चारधाम दर्शन: दोस्तों अगर आप भी ट्रेवलिंग के दीवाने है , तो आपके दिमाग में कभी-न-कभी चारधाम यात्रा यानि केदारनाथ ,बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री का यात्रा करने का ख्याल तो आया ही होगा, और अगर मै आपसे कहूँ की उत्तराखंड में एक ऐसा पहाड़ है जहाँ से आप एक ही स्थान पर खड़े होकर चारों के चारों धामों का दर्शन एक ही बार में कर सकते हो । तो चलिए जानते है इस लेख में ये जगह कोन सी है और किस लोकेशन पर पड़ता है।
चारधाम दर्शन
तो इस सफ़र का सुरुआत होता है उत्तराखंड के एक छोटे से हिल स्टेशन धनोल्टी से यहाँ से आपको लगभग 8 से 10 किलोमीटर सफ़र करने के बाद आपको दिखेगा 2700 से 2800 फुट ऊँचा सुर्कुर्ट पर्वत जहाँ जाने के 2 रास्ते है । पहला है पैदल ट्रेक कर के और दूसरा है रोपवे यानि ट्राली के जरिये । और जब आप इस पर्वत के सिखर पर पाहुचोगे तो आपको मिलेगा 51 शक्तिपीठ में से एक माँ सुरकंडा देवी का मंदिर । इस मंदिर की एक बड़ी खास बात है यहाँ के प्रशाद जो की प्रशाद के रूप में रोसेली या भिर्मी यानि टैक्सअस बक्काटा नाम के एक पेड़ की पतियाँ दी जाती है । इन पतियों का इस्तेमाल अस्थमा जैसे बिमारियों का इलाज करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है ।
अन्य पढ़े :- जाने चारधाम यात्रा का सही क्रम क्या है ।
2700 से 2800 फुट की ऊंचाई में होने की वजह से इस मंदिर के आस-पास कोहरा ही कोहरा देखने को मिलता है लेकिन सर्दियों के समय यहाँ पर खूब बर्फ भी पड़ता है और अगर इस समय आपको यहाँ जाने का मौका मिले तो, खुशनुमा मौसम के साथ आप यहाँ से चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के हिमसिखर यानि पहाड़ियों के बड़े साफ़ और शानदार दर्शन कर सकते हो ।
सुरकंडा देवी मंदिर कैसे पहुंचे ।
सुरकंडा देवी मंदिर पहुँचने का सबसे आसान तरीका अगर आप रेलवे द्वरा आ रहे है तो आपको सबसे पहले अपने शहर से देहरादून पहुंचना होगा जो की सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है । यहाँ से आप उत्तरकाशी तक बस या टैक्सी द्वारा पहुँच सकते है । उत्तरकाशी से सुरकंडा देवी का मंदिर लगभग 92 किलोमीटर दूर है ।