"लद्दाख का बाग"यानि नुब्रा वैली की अनूठी यात्रा की जानकारी 

 लेह से लगभग 150 किलोमीटर दूर नुब्रा वैली हिमालय की गोद में स्तिथ एक अनोखा वैली है । 

यहाँ रेत, पहाड़ी, मठ और कड़ाकी से जमा देने वाली ठण्ड के अलावा रंग- बिरंगे फुल भी है । 

नुब्रा वैली को दुनियां का सबसे ऊँचा रेगिस्तान भी कहा जाता है । 

नुब्रा वैली बैनटेरियन के ऊंट की सवारी के लिए दुनिया भर में तो प्रसिद्ध है। 

नुब्रा (लडूमरा) का अर्थ "फूलों की घाटी" होता है, इसलिए इसे कश्मीर का बाग़ कहा जाता है ।  

लेह से नुब्रा वैली तक आप मात्र 700 से 800 रूपए में शेयर टैक्सी से पहुंच सकते हो । 

लेह से नुब्रा वैली तक आप मात्र 700 से 800 रूपए में शेयर टैक्सी से पहुंच सकते हो । 

यहाँ ठहरने के लिए होटल आपको हुंडर , डिस्किट , सुमुर , तुर्तुक और पानामिक जगहों पर अच्छे खासे होटल मिल जायेंगे ।