places to visit in rishikesh अगर आप धार्मिक और थ्रिलिंग दोनों साथ में एन्जॉय करना चाहते है तो सबसे पहले जिस जगह का होटों पे नाम आता है वो है , ऋषिकेश । अब ऋषिकेश घुमने का प्लान तो बना लिया अपना बैग भी पैक कर लिया लेकिन आपके मन में बजट को लेकर कोई संकोच है की कितना खर्च लगेगा ऋषिकेश घुमने में साथ ही रहना,खाना,गाड़ी का खर्च कितना आयेगा साथ ही , ऋषिकेश के प्रमुख जगहों की जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ सकते है । लेकिन इन सारी बातों के बारे में जानने से पहले ऋषिकेश के कुछ जरुरी जानकारी के बारे में भी जानना जरुरी है ।
ऋषिकेश
उतराखंड के हरिद्वार जनपद के अंतर्गत आने वाला , ऋषिकेश एक प्राचीन नगर व धार्मिक स्थान है यह रमणीक स्थल हरिद्वार से केवल 24 km दूर है । लेकिन लोग यहाँ धार्मिक दर्शन के साथ – साथ एडवेंचर थ्रिल्लिंग को भी एन्जॉय करना पसंद करते है । यह नगर गंगा के दायें किनारे स्थित है यहाँ गंगा नदी पर्वतों को छोड़कर मैदानी भाग में उतरती है यहाँ की हरयाली व गंगा का पावन जल की कलकल करती नदी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है मंदिरों व आश्रमों के लिए विश्व में प्रसिद्ध इस नगर में साल -भर सैलानियों के आने का तांता लगा रहता है तो आइये जानते हैं places to visit in rishikesh
ऋषिकेश कैसे जाएँ?(rishikesh tour packages with adventure)
ऋषिकेश चार धाम यात्रा का भी पहला पड़ाव है ऋषिकेश से ही यमुनोत्री , गंगोत्री , केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम यात्रा की सुरुआत होती है। ऋषिकेश आप देश के बड़े सहर जैसे दिल्ली से भी सीधी रेल सेवा से भी जा सकते है, इसके अलावा अगर आप हरिद्वार घुमने के साथ ऋषिकेश भी घूमना चाहते है ,तो फिर हरिद्वार से आप सिर्फ 50 रू ऑटो किराया देकर ऋषिकेश पहुच सकते है, क्योंकि ज्यादातर लोग हरिद्वार के बाद ही ऋषिकेश टूर करना पसंद करते है । ऋषिकेश आप अपने पर्सनल गाड़ी से भी आ सकते है , जिससे आपको यहाँ आने के बाद लोकल घुमने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। places to visit in rishikesh
प्रमुख दर्शनीय स्थल(rishikesh tour places)
- लक्ष्मण झुला- जैसे की नाम से पता चल रहा है की यह एक झूलने वाला पुल है यह अद्भुत झूलने वाला पुल गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है इसका निर्माण सन 1939 में किया गया था यहाँ से ऋषिकेश सहर और गंगा नदी का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है ऋषिकेश से इस पुल की दुरी मात्र 3 km है
- शिवानंद झुला –शिवानंद आश्रम व स्वर्ग आश्रम के बिच बना यह झुला लक्ष्मण झूले की तरह है इसे राम झुला के नाम से भी जाना जाता है इसका निर्माण लगभग 10 साल पहले हुआ था
- कैलाशनंद मिशन – यह आश्रम मुनीकुट पर्वत पर बना हुआ है यहाँ प्राकृतिक विधियों द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज भी किया जाता है यहाँ के सुन्दर बाग़ -बगीचे देखने लायक है
- नरेन्द्र नगर – एक खुबसूरत पहाड़ी पर बसा नरेन्द्र नगर ऋषिकेश से मात्र 15 km दूर है इस नगर की स्थापना टिहरी के राजा नरेन्द्र शाह ने की थी यहाँ के राजमहल स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है
- देव प्रयाग –देव प्रयाग उतराखंड के पांच प्रयागों में एक है यह तीर्थ स्थल ऋषिकेश – बद्रीनाथ मार्ग पर अलकनंदा के संगम तट पर बसा हुआ है यहाँ पर वन्य जीवन का भरपूर लुप्त उठाया जा सकता है
ऋषिकेश में कहाँ रुकें? (hotels in rishikesh)
ऋषिकेश में रुकने के लिए होटल , धरमशाला , आश्रम और कैंप की कोई कमी नहीं है ऋषिकेश में होटल के charges 500 से 3000 तक price रेंज में आपको मिल जायेंगे इसके अवाला कुछ सस्ते गेस्ट हाउस भी बने हुए है, और जो अकेले घूमना पसंद करते है स्टूडेंट है, उनके लिए होस्टल का सुविधा भी मिल जायेगा । होस्टल वाले चार्ज करते है 220 से 500 के लगभग उसमे एक bed provide किया जाता है ,जो की डारमेट्री besis में होता है इसके अलावा ऋषिकेश में रुकने के लिए गीता भवन , परमार्थ निकेतन भी है यहाँ पर केवल फैमिली को ही रूम provide किया जाता है जो की बिलकुल ही free of cost है तो अगर आप अपने फॅमिली के साथ यहाँ की टूर प्लान करते है तो आपको यह एक बेनिफिट मिल जायेगा और अगर आप कैंप में रुकना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको लक्ष्मण झुला से जो रास्ता नीलकंठ की ओर करीब 10 km की और जाना होगा वहां पर आपको सैकड़ो के तादाद में कैंप और resort मिल जायेगा जहाँ पर रुकने में आपको अलग ही मज़ा आयेगा , क्योंकि वहां से जो नजारा आपको देखने के लिए मिलेगा वो वाकई बहुत ही खुबसूरत होगा जिसका चार्ज 800 से 2500 pp तक लगेगा और अगर लोकल लोगों का आदेश मिलता है तो फिर आप खुद का भी कैंप लगा कर रह सकते है । places to visit in rishikesh
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग (river rafting in rishikesh)
अब adventure की बात की जाए तो जो लोग adventure के सोकीन रखते है तो उनके लिए ऋषिकेश में बहुत सारे adventure activity भी होता है जैसे की river rafting , bungee jumping , gaint swing ,flying fox , hotair balloon ,cycling, traking ,camping etc .अगर आप River rafting करना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको 400 से 1000 तक देने होंगे ये इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको दुरी के हिसाब से चार्ज देने पड़ते हैं ये चार्ज एक व्यक्ति का है इसके अलावा bungee jumping कर सकते है इसे INDIA की heighest bungee jumping के नाम से भी जाना जाता है इसका height है करीब 83 m इसके charges है 3400 से 3600रू एक व्यक्ति का लगेगा । places to visit in rishikesh
note – ऋषिकेश दो भागों में टूरिस्ट के लिए बटा हुआ है जो लोग धार्मिक है उनके लिए राम झुला और जो लोग adventure को पसंद करते है उनके लिए लक्ष्मण झुला
ऋषिकेश में क्या खाए (foods in rishikesh)
ऋषिकेश में food आपको बहुत ही आसानी से सभी तरह के veg, non-veg मिल जायेंगे इसके लिए आपको कोई परेशानी नहीं होगी
ऋषिकेश घुमने में कुल खर्च (rishikesh overall budget)
बजट की बात की जाए तो minimum 4000 pp (only visit) में आप ऋषिकेश घूम सकते है लेकिन आपका बजट ज्यादा भी हो सकता है ये depend करता है की आप क्या-क्या adventure activity करते हैं मै आशा करता हूँ की places to visit in rishikesh से related सरे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और अगर अभी भी आपके मन में कुछ सवाल है तो comment में पूछ सकते है या फिर आप हमें direct contact भी कर सकते है contact us के पेज पर ।
इन्हें भी पढ़े :-
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Thank you so much