गोवा :- गोवा भारत का सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला हनीमून स्पॉट है जहाँ आपको एक दुसरे के हाथ थामें बहोत से जोड़े दिखाई देंगे ।
मनाली :- अगर आप ऐसी जगह पर जाना चाहते है है जहाँ चारो तरफ हरियाली , फूलों की बगीचे , बादलों को छुते हुए पहाड़ और उनके बिच से बहते हुए झरने हो तो आपके लिए मनाली ही सबसे अच्छा हनीमून स्पॉट है
माउंट अब्बू :- जैसे कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते है वैसे ही माउंट अब्बू को राजस्थान का स्वर्ग कहा जाता है ।
दार्जीलिंग :- दार्जीलिंग की वादियों में बर्फ से ढके हुए सुंदर पहाड़ और उन पहाड़ों पर लगे देवदार के पेड़ साथ ही कलकल करती झरने आपका मन मोह लेगी ।
केरल :- केरल की कुदरती खूबसूरती के वजह से ये हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त जगह है यहाँ ऊँचे - ऊँचे पहाड़ , शांत समुन्दर किनारे नारियल और खजूर के पेड़ की झुरमुट के बिच में से नाव की सवारी बहुत ही शानदार अनुभव देता है
श्रीनगर :- अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर किसी शांत वाले जगह पर अपना हनीमून मानना चाहते है तो श्रीनगर आपके लिए सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है ।
शिमला :- शिमला देश की सबसे ज्यादा खुबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जिसे सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है ।
पसंद आया तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरुर करें ।