World Tourism Day 2023: बीत गई तो क्या हुआ अक्टूबर की हसीन वादियों में करें भारत के इन 10 अनदेखे स्थानों का दौरा

World Tourism Day 2023: पर्यटक के छेत्र से जुड़े लोगों और आप सभी को तो ये पता ही होगा की World Tourism Day 2023 27 सितम्बर को सऊदी अरब के मेजबानी में मनाया गया और प्रतिवर्ष इसी तारीख को World Tourism Day दुनिया के किसी एक देश की मेजबानी में सेलीब्रेट किया जाता है । लेकिन बीत गई तो क्या हुआ आप अक्टूबर की इन हसीन वादियों में करें भारत के इन 10 अनदेखे स्थानों का दौरा नजारा देख वाकई मन झूम उठेगा मन।

प्रतिवर्ष दुनियाभर में वर्ल्ड टूरिज्म डे मानाने का सबसे बड़ा प्रेरणा दुनियाभर में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देना है । जिससे दुनिया के कई छोटे-बड़े पर्यटक स्थल के बारे लोगों को पता चले और वो जगह पर्यटक के चेत्र में आगे बढ़े। किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटक छेत्र का बहुत बड़ा योगदान होता है । हमारे भारत में सितम्बर और अक्टूबर का महिना काफी सुहावना होता है और घुमने के सौकीन लोग इस समय कई नए-नए जगहों का तलाश करते रहते है। तो आइये जानते है इस लेख में हमारे भारत के 10 अनदेखे पर्यटक स्थलों के बारे में जिसकी खूबसूरती अक्टूबर में वाकई देखने लायक है ।

गुरेज़ घाटी, कश्मीर

World Tourism Day 2023

समुद्र तल से लगभग 8000 फुट की ऊंचाई पर स्तिथ यह घाटी अपनी नीली झीलों, हरी-भरी घास के मैदानों और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए प्रसिद्ध है। राजधानी श्रीनगर से लगभग 123 किलोमीटर की दुरी पर है यह घाटी , यहाँ की खूबसूरती को और भी सुंदर बनती है यहाँ की बहती हुई किशनगंगा नदी जो की आगे बहकर पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद के झेलम नदी में मिलती है । अक्टूबर का महिना गुरेज घाटी घुमने के लिए सबसे उपयुक्त होता है, क्योकि सर्दियों में यह घाटी पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है और आने जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है ।

कनाताल, उत्तराखंड

World Tourism Day 2023

उत्तराखंड राज्य के एक छोटे से टिहरी गढ़वाल जिलें में स्तिथ कनाताल एक खुबसूरत गाँव है । यहाँ प्रसिद्ध माँ सुरकंडा देवी मंदिर स्तिथ है । जम्बा से लगभग 12 किलोमीटर दूर यह गाँव अपनी शांत और सुखद वातावरण से लबालब, हिमालय की चोटियों और देवदार के जंगलों के मनोरम दृश्य दर्शाती है । आपके लिए अक्टूबर के महीनों में कनाताल ट्रिप का प्लान करना एक उचित चुनाव हो सकता है ।

फुग्ताल मठ, जम्मू और कश्मीर

World Tourism Day 2023

लद्दाख में स्तिथ एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जांस्कर में सुदुर लुंगनाक घाटी में स्तिथ है फुग्ताल मठ । दुनिया का सबसे ऊँचा मठ में से एक यह मठ समुद्र तल से लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है । माना जाता है 2,550 वर्ष पहले कई संतों, विद्वानों और भिक्षुकों ने इस मठ का दौरा किया था । यह मठ निम्मू-पदुम-दारचा रोड पर पदुम से लगभग 52 दक्षिण-पूर्व दिशा में स्तिथ है । अक्टूबर के महीनों में फुग्ताल मठ घुमने का सबसे अच्छा समय है , शांत वातावान में इस समय आप यहाँ की हसीन वादियों में खुद को और भी नजदीकी से जन पावोगे ।

चोपता, उत्तराखंड

चोपता, उत्तराखंड

समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह खुबसूरत पर्यटक स्थल उत्तराखंड के चोपता घाटी में स्तिथ है । टेढ़ी-मेढ़ी नदियों से घिरा यह घाटी हिमालय की चोटियों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता एक छोटा सा गाँव है। ट्रेकिंग, हाईकिंग लवर और प्रकृति प्रेमियों को खूब लुभाता है यह जगह । चोपता अक्टूबर के महीनों में घुमने के लिए एक लोकप्रिय चेत्र है ।

दमरो, अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश

दमरो एक छोटा सा खुबसूरत गाँव है, जो की भारत के खुबसूरत राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्तिथ है। यहाँ की लकड़ी के घरों की खूबसूरती वाकई एक बार देखने लायक है । हरे-भरे पहाड़ी में स्तिथ यह लकड़ी के घर पर्यटकों को मत्रमुग्ध कर देती है । इसके अलवा यहाँ की रहस्यमय झीलों पर्यटकों को हर साल अपनी और आकर्षित करती है । अक्टूबर के महिना में घुमने के लिए यह गाँव एक अद्भुत जगह हो सकती है आपके लिए ।

माव्लिननॉन्ग, मेघालय

माव्लिननॉन्ग, मेघालय

एशिया की सबसे साफ-सुथरी गांवों में से एक इस गाँव में आपको साफ-सुथरी सड़कें, चारो तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे और प्रक्रितक झरने मिलेंगे। मेघालय के खासी हिल्स जिले में स्तिथ यह गाँव राजधानी शिलोंग से लगभग 90 किलोमीटर दूर है । भगवन के अपने बगीचे के रूप में जाना-जाने वाला इस छोटे से गाँव को, 2003 में डिस्कवरी इंडिया के तहत, एशिया का सबसे साफ-सुथरा गाँव घोषित किया गया था जो की इसके पर्यटन के छेत्र में बढ़ावा देने में इसके लिए एक प्लस पॉइंट था। अक्टूबर के महीनों में घुमने के लिए यह गाँव एक बेस्ट जगह है ।

संदकफू, दार्जिलिंग

संदकफू, दार्जिलिंग

पक्षिम बंगाल में स्तिथ यह भारत की सबसे ऊँची चोटी है जो की दार्जीलिंग में स्तिथ है । यह जगह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा का मनोरम दृश्य दर्शाता है। इसके अलावा आप यहाँ से दुनिया की सबस यूंची चोटी एवरेस्ट को भी निहार सक्कते है । यहाँ पर हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ते जा रही है । इसी को देखते हुए यहाँ पर बसे छोटे से गाँव में सैलानियों के लिए होस्टल की भी सुविधा उपलभ्द कराइ गई ।

जवाई, राजस्थान

जवाई, राजस्थान

राजस्थान के पली जिला में स्तिथ यह एक छोटा सा गाँव है । यह गाँव अपने मोर अभयारण्य के लिए प्रशिध है । जवाई नदी के किनारे बसे इस गाँव में खुले आम मोर देखने का एक अलग ही मजा है । जवाई अब राजस्थान का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला जगहों में से एक है और अक्टूबर में महिना में यहाँ की खूबसूरती देखने में वाकई अद्भुत लगती है ।

अमडुबी, झारखंड

अमडुबी, झारखंड

अमडुबी झारखंड राज्य के जमशेदपुर नगर से लगभग 65 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । चित्रकला छेत्र का अद्भुत दुवाओं से लबालब इस गाँव में आप अद्भुत पैटकर आर्ट को देख सकते है । इसके अलावा यह गाँव अपने वन्यजीव अभयारण्य के लिए प्रसिद्ध है। आप यहाँ हाथियों, बाघों और अन्य वन्यजीवों को देख सकते है ।

मोहम्मदपुर उमरी, उत्तर प्रदेश

मोहम्मदपुर उमरी, उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के पास बमरौली वायु सेना बेस कैंप के करीब एक छोटा सा गाँव है । यहाँ पर आप मिट्टी के बर्तनों को एक अलग ढंग से बनाते हुए देख सकते है । यह गाँव स्पेशल अपने मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है ।

किला रायपुर, पंजाब

पंजाब

किला रायपुर जो की भारतीय राज्य पंजाब में स्तिथ है । भारत के सबसे खूबसूरत किलों में से एक है यह किला । इस किला को 15वीं शताब्दी में बनाया गया था। अगर आप इतिहास से जुड़ी चीजों में रूचि रखते है तो यह जगह आपके लिए बिलकुल बेस्ट जगह है, और अक्टूबर में घुमने के लिए सबसे उपयुक्त भी ।

 

3 thoughts on “World Tourism Day 2023: बीत गई तो क्या हुआ अक्टूबर की हसीन वादियों में करें भारत के इन 10 अनदेखे स्थानों का दौरा”

  1. Hi Neat post Theres an issue together with your web site in internet explorer may test this IE still is the marketplace chief and a good component of people will pass over your fantastic writing due to this problem

    Reply
  2. Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post

    Reply
  3. I’ve become a regular on this brilliant website, they provide wonderful content for users. The site owner works hard to inform the community. I’m a big fan and hope they continue their great service!

    Reply

Leave a Comment