लेह-लद्दाख का नॉन स्टॉप गाइड (2023) – Places To Visit In Leh Ladakh In Hindi

 Leh Ladakh In Hindi – लद्दाख भारत का एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है । लद्दाख वो जगह है जहाँ हर एक पर्यटक जाने का सपना देखता है । लद्दाख भारत के कश्मीर में स्तिथ है इसलिए अकसर लोगों को ये लगता है की लद्दाख घूमना थोडा मुस्किल है । लद्दाख घुमने के लिए कई सारे परमिट की जरुरत पड़ती होगी , कई जगह आर्मी प्रतिबंध और ढेरो प्लानिंग करनी पड़ती होगी लेकिन ऐसा नहीं है, इस लेख में मैं आपको लेह-लद्दाख घुमने का नॉन स्टॉप गाइड प्रदान किया हूँ।

Leh Ladakh In Hindi

लेह-लद्दाख : लद्दाख जिसे ठंडा रेगिस्तान भी कहे तो गलत नहीं होगा । लद्दाख में आपको भारत का सबसे प्रसिद्ध सिंधु नदी और गान्ग्री ग्लेशियर मिलेगा , लद्दाख समुद्र तल से लगभग 3000 से 8000 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है ये इसलिए क्योंकि लद्दाख का हर एक पर्यटक स्थल एक दुसरे से ऊंचाई में ऊपर निचे है जैसे ( अगर हम इसे फुट में जाने तो ) लद्दाख का खारदुंगला पास समुद्र तल से लगभग 17,900 ft. की ऊंचाई पर है, चंग-ला पास है तक़रीबन 17,400 ft. , लद्दाख का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पैगोंग झील 13,800 ft पर स्तिथ है , लेह है लगभग 11,400 ft. पर और लद्दाख है लगभग साढ़े 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्तिथ है । 

लेह-लद्दाख में घुमने की सबसे प्रसिद्ध जगहें : Places To Visit In Leh Ladakh In Hindi

Leh Ladakh In Hindi

1 . खारदुंगला पास : Khardungla Pass In Hindi – खारदुंगला पास जो की लद्दाख की लेह जिले में स्तिथ है । ये खुबसूरत जगह लेह शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । ये छोटा सा 40 किलोमीटर कई किलोमीटर के बराबर है लेकिन ये सफ़र बहुत ही रोमांच और कुदरत की खूबसूरती से भरा हुआ सफ़र है जिससे थकान महसूस नहीं होती है । ये जगह पर्यटकों के लिए सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है और खारदुंगला पास घुमने का सबसे अच्छा समय अप्रेल से जून और सितंबर से अक्टूबर तक का है । कई लोगों के मन में ये सवाल भी आते है की क्या खारदुंगला पास जाना सुरक्षित है । इसका जवाब है हाँ खारदुंगला पास जाना बिलकुल सुरक्षित है लेकिन थोड़ी रास्ता फिसलन और सड़क थोड़ी छोटी होने के कारण चलने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है ।

Leh Ladakh In Hindi

2 . पैंगोंग झील : Pangong Lake In Hindi – पैंगोंग त्सो झील लेह लद्दाख में स्तिथ बेमौसमी झील है । ये झील लगभग समुद्र तल से 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है और यर झील लद्दाख का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला झील है । ये झील दुनिया का सबसे ऊँचा खारा पानी वाला झील है , लगभग 160 किलोमीटर तक फैला इस झील का कुछ हिस्सा भारत में है और कुछ हिस्सा चीन में स्तिथ है । पैंगोंग झील घुमने का सबसे अच्छा समय गर्मी का है क्योंकि सर्दियों में ये झील पूरा जम जाता है और यहाँ तक पहुँचने का रास्ता भी काफी कठिन भरा हो जाता है । इस झील की यात्रा करने के लिए कम से कम 2 दिन का समय ले कर जरुर जाना क्योंकि आप एक दिन में केवल पैंगोंग झील ही घूम पाएंगे इसके आस- पास भी कई ऐसे पर्यटक स्थल है जहाँ आप पैंगोंग झील यात्रा के दौरान देख सकते है ।

Leh Ladakh In Hindi

3 . त्सो मोरीरी झील : Tso Moriri Lake In Hindi – पैंगोंग झील का जुड़वाँ झील त्सो मोरीरी झील चांगटांग वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत आता है । यहाँ पर घूम के आपको शांति और सुंदर वातावरण का आनंद मिलेगा । इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है और यही कारण है की इस जगह पर आपको बहुत ही कम पर्यटक दिखाई देंगे । यहाँ तक पहुँचने का रास्ता इतना शान्त है की इसे ” रोड टू साइलेंस ” भी कहे तो कोई गलत नहीं है । अगर आपको ज्यादा भीड़-भाड़ वाले जगह पर यात्रा करना पसंद नहीं है और शांति का महसूस करना चाहते है तो फिर आप अपने लद्दाख ट्रिप के लिस्ट में इस जगह को जरुर सामिल कर सकते है ।

4 . गुरुद्वारा पथर साहिब : Gurudwara Pathar Sahib In Hindi – गुरुद्वारा पथर साहिब लद्दाख का एक धार्मिक स्थल और खुबसूरत पर्यटक स्थल है । लेह से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ इस जगह को 1517 ई. में गुरुनानक की यादों में बनाया गया था । मान्यता यह है की यहाँ पर मौजूद पत्थर गुरुनानक का नेगेटिव इमेज है । इस जगह पर सबसे ज्यादा आर्मी के जवान और ट्रक चालक गुरुनानक का दर्शन करने के लिए आते है । इसके अलावा भी यहाँ के बारे में कई सारे इतिहास से जुड़ी मान्यता है जिसकी चर्चा हम नहीं करने वाले है । और अगर आप लद्दाख घुमने के लिए आते है तो एक बार यहाँ भी जरुर घूम ले ।

5 . मैगनेटिक हिल : Magnetic Hill In Hindi – मैगनेटिक हिल जिसे गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के रूप में भी जाना जाता है, यह एक प्राकृतिक घटना है जहां आसपास के दृश्य के संकेतों के कारण थोड़ी ढलान ढलान वाली ढलान प्रतीत होती है।
यह ऑप्टिकल भ्रम पैदा करता है कि कोई गाड़ी या अन्य वस्तुएं गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध ऊपर की ओर लुढ़क रही हैं, जबकि वास्तव में, वे बस नीचे की ओर लुढ़क रही हैं।

अन्य पढ़ें :-  हिमाचल प्रदेश का सबसे खुबसूरत गाँव कल्पा की जानकारी   

 लेह लद्दाख घुमने का सबसे सही समय : Best Time To Visit Leh Ladakh In Hindi

लेह लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय आपकी रुचियों और आप जिस प्रकार की गतिविधियों को करना चाहते हैं, उस पर निर्भर करता है लेकिन सबसे ज्यादा पर्यटक यहाँ पर गर्मी के मौसम में घुमने के लिए जाते है क्योंकि इस समय यहाँ का वातावरण बेहद खुबसूरत रहती है और इस समय यहाँ की तापमान 15 से 20 डिग्री तक होती है । इसके अलवा अगर आप स्नो फॉल का मज़ा लेना चाहते है तो फिर आप यहाँ पर सर्दियों में भी जा सकते है लेकिन ये चुनौती थोडा कठिनाई वाली होगी ।

 लेह लद्दाख ट्रिप में ले जाने वाली कुछ जरुरी सामान : Things To Carry For Leh Ladakh Trip

आप किसी भी ट्रिप पर जा रहे हो आप कोसिस करे की कम से कम सामान ले कर जाएँ लेकिन लेह लद्दाख की ट्रिप पर अगर आप पहली बार जा रहे हो तो कुछ सामान जरुर ले कर जाएँ जैसे :-

  • गर्म कपडें
  • इंसुलेटेड जैकेट
  • प्रिस्क्रिप्शन दवाएं
  • उच्च ऊंचाई वाली बीमारी की दवा
  • पावर बैंक के साथ पूरी तरह चार्ज मोबाइल फोन
  • वैध पहचान (पासपोर्ट, आधार कार्ड, आदि)
  • स्नैक्स और एनर्जी बार
  • पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर (खासकर यदि ऊंचाई की बीमारी का खतरा हो)

Leave a Comment