हमारा भारत एक धार्मिक देश है और पुरे भारत अत्यधिक धार्मिक और मान्यता वाले मंदिरों से भरा पड़ा है । यहाँ पर कुछ ऐसे भी मंदिर मौजूद है जहाँ पर पुरुषों का जाना वर्जित है ।
इस लिस्ट में एक मंदिर तो ऐसा भी है जिसका नाम “गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में भी दर्ज है । इन मंदिरों में महिलावों को कम से कम एक बार तो जरुर जाना चाहिए । तो चलिए जानते इन मंदिरों को , इन मंदिरों तक कैसे पहुंचे ।
1 . कामाख्या मंदिर :- कामाख्या मंदिर असम के कामाख्या शहर में स्तिथ है । असम की राजधानी के समीप और गुवाहाटी से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ इस मंदिर का एक अलग ही मान्यता है । इस मंदिर में देवी सती की योनी की पूजा किया जाता है, और ये आस्था है की श्रृष्टि की उत्पति यही से हुआ है ।
यहाँ जाने के लिए आपके पास ट्रेन, फ्लाइट और बस तीनो का ही सुविधा है आप अपने बजट के अनुसार अपनी यात्रा के लिए उचित विकल्प का चुनाव कर सकते है । अगर आप ट्रेन द्वारा कामाख्या जाने की सोच रहे है तो मै बता दूँ , कामाख्या में रेलवे स्टेशन मौजूद है , और अगर आप फ्लाइट द्वारा यहाँ तक जाना चाहते है तो आप अपने शहर से कामाख्या के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा सिल्लिगुड़ी तक पहुँच सकते है ।
2. भगवन ब्रह्मा मंदिर :- यह मंदिर राजस्थान के पुष्कर में स्तिथ है । हिन्दू धर्म में अत्यंत धार्मिक यह मंदिर पवित्र पुष्कर झील के सामने स्तिथ है । यह मंदिर भारत का एकलौता भगवन ब्रह्मा जी का मंदिर है । भगवान ब्रह्मा को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 14 वीं सताब्दी में किया गया था , और माना ये जाता है की ये मंदिर 2000 साल पुराना है ।
यहाँ पर जाने के लिए सड़क यात्रा, रेल यात्रा और हवाई यात्रा तीनो का ही सुविधा उपलब्ध है। अगर आप यहाँ तक रेल द्वारा जाते है तो यहाँ का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन अजमेर की है जो की पुष्कर से लगभग 15 किलोमीटर दूर है । यहाँ तक फ्लाइट द्वारा भी पहुंचा जा सकता है यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर में स्तिथ है जो अजमेर से लगभग 142 किलोमीटर दूर है । सड़क मार्ग की बात की जाये तो मै आपको बता दूँ की राजस्थान की और जाने वाली सभी मुख्य मार्ग और राष्ट्रिय राजमार्ग द्वारा आप पुष्कर तक पहुँच सकते है ।
अट्टूकाल देवी मंदिर :- यह मंदिर केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के अट्टूकाल छेत्र में स्तिथ है । इस मंदिर में केवल महिलावों को ही प्रवेश करने दिया जाता है । इस मंदिर का नाम गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है । यह मंदिर भद्रकाली देवी को समर्पित है ।
यहाँ पहुँचने के लिए सबसे पहले आपको तिरुवनंतपुरम आना होगा इसके बाद यहाँ से आपको आसानी से कार या टैक्सी मिल जाएगी फिर आप अट्टूकाल देवी मंदिर पहुँच सकते है ।
इसके अलावा पुरे भारत में दो और मंदिर है जहाँ पर पुरुषों का एंट्री वर्जित है जिसका जिक्र मै इस लेख में नहीं कर रहा हूँ अगर आपको पता है तो आप निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते है :-
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post
Wow wonderful blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is great as well as the content