कोड़िकोड केरल राज्य में स्तिथ एक खुबसूरत पर्यटक स्थल है जो की अभी पर्यटकों के बिच काफी सुर्ख़ियों में है ।
ये वही जगह है जिसे पहले कैलीकट भी कहा जाता था ।
वास्को-द-गामा भारत पर इसी जगह पर सबसे पहले अपना कदम रखे थे
इसी जगह से ही भारत और अन्य देशो के बिच मसाला का लेन- देन सुरु हुआ ।
इस जगह पर सबसे ज्यादा लोग सूर्योदय और सूर्यास्त को एन्जॉय करने के लिए आते है ।
यहाँ की चेरंदी आइस टेस्ट करना बिलकुल भी न भूलें ।
कोड़िकोड में घुमने लायक कुछ जगहें : मनाचिरा मैदान, बिपोर. वडाकर. तुषारगिरी, पूकोट झील
SM स्ट्रीट स्वीटमिट स्ट्रीट में शाम में टहलें ।