे स्टेशन उतर कर भी अपना सफ़र सुरु कर सकते है । ये रास्ता रांची शहर से हुन्डरु की दुरी 42 किलोमीटर पड़ती है जो की टाटीसिलवे, अंगड़ा , गेताल्सुद होकर जाती है इस रास्ता को चुनना आपके लिए काफी फायदे वाली होगी क्योंकि इसी रस्ते पर रांची का सबसे बड़ा डैम जो की गेताल्सुद डैम के नाम से जाना जाता है इसी रास्ता पर पड़ता है । यहाँ पर लोग नौका विहार का लुप्त उठाने सबसे ज्यादा आया करते है । और दूसरा रास्ता रांची के ओरमांझी से होकर जाती है इस रास्ता से हुन्डरु वॉटरफॉल की जो दुरी है वो है 45 किलोमीटर है ये दोनों ही रास्ता पक्की सड़क की है और अच्छी है ।

हुन्डरु वॉटरफॉल में एंटी का समय और टिकेट चार्ज ।। hundru falls opening time

हुन्डरु वॉटरफॉल सुबह के 10 बजे से पर्यटकों के लिए खोल दिए जाते है और शाम के 4 बजे बंद हो जाती है इसके बाद आप इसके अन्दर प्रवेश नहीं कर सकते है फिर आपको दुसरे दिन आना होगा इसलिए दध्यान दे की अगर आप हुन्डरु के मनोरम दृश्य का लुप्त उठाना चाहते है तो फिर सुबह जल्दी ही यहाँ पहुच जाये और अच्छे से घूम के शाम तक निकल जाएँ । और अगर एंट्री टिकट की बात की जाये तो एक व्यक्ति का 10 रु /- है और आपके प्रसनल वाहन लेकर आते है तो उसका अलग से चार्ज लगेगा दो पहिये वाहन का 15 रु /- , चार पहिये वाहन का 30 रु /- और छे पहिया याने की बस का 100 रु /- लगता है बिना टिकट के आप अन्दर नहीं जा सकते है । यहाँ पर VIP के लिए भी सामान्य चार्ज लगता है आप यहाँ पर VIP कार्ड दिखाकर एंट्री नहीं ले सकते है ।

हुन्डरु जलप्रपात की एडवेंचर एक्टिविटी की जानकारी और टिकेट चार्ज hundru waterfall adventure

हुन्डरु वॉटरफॉल में आप घुमने और  पिकनिक के अलावा ज़िप लाइन जैसे एडवेंचर एक्टिविटी का भी मज़ा ले सकते है इसके लिए आपको अलग से टिकट लेना होगा जिसका चार्ज 300 रु दोनों तरफ आना और जाना का लगता है और एक साइड बस जाना का 200 रु /- लगता है । अगर आपको अच्छे से एडवेंचर एक्टिविटी का मज़ा लेना है तो फिर आपको ऑफ सीजन को छोड़कर किसी भी सीजन पर आइये आपको खली मिलेगा जैसे की नवम्बर के बाद मार्च तक यहाँ पर्यटकों  का काफी भीड़ रहता है तो इस टाइम पे एडवेंचर एक्टिविटी के लिए आपको लम्बे लाइन का इंतिजार करना पड़ सकता है । इस ज़िप लाइन में सेफ्टी का बारीकी से ध्यान दिया गया है सारे सेफ्टी एकुप्मेंट पहनने के बाद भी आपके जाने से पहले एक स्टाप चेक करने के लिए जाते है उसके बाद ही आपको भेजा जायेगा । तो अगर आप हुन्डरु वॉटरफॉल  घुमने के लिए आते है तो फिर एक बार इस एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव जरुर करे ।

अन्य पढ़े :-  बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एडवेंचर की जानकारी

हुन्डरु जलप्रपात किस नदी पर बना है । Hundru waterfall on which river

हुन्डरु फॉल स्वर्णरेखा नदी पर बना हुआ है । इस नदी की सुरुआत छोटा नागपुर के पठार से होती है जिसका अधिकतर हिस्सा झारखण्ड राज्य में है । यही कारन है की स्वर्ण रेखा नदी झारखण्ड के कई जगहों से गुजरती है , और कई सरे झरनों का निर्माण भी करती है ।

हुन्डरु जलप्रपात घुमने का सही समय ।

हुन्डरु वॉटरफॉल घुमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से मार्च तक का है । लेकिन ये ऑफ सीजन होने के कारन इस समय सबसे ज्यादा लोग इस जगह पर भ्रमण करने और पिकनिक मानाने के लिए आते है । अगर आपको भीड़ वाले जगह पसंद नहीं है तो फिर आप नवम्बर से पहले यहाँ पर भ्रमण करने के लिए आ सकते है इस समय आपको ज्यादा भीड़ नहीं मिलेगा और आप आराम से घूम सकते है और एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है ।

 

 

Leave a Comment