हिमाचल में तो बहुत सारे सुंदर गाँव है पर अभी भी हिमाचल के इस खुबसूरत सा जगह में बसा इस गाँव से लोग अनजान हैं क्योंकि

ना तो ये शिमला के पास है ना ही मनाली के, ये गाँव शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर हिमाचल किन्नौर की घाटी में ये जगह है । 

दुनिया के सबसे खतरनाक सड़क में से एक भारत के तिब्बत से सुरु होती है किनौर घाटी का रस्ता

इस रोड को पार करके आप पहुचते हो किन्नर कैलाश की ऊँची - ऊँची पहाड़ों के पास बसा हुआ एक खुबसूरत गाँव में जिसका नाम है ( कल्पा  )

हिमाचल का ये एक छोटा सा गाँव कैलाश रेंज के सामने ऐसे लोकेटेड है मानों इस गाँव को स्पेसल इन पहाड़ों की चोटियों को देखने के लिए बसाया गया हो ।

 इस रेंज की सारी चोटियाँ 19,000 फिट की ऊंचाई से भी ज्यादा की है 

किन्नर कैलाश की चोटी जिसपर है 79 फिट ऊँची शिवलिंग के जैसा चट्टान 

इतनी ऊंचाई पर होने के बावजूद भी यहाँ पर हर साल लाखों लोग ट्रेक कर के यहाँ तक इसकी पूजा करने के लिए जाते है ।  

ये तो किनौर का एक गाँव है लेकिन यहाँ पर एक और गाँव मौजूद है जो स्वर्ग जैसा सुंदर है जो की कल्पा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।

स्पीती वैली के सुरु होने से पहले है किन्नौर का सबसे ऊँचा गाँव ( नाको  ) लगभग 12,000 फिट की ऊंचाई में बसा ये नाको गाँव में बस कुछ 600 लोग ही रहते है

पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें