Matheran In Hindi: “माथेरान” जिन लोगों को प्राकृतिक से बेहद प्रेम है उनके लिए वीकेंड में सुकून और शांति का पल बिताने के लिए एक उपयुक्त जगह है । बड़े-बड़े हिल स्टेशनों पर लोगों की भीड़ के वजह से जो लोग शांति और सुकून का पल बिताना चाहते है वे नहीं जा पते है और अपना वीकेंड सही से एन्जॉय नहीं कर पाते है । लेकिन हमारे भारत के महाराष्ट्र में स्तिथ माथेरान उन्ही लोगों के लिए है जो लोग शोर-शराबों से दूर कुछ पल सुकून का बिताना चाहते है , तो चलिए जानते है माथेरान हिल स्टेशन के बारे में, माथेरान कैसे पहुचें, माथेरान में घुमने की जगह और माथेरान घुमने का सही समय ।
“माथेरान” जिसका अर्थ है माथे (पर्वतों में ) पर स्तिथ अरन्य । इस जगह को देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है । प्रसिद्ध मुंबई शहर से लगभग 87 किलोमीटर दूर इस छोटे से हिल स्टेशन को लोग अपने अनोखे हरियाली और मंत्रमुग्ध कर देने वाली वादियों की वजह से ज्यादा पसंद करते है ।
माथेरान में घुमने की जगह: Matheran places to visit In Hindi
प्रबलगढ़ किला: Prabalgad Fort In Hindi :- प्रबलगढ़ किला, जिसे प्रबल किला भी कहा जाता है, रायगढ़ जिले में स्थित एक ऐतिहासिक पहाड़ी किला है। यह समुद्र तल से 2,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और आसपास के परिदृश्य के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। किला एक लोकप्रिय ट्रैकिंग साईट है और एडवेंचर को पसंद करने वाले लोगों और इतिहास प्रेमियों को बेहद लुभाती है ।
अन्य पढ़ें :- नुब्रा वैली लद्दाख की पूरी जानकारी यहाँ से जाने ।
लुइसा पॉइंट: Luisa Point In Hindi :- “लुइसा पॉइंट” यह पॉइंट एक सुरम्य हिल स्टेशन माथेरान का एक और लोकप्रिय पर्यटक स्थल में से एक है। यह पॉइंट आसपास की पहाड़ियों, घाटियों और जंगलों के मनमोहक और मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है।
अंबरनाथ मंदिर: Ambarnath Temple In Hindi:- अंबरनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है, जो भारत के महाराष्ट्र में मुंबई के पास अंबरनाथ में स्थित है। माथेरान से लगभग 37 किलोमीटर दूर यह मंदिर 11वीं शताब्दी की एक प्राचीन संरचना है और अपनी उत्कृष्ट वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है ।
चार्लोट झील: Charlotte Lake In Hindi :- “चार्लोट झील” माथेरान का प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यह एक शांत और सुरम्य झील है जो हरे-भरे हरियाली और प्राकृतिक परिदृश्य से घिरी हुई है।
माथेरान कैसे पहुंचे: How To Reach Matheran In Hindi
माथेरान का नजदीकी रेलवे स्टेशन नेरल रेलवे स्टेशन है, जो की यहाँ से लगभग 9 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । इसके अलावा आप पहले ठाणे तक भी पहुँच सकते है, ठाणे से माथेरान की दुरी लगभग 69 किलोमीटर है । इसके अलावा आप यहाँ फ्लाइट द्वारा भी पहुँच सकते है , यहाँ से नजदीकी एअरपोर्ट पुणे या मुंबई है ।
माथेरान घुमने का सही समय : Best Time To Visit Matheran
माथेरान घुमने का सही समय मार्च से सितंबर तक का है क्योंकि यहाँ पर गर्मी और मानसून दोनों ही मौसम में आप घूम सकते है । इस समय यहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है । खास कर के मानसून का मौसम में यहाँ पर जाना सबसे सही होता है ।
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas