इस रोड को पार करके आप पहुचते हो किन्नर कैलाश की ऊँची - ऊँची पहाड़ों के पास बसा हुआ एक खुबसूरत गाँव में जिसका नाम है ( कल्पा )
हिमाचल का ये एक छोटा सा गाँव कैलाश रेंज के सामने ऐसे लोकेटेड है मानों इस गाँव को स्पेसल इन पहाड़ों की चोटियों को देखने के लिए बसाया गया हो ।
इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद भी यहाँ पर हर साल लाखों लोग ट्रेक कर के यहाँ तक इसकी पूजा करने के लिए जाते है ।
ये तो किनौर का एक गाँव है लेकिन यहाँ पर एक और गाँव मौजूद है जो स्वर्ग जैसा सुंदर है जो की कल्पा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।