Jibhi In Hindi: समय रहते बस घूम लो “जीभी” यादें सालो-साल जिंदा रहेगा ।

Jibhi In Hindi: हिमाचल प्रदेश कितना खुबसूरत शहर है सभी को पता है लेकिन घुमने के सौकीन लोग हर रोज एक नए स्थान की तलाश करते रहते है जहाँ वे आज तक कभि नहीं गए हों और अगर आप उन लोगों में से ही एक हो तो हिमाचल प्रदेश का “जीभी” कुछ दिनों से पर्यटकों के बिच काफी सुर्ख़ियों में है । यहाँ की शानदार परिदृश्य देश-दुनिया से लाखों लोगो को अपनी और आकर्षित कर रही है और दिन-ब-दिन जीभी घुमने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती चली जा रही है । तो चलिए जानते है जीभी,जीभी कैसे पहुंचे,और जीभी में घुमने लायक शानदार जगहों के बारे ।

जीभी : Jibhi In Hindi

ठंडे वाले जगहों को पसंद करने वाले लोगो के लिए हिमाचल प्रदेश का जीभी जिसे “मिनी थाईलैंड” भी कहा जाता है जो की एक शानदार हिल स्टेशन है , यहाँ आप अपने दोस्तों ,परिवार और पार्टनर के साथ एक बेहद खुबसूरत पल को एन्जॉय कर सकते हो । जीभी एक ऐसा जगह है जो इंडस्ट्री,तड़क-भड़क और शहरों की शोर-सराबा से दूर और परकृतिक खूबसूरती से सराबोर जीभी अपने देवदार के घने जंगल और शानदार झरने व अन्य जगहें काफी लोकप्रिय है । यहाँ पर आप पहाड़ो और झरनों के बिच से शानदार ट्रेकिंग का भी लुप्त उठा सकते है । जीभी के कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थल जो की पर्यटकों के बिच काफी प्रसिद्ध है जालोरी दर्रा , कुल्लू , जीभी झरने , रघुपुर किला और सेरोलसर झील है ।

जीभी कैसे पहुंचे ? : How To Reach Jibhi In Hindi

जीभी पहुँचने का सबसे आसान तरीका अगर आपके पास बजट है तो वो है हवाई यात्रा के द्वारा जीभी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जीभी से लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर है जो की कुल्लू (मनाली) के भुंतर हवाई अड्डा है । यहाँ से आपको जीभी के लिए सीधी बस या टैक्सी मिल जाएगी । इसके अलावा अगर आप रेल मार्ग द्वारा जीभी तक पहुंचना चाहते है तो मै बता दूँ जीभी में कोई रेलवे स्टेशन मौजूद नहीं है जीभी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है जो की जीभी से लगभग 55 किलोमीटर दूर है ।

जीभी घुमने का सबसे सही समय: Best Time To Visit Jibhi In Hindi

जीभी घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर के मध्य से मई तक का मौसम है वही जनवरी और फ़रवरी में  यहाँ बर्फ़बारी भी होती है ।   लेकिन गर्मी का मौसम में जीभी घुमने का एक अलग ही एडवेंचर है इस समय आप जीभी के सुहावने मौसम , सुंदर जंगल , ट्रेकिंग , मछली पकड़ना और अन्य कई बाहरी गतिविधियों का आप आनंद उठा सकते है । मार्च से जून में जब बाकि शहरों के लोग गर्मी से परेशान रहते है तो वही जीभी में 15 से 25 डिग्री का सुहावना तापमान होता है ।

Jibhi In Hindi
Jibhi

 

जीभी घुमने के कुछ शीर्ष स्थान: Best Places To Visit In Jibhi In Hindi

जलोरी पास: Jalori Pass In Hindi

जलोरी पास, हिमाचल प्रदेश, भारत के शानदार हिमालयों में स्थित है, जो प्राकृतिक ख़ूबसूरती का एक चिह्न है। 3,120 मीटर की ऊँचाई पर, यह चित्रपटी पास कुल्लू घाटी को शिमला जिले से जोड़ता है। एडवेंचर लवर और प्राकृतिक प्रेमी इसके घुमावदार सड़कों की ओर आकर्षित होते हैं, जो घने जंगलों, खिलते हुए बुराँस और दृश्यमंथन दृश्यों से घिरी होती है। जलोरी पास से थोड़ी सी दूरी पर शांतिपूर्ण सौंदर्यिकता वाले गांव जिभी है, जिसे प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। जलोरी पास और जिभी से बढ़कर, यहाँ पर यात्रि हिमालयी परिदृश्य की मोहकता और कभी न भूलने वाले यादों को अपने में समेटने के लिए आते है ।

सेरोलसर झील: Serolsar Lake In Hindi

सेरोलसर झील, हिमाचल प्रदेश के पार्वती उपनदी की गोदी में स्थित है, यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य का एक मनमोहक मोती है । 3,100 मीटर की ऊँचाई पर बसी यह प्राचीन आल्पी झील, ट्रेकर्स और प्राकृतिक सौंदर्य के प्रेमियों के लिए एक आश्रय है। घने जंगलों और ऊँचे पर्वत शिखरों से घिरी इस झील के मत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों से एक दिलकश दृश्यमंथन उत्पन्न होता है। सेरोलसर झील की ट्रेक जालोरी पास से शुरू होती है और यात्रियों को घने जंगलों और शांतिपूर्ण मैदानों से गुज़रने का मौका मिलता है। शांतिपूर्ण माहौल और दिव्य दृश्यवलोकन से सेरोलसर झील वो गंगा-जमुनी आत्मा की तलाश में हिमालय की गोदी में प्राकृतिक शांति के साथ एक मनोरंजन का स्थल बनाती है।

जिभी वॉटरफ़ॉल: Jibhi Waterfall In Hindi

हिमाचल प्रदेश की शांतिपूर्ण गांव जिभी एक छिपे हुए रत्न जिभी वॉटरफ़ॉल को गर्वित है। हरियाली और पहाड़ियों को चीरते हुए बिच से बहती हुई इस प्राकृतिक और अद्भुति जीभी वॉटरफॉल एक शांत स्थल है। जलप्रपात की ध्वनि और धुंधली छाया एक मोहक वातावरण बनाती है और यात्रियों को विश्राम के लिए आमंत्रित करती है। घने देवदार जंगलों के बीच बसे इस जलप्रपात तक पहुँचने के लिए एक चित्रसौभाग्यपूर्ण ट्रेक की आवश्यकता होती है, जो की एडवेंचर के दीवाने लोगो के लिए एक सोना के कम नहीं है । जिभी वॉटरफ़ॉल प्राकृतिक प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए एक गुप्त मणि है, जो एक स्वर्ग का टुकड़ा प्रस्तुत करता है। प्राकृतिक सौंदर्य और जल की मोहक सिमफ़ोनी के मिलन से यह जलप्रपात एक अनिवार्य दर्शनीय स्थल बनाता है, जहाँ व्यक्ति सहर के चहल-पहल से दूर प्राकृतिक शांति के साथ फिर से जुड़ सकता है।

Leave a Comment