Manali trip : मनली टूर पैकेज फॉर कपल

मनाली टूर पैकेज – manali tour package for couple 

मनाली ट्रिप के लिए कपल के लिए पैकेज कम से कम  9,500 ( दो व्यक्ति के लिए ) से सुरु हो जाती है आप इसे टूर पर जाने से पहले ही ऑनलाइन के माध्यम से बुक कर सकते है ये ट्रिप 2 रात और 3  दिन का हो सकता है जिसमे रहना , घूमना , गाड़ी और खाना सामिल हो सकता है । आप अपना मनाली टूर पैकेज बुकिंग वेबसाइट से बुक करा सकते है ।  वैसे तो आप मनाली बिना किसी टूर पैकेज के भी  घूम सकते हैं। आप मनाली पहुँचने के बाद अलग-अलग जगहों के लिए शेयर में पैकेज बुक कर ले जो की आपको सस्ती पड़ेगी । 

manali tour package मानली : Manali trip 

मनाली बर्फ से ढकी असमान छूती चोटियाँ , देवदार के ऊँचे पेड़ तथा कल-कल बहती व्यस  नदी यहाँ के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है मनाली । मनाली कुल्लू से लगभग 40 km दूर उत्तर की और एक लुभावनी घटी है । समुद्र तल से 1915 मीटर ऊंचाई पर बसा यह पर्यटन स्थल पर्वतारोही (trakers ) के लिए स्वर्ग है । मनाली के बाज़ार से आप तिब्बती गलीचे , कलात्मक वस्तुओं , गर्म शालें की बेहतरीन चीजें खरीद सकते है । तो इतिहास की बातों को छोड़कर आइये जानते है Manali trip के बारे में ।

अगर आप 2022 के गर्मियों के छुटियों में अपने परिवार या अपने कोई खास के साथ मनाली घूमना चाहते है । और अपने मन में बजट को लेकर कोई डाउट है की कितने लोगो के साथ कितना खर्च आयेगा तो बेसक ये आर्टिकल पढ़िए आपके मन में जितने भी सवाल है सरे सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा साथ ही आप ये भी जानेंगे की कहाँ घूमें ,क्या खाएं, कहाँ ठहरे और कैसे जाएँ ?     

मनाली कैसे जाएँ ? -How To Reach Manali 

मनाली पहुचने के 5 तरीके – 

  • Flightमनाली का जो सबसे nearest एअरपोर्ट है  कुल्लू -मनाली , जो Bhuntur में स्तिथ है वहां से कुल्लू का दुरी 10 km और मनाली का दुरी 50 km लेकिन बहुत expensive हो जाता है flight से मनाली पहुचना । 
  • Railway- nearest रेलवे स्टेशन है चंडीगढ़ , पठानकोट और कालका ।  चंडीगढ़ से मनाली कि दुरी 291 km , पठानकोट से 298 km वही कालका से मनाली की दुरी 282 km है अगर आप ट्रेन से आने के इच्छुक है तो देश के किसी भी कोने से इन तीनो में से किसी भी  city में पहुच सकते है वहां से आपको बस की सुविधा मिल जायेंगे ।
  • By Road (bike ,car ,taxi ) – आप मनाली by road भी पहुच सकते है लेकिन इसका खर्चा कुछ ज्यादा हो सकता है as compare to ट्रेन  क्योंकि मानली में एन्ट्री करने से पहले इसके लिए आपको ग्रीन टैक्स देना होगा। अगर आप बाइक लेकर आते है तो 100 रू देने होंगे ,कार लेकर आते है तो 200 रू (for 5 siter ) 300 (for 6 siter ) और अगर बस लेकर आते है 500 देने होंगे । 
  • Trip by travel agency –आप अपने ट्रिप को कोई ट्रेवल एजेंट के द्वारा बुक करा लें ये भी एक तरीका है मनाली पहुचने का । 
  • Bus –पांचवा  और सबसे best तरीका है बस । बस में आपको option मिल जातें है की valvo से चलें जाएँ semi – volvo ले लें या फिर ordanary बस जिससे आप चाहे अपने  सुविधा अनुसार मनाली पहुच सकते है ।  आप बस ऑनलाइन भी बुक करा सकते है  www.hrtchp.com

 

मनाली में कहाँ ठहरें ?- manali hotel package  

मनाली पहुचने के बाद सबसे पहले दिमाग में आता है होटल । होटल बुक करने के भी तीन अलग -अलग तरीके है –

  • Online – होटल आप ऑनलाइन भी बुकिंग करा सकते है आप किसी भी भरोसेमंद प्लेटफार्म से अपना होटल बुक करा सकते है आपको मनाली में होटल 1000रू  का starting price से देखने को मिल जायेगा ।
  • Travel agent – अगर आप अपने ट्रिप को कोई ट्रेवल एजेंट के द्वारा बुक कराये है तो वो आपको अपने होटल में stay कराएँगे। On the spot होटल आप मनाली पहुचने के बाद भी बुक कर सकते है  लेकिन इसे आपका समय भी बर्बाद हो सकता है इसलिए अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते है तो फिर इससे आपका समय भी काफी बच जाती है । (Note:hotel location Mall Road)

places to visit in Manali Local sightseeing –

  • हिडिम्बा देवी का मंदिर 
  • डूंगरी वन विहार 
  • क्लब हाउस 
  • वशिष्ट मंदिर
  • मनु मंदिर  

                                                      अगर आप इन सारे  local sightseeing करना कहते है तो आप वह के टैक्सी जो की 1200 में आपको इन सारे जगहों पर घुमा देंगे लेकिन अगर आप चाहे तो local sightseeing पैदल भी कर सकते है क्योंकि ये सभी sights mall road से 5-6  km के दायरे में आता है इससे आप अपना 1200 पैसा भी बचा लेंगे ।         

 मनाली टूरिस्ट प्लेस – Manali tourist places

रोहतांग पास – मनाली से लगभग 51 km की दुरी पर केलोंग – मनाली राजमार्ग पर स्तिथ यह स्थान  बर्फीले पहाड़ो को देखने का उपयुक्त जगह है समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 3,980 मीटर है । रोहतांग पास में आप सिर्फ बर्फ का मज़ा ले सकते है । इसके अलावा रोहतांग पास जाने के लिए आपको permit भी बनवाना पड़ेगा ( from SDM  office ) और अगर आप टैक्सी बुक करते है रोहतांग पास जाने के लिए तो वे आपको 2500 रू चार्ज करेंगे । 

सोलंग घाटी – सोलंग वेल्ली की दुरी मनाली से 14 km है बहुत अच्छा रोड बना हुआ है आप बाइक से भी जा सकते है या अपनी कार लेकर अये है किसी से भी जा सकते हैं वहां पर कोई पार्किंग शुल्क आपके गाड़ी का नहीं लगेंगे । अगर आप snow fall के season में आते हो तो  बहुत सरे adventure activity भी सोलंग घाटी में होती है जैसे स्कींग – 2000 रू per / couple + guide +dress और अगर आप snow dress केवल लेना चाहते है तो आपको 250 रु देने होंगे आप बर्फ में enjoy कर सकते है इसके अलावा आप paragliding करना चाहते  है तो 1600( short height ) 3200 रू  (for  long ) , Roapway – 650 for round trip .

   मनाली जाने का सही समय क्या है ? – Best time to visit Manali

देखिये मनाली एक ऐसा सहर है जहाँ पर पुरे साल भीड़ लगी रहती है peak time की बात करू तो सबसे ज्यादा snow fall के समय टूरिस्ट यहाँ पर आते है जो की है November – February   ( लेकिन costly भी है यह समय )  तक snow avlaible होते है तभी टूरिस्ट सबसे ज्यादा यहाँ पर दीखते है  । 

कितना खर्च लगेगा ? – manali budget tour package  

मेरे हिसाब से अगर बजट (कुल खर्च ) की बात की जाए तो  लगभग 6500 से  7000 रू  में  एक couple घूम सकते है ध्यान दें मै ये दिल्ली से बता रहा हूँ अगर आप कही और से जाते है तो price थोड़ा + – हो सकता है । 

और अगर package की बात की जाए तो सबसे सस्ता 3 d /4 n  12,000 रू for couple . 

मै आशा करता हूँ की Manali trip से related सभी जानकारी आपको मिल गई होगी और अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे comment बॉक्स में comment कर सकते है नहीं तो आप contact us में जाके हमें direct contact भी कर सकते है। 

इसे भी पढ़े :- गुलमर्ग ट्रिप की जानकारी

Leave a Comment