Top 10 Tourist Places In Ranchi In Hindi: भारत के झारखण्ड राज्य की राजधानी है “रांची” जहाँ पर खुबसूरत प्राकृतिक, पहाड़ी , घने जंगल और झरने ही झरने देखने को सबसे ज्यादा मिलती है । महान दिग्गज क्रिक्केटर महेंद्र सिंह धोनी को कोन नहीं जानता , जब भी मै कही बाहर राज्य घुमने के लिए जाता हूँ तो लोगों को झारखण्ड से हूँ बताने से लोग कम ही जानते है लेकिन वही पे रांची और धोनी सर का नाम ले तो लोग झट से जान जाते है इसलिए मै धोनी सर का जिक्र किया । खैर इस लेख में आप जानने वालें है रांची के 10 सबसे खुबसूरत और सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में ।
रांची के 10 सबसे खुबसूरत और सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल : Top 10 Tourist Places In Ranchi In Hindi
दसम वॉटरफॉल: Dassam Waterfall In Hindi :- दसम वॉटरफॉल जिसे दसम घाग भी कहा जाता है , रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर दूर तैमारा घाटी के घने जंगलों के बिच बुंडू गाँव पर कांची नदी पर बना एक बेहद खुबसूरत वॉटरफॉल जो की प्राकृतिक रूप से बनी है जहाँ पर हर दिन हजारों लोग घुमने के लिए आते है । यहाँ पर आप नेचुरल ब्यूटी और खुबसूरत लैंडस्केप का आनंद लेने के साथ-साथ सुद्ध वातावरण का भी आनंद ले स्सकते है । 144 ft. की ऊंचाई से गरती हुई झरने को देखने का एक अलग ही अनुभव होता है ।
दसम फॉल के निचे लगभग 10 किलोमीटर में स्तिथ रिमिक्स फॉल की पहाड़ी से दसम फॉल का शानदार नजारा देखते ही बनती है । रिमिक्स फॉल एक और अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जिसे फ़िलहाल ही खोजा गया है , जहाँ पर लोग जाने में हद से ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे है यहाँ पर आप पिकनिक का आनंद ले सकते है और यहाँ की सबसे बड़ा खासियत रेत के बिच बनी नेचुरल स्विमिंग पूल जहाँ पर लोग आपको दिनभर नहाते हुए नजर आएंगे लेकिन केवल गर्मी में बरसात के दिनों में यहाँ पर पानी का बहाव थोड़ा ज्यादा हो जाता है ।
हुन्डरु वॉटरफॉल: Hundru Waterfall In Hindi :- रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 42 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ हुन्डरु जलप्रपात शहर का और राज्य का सबसे ऊँचा से गिरने वाला झरना भी है । 320 ft. ( 98 मीटर ) ऊंचाई से गिरने वाली ये झरना स्वर्णरेखा नदी पर बनी हुई है । यहाँ पर आप अपने परिवार के साथ पिकनिक , नेचुरल लैंडस्केप और ज़िप लाइन एडवेंचर एक्टीविटी का आनंद ले सकते हो । इस जलप्रपात की पूरी जानकारी मै एक और लेख में दिया हूँ : हुन्डरु जलप्रपात पर्यटक का A To Z जानकारी ।
जोन्हा जलप्रपात: Jonha waterfall in hindi :- जोन्हा फॉल नाम से प्रिसद्ध इस जलप्रपात को गौतमधारा जलप्रपात भी कहा जाता है लेकिन इस नाम से इसे बहुत कम लोग ही जानते है । रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 35 किलोमीटर दूर रारु नदी पर बनी ये जलप्रपात 141 ft. की ऊंचाई से जब गिरती है आसपास के इलाकों में इसकी आवाज आप साफ सुन सकते है । जोन्हा रिसोर्ट से 722 कदम निचे जाने के बाद आप एक प्रक्रितक की अनूठा रूप देख पाएंगे । घने जंगलों के बिच आप इस वॉटरफॉल पर अपने परिवार के साथ पिकनिक का भी आनंद ले सकते है ।
रॉक गार्डन: Rock Garden In Hindi :- रेलवे स्टेशन से लगभग 8.2 किलोमीटर की दुर कांके नामक स्थान पर स्तिथ इस गार्डन को इंसानों द्वारा चट्टानों को काट कर बनाई गई है यह जगह रिलैक्स करने के सबसे उचित स्थान है । लेकिन इस समय इस जगह पर सबसे ज्यदा कपल जाना पसंद करते है । यहाँ से आप प्रसिद्ध कांके डैम का शानदार नजारा भी देख सकते है ।
पहाड़ी मंदिर: Pahadi Mandir In Hindi :- पहाड़ी मंदिर नाम से ही पता चल रहा है की ये एक पहाड़ी पर स्तिथ है। ये एक ऐसा मंदिर है जहाँ पर यहाँ के पुजारी और स्थानीय लोगो द्वारा 15 अगस्त के दिन तिरंगा झंडा पहराया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि ये नंदिर ये मंदिर भगवन शिव के साथ देशभक्तों के बलिदान को समर्पित है। कहते है ये परंपरा आज से नहीं बल्कि 15 अगस्त 1947 से ही चली आ रही है । रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 4.4 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ शहर के बिच में स्तिथ है ऊंचाई पर स्तिथ होने के कारन इस जगह से पुरे रांची शहर का मनोरम दृश्य देखते ही बनती है
सूर्य मंदिर: Sun Temple Ranchi :- हालांकि कोणार्क के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर से छोटा है लेकिन यह मंदिर सूर्य भगवान को समर्पित एक वास्तुशिल्प चमत्कार है और देखने लायक है। रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 36 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है ये मंदिर ।
पतरातू घाटी: Patratu Valley Ranchi :- रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 40 किलोमीटर दूर पर स्थित है ये दर्शनीय स्थल जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुरम्य परिदृश्य के लिए जाना जाता है। ये जगह शहर की हलचल से एक ताज़ा मुक्ति प्रदान करता है। यहां पर पतरातू घाटी और पतरातू डैम सबसे प्रसिद्ध है इस जगह पर हर रोज हजारों लोग घुमने के लिए आते है । यहाँ पर घाटी राइड , बोटिंग और कई सारे एडवेंचर एक्टीविटी भी किया जा सकता है । अभी रांची का सबसे ज्यादा घुमे जाना वाला जगहों में से एक है ।
टैगोर हिल: Tagore Hill Ranchi In Hindi :-प्रसिद्ध कवि रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर बनाई गई थी इस जगह को इसी पहाड़ी पर रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिन्द्र नाथ का आश्रम स्थान था। रेलवे स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर की दुरी पर मोराबादी नामक स्थान पर स्तिथ है । इसे मोराबादी हिल के नाम से भी जाना जाता है । यह पहाड़ी शहर का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है और फोटोग्राफी और विश्राम के लिए एक शानदार जगह है।
बिरसा जैविक उद्यान: Birsa Zoological Park ranchi in hindi :- बिरसा प्राणी उद्यान, जिसे बिरसा जैविक उद्यान के नाम से भी जाना जाता है, रेलवे स्टेशन से 21 किलोमीटर दूर यह एक लोकप्रिय चिड़ियाघर है। इसका नाम इस क्षेत्र के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवन बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है। यह जगह अभी ओरमांझी पार्क के नाम से प्रसिद्ध है । अगर आप वन्यप्राणी देखने में रूचि रखते है तो ये जगह रांची में आपके लिए सबसे उचित होगा । चिड़ियाघर विभिन्न प्रकार के जानवरों का घर है और मनोरंजन और शिक्षा दोनों के लिए जगह प्रदान करता है।
जगन्नाथ मंदिर रांची: Jagannath Mandir Ranchi :- रांची में जगन्नाथ मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो हिंदू देवता भगवान जगन्नाथ को समर्पित है। रांची रेलवे स्टेशन से लगभग 8.5 किलोमीटर दूर यह मंदिर शहर के प्रमुख मंदिरों में से एक है और भक्तों के लिए महत्व रखता है।