4 Underrated Hill Station: नजारा देख भूल जाओगे नैनीताल ।

Underrated Hill Station: भारत में कई सारे एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन के बारे में आप सभी ने तो कही न कही सुना होगा या फिर घुमने के लिए भी गये ही होंगे । लेकिन इस विक्केंड में घुमने के लिए मै ऐसे चार हिल स्टेशन के बारे में आपको बताऊंगा जो की दुनिया के एकदम अनोखे लगते है । हालाँकि नैनीताल आजकल लोगो के लिए बोर और कॉमन हो चूका है अब लोग कुछ नया देखना चाहते है और नया नया जगह का तलाश करते रहते है । ऐसे जगह पर घुमने के लिए जाना चाहते है जहाँ उन्हें शहर के हलचल से बिलकुल दूर शांत का अनुभव हो । तो आज आप इस लेख में जानोगे भारत के 4 underrated hill station के बारे में जिसके बारे में लोग जानते तो है लेकिन रोज की ज़िन्दगी की परेशानी की वजह से जा नहीं पते है ।

भारत के 4 अंडररेटेड हिल स्टेशन : 4 Underrated Hill Station In Hindi

1. मनाली हिल स्टेशन

manali
Manali

मनाली जो की सबसे ऊँचे और बेहद खुबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्तिथ यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 2000 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है । व्यास नदी के किनारे बसा कुल्लू घाटी का शानदार नजारा प्रस्तुत करता है यह हिल स्टेशन । यहाँ पर आप साल के किसी भी मौसम में घुमने के लिए जा सकते हो क्योंकि यहाँ का मौसम पुरे साल खुशनुमा और सुहावना रहता है ।

2 . दार्जीलिंग हिल स्टेशन

darjeeling
Darjeeling

दार्जीलिंग जिसे छोटा स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है । अपने शानदार और खुबसूरत नजारों से भारत ही नहीं बल्कि विदेश के लोगो को भी अपनी और आकर्षित करता है । समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊंचाई पर बसा दार्जीलिंग हिल स्टेशन में घुमने के जगह में से कई जगहों से कंचनजंगा पर्वतमाला का सुंदर नजारा देखा जा सकता है । यहाँ का टॉय ट्रेन का सवारी वाकई आपका मन मोह लेगी । यहाँ का मौसम भी साल भर सुहावना होता है तो यहाँ भी किसी भी मौसम में जाया जा सकता है ।

3. मस्सूरी हिल स्टेशन

Underrated Hill Station
Massoorie

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाला मस्सूरी उत्तराखंड राज्य का एक पर्वतीय नगर है । देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर दूर हिमालय श्रृखला के तलहटी के गढ़वाल में स्त्तिथ मस्सूरी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहाँ पर लोग बार- बार जाना चाहते है । घुमने फिरने और अपने दुन घाटी का नजारा के लिए प्रसिद्ध इस जगह पर साल में कभी भी घुमा जा सकता है । मस्सूरी वीकेंड में घुमने के लिए क उत्तम हिल स्टेशन है ।

4 ऊटी हिल स्टेशन

ooty
Ooty

भारत के तमिल नाडू राज्य के निलगिरी जिले में स्तिथ यह हिल स्टेशन बेहद मनमोहक है । भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों में सामिल ऊटी हिल स्टेशन निलगिरी पर्वत का शानदार नजारा प्रस्तुत करता है । ऊटी नए सादी-सुदा जोड़ो के लिए एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है । यहाँ पर भी किसी भी मौसम में घुमने जाया जा सकता है ।

ऐसे और भी कई सारे हिल स्टेशन है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है लेकिन हमने इस लेख में उन्ही हिल स्टेशनों का जिक्र किया जिसे लोग जानते तो है लेकिन जाने के बारे में बहुत कम लोग ही ससोच पाते है । तो इनमे से सबसे पहले कोन सा जगह आप घुमने के जाने वाले है हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताइयेगा और अगर आप पहले ही इस जगह पर घूम चुके है फिर भी कमेन्ट बॉक्स में उस जगह का नाम जरुर लिख सकते है ।

2 thoughts on “4 Underrated Hill Station: नजारा देख भूल जाओगे नैनीताल ।”

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers

    Reply

Leave a Comment