north sikkim tour package। 6 दिन 5 रात नार्थ सिक्किम और ईस्ट सिक्किम

north sikkim tour package6 दिन और 5 रात उत्तरी सिक्किम और पूर्वी सिक्किम टूर प्लान । 6 Days and 5 Nights North Sikkim and East Sikkim Tour Package

north sikkim tour package सिक्किम ट्रिप का सबसे फेमस टूर पैकेज में से एक है नार्थ सिक्किम टूर पैकेज और दूसरा है ईस्ट सिक्किम टूर पैकेज । इस आर्टिकल में हम आपको नार्थ सिक्किम और ईस्ट सिक्किम के 6 दिन और 5 रात टूर पैकेज की जानकारी दी है , पहला दिन से लेकर छटवा दिन तक कैसे पहुचना है , कहाँ रुकना है , कहाँ से टूर पैकेज लेना है और इस ट्रिप का कुल खर्चा कितना आयेगा इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से बताया है । तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े , और अपने नार्थ सिक्किम और ईस्ट सिक्किम की ट्रिप को सफल बनायें । north sikkim tour package

 

पहला दिन  : Reach gangtok ( how to reach gangtok )

गंगटोक पहुचने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन है :-

1 . ऑप्शन नंबर 1 जो की सबसे सस्ती है वो है ट्रेन गंगटोक पहुचने के लिए सबसे पहले आपको सिल्लीगुड़ी या फिर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन तक आना होना ये दोनों स्टेशन पहुचने के लिए सभी छोटे – बड़े रेलवे स्टेशन से डायरेक्ट ट्रेन मिल जायेगा । अगर आप न्यू जलपाईगुड़ी तक आते है तो फिर स्टेशन के बाहर आपको गंगटोक के लिए शेयर कैब मिल जायेगा जिसका कॉस्ट लगभग 400 से 500 तक लगेंगे और अगर आप सिल्लीगुड़ी तक आते है तो फिर आपको सिल्लिगुड़ी बस स्टैंड से कई सारे शेयर टैक्सी और शेयर बस गंगटोक तक के लिए मिल जायेगा । शेयर टैक्सी कॉस्ट है 300 p /p  और शेयर बस कॉस्ट है 150 p /p  नॉन AC और 250 p /p  AC के लिए ।

2 . ऑप्शन नंबर 2 जो की कॉस्टली है फ्लाइट यहाँ पर आपको 2 एअरपोर्ट का ऑप्शन मिलता है पहला है बागडोगरा एअरपोर्ट और दूसरा है पाक्योंग एअरपोर्ट । अगर आप बागडोगरा एअरपोर्ट आते है तो फिर वहां से सिल्लिगुड़ी बस स्टैंड आना होगा और अगर पाक्योंग एअरपोर्ट आते है तो फिर यहाँ से गंगटोक की दुरी मात्र 10 किलोमीटर है एअरपोर्ट से आपको कैब मिल जायेगा ।

अब गंगटोक पहुचने के बाद सबसे पहले आप अपने रहने के लिए हॉटल या होस्टल ले लें लेकिन कोसिस करें mg मार्ग के आस पास होटल या होस्टल लेने का क्योंकि यहाँ पर आपको छोटे – बड़े जरूरतों की सारी चीजें मिल जाएगी । होटल लेने के बाद आप टैक्सी लेकर लोकल साइड सीन कर सकते है जिसका कॉस्ट 1200 के करीब लगेगा । ऐसे ख़तम होगा आपका पहला दिन ।  north sikkim tour package

दूसरा दिन : नार्थ सिक्किम 3 दिन 2 रात । North sikkim 3 days 2 nights

नार्थ सिक्किम के लिए mg मार्ग से ही कोई टूरिज्म से बात कर के टूर पैकेज बुक करा ले , ये ट्रिप शेयर कैब द्वारा अपने से भी किया जा सकता है लेकिन इस ट्रिप में कई सारे परमिट्स की जरुरत होती है जो की टूरिज्म वाले आपके लिए आसानी से बनवा देंगे । इस टूर पैकेज की कीमत लगता है 3000 p /p जिसमे ट्रेवल , होटल और खाना का सुविधा होता है । लाछेन, लाछुंग , गुरुदोंगमार्ग लेक, युमथांग वैल्ली , कालापथर और जीरो पॉइंट इन सभी जगहों का ट्रिप इस पैकेज में कराया जाता है । साथ में आप अपना ईस्ट सिक्किम के लिए भी टूर पैकेज बुक करा ले जो की 1 दिन का होता  है  जिसका कीमत मात्र 1000 p/p लगता है , जिसमे आपको बाबा हरबजन सिंह मंदिर , छंगु लेक और नाथुला पास का ट्रिप कराते है । एक महत्वपूर्ण बात याद जरुर रखे सोमवार और मंगलवार ये दो दिन नाथुला पास बंद रहता है तो आप अपने अनुसार प्लान बना लें । आप ये सब अपने पहले दिन में ही करा लें क्योंकि दूसरा दिन आपको नार्थ सिक्किम के लिए सुबह 6 बजे निकलना होगा । यहाँ से निकलते समय आप अपना सामान भी अपने साथ ले के जा सकते है क्योंकि इस ट्रिप में आप 3 दिन और 2 रात उधर ही रहने वाले हो अगर वापिस आने के बाद गंगटोक के वही होटल में नहीं रुकना है तब । आपका ट्रिप स्टार्ट होता है  बाजरा टैक्सी स्टैंड से, इस दिन आप देखेंगे सेवेन सिस्टर वाटर फॉल , नागा फॉल फिर पहुचेंगे लाछेन । रात में लाछेन में ही रुकना है इस तरह से ख़तम होता है आपका दूसरा दिन । north sikkim tour package

तीसरा दिन : लाछेन से गुरुदोंगमार्ग । lachhen to gurudongmarg lake

तीसरा दिन सुबह के 5 बजे आप निकल जायेंगे लाछेन से गुरुदोंगमार्ग के लिए इसके अलावा आप इस दिन कालापथर भी घूमेंगे । लाछेन 8500 फुट की ऊंचाई पर है और  गुरुदोंगमार्ग की ऊंचाई है 17,800 फुट तो इस दिन आप अपने साथ मेडिकल हेल्थ प्रीकावसन जरुर रखे । फिर कालापथर घूमते हुए आप वापिस चले आएंगे लाछेन फिर इसी दिन आप लाछेन से निकल जायेंगे लाछुंग और आप लाछुंग में ही रुकने वाले है । तो ऐसे ख़तम होता है आपका तीसरा दिन । north sikkim tour package

चौथा दिन : लाछुंग से युमथांग वैली  । lachhung to yumthang valley

युमथांग वैली के लिए निकलने से पहले आप अपने लिए जैकेट्स और बूट्स ले लें क्योंकि वहां पर आपको ढेर सारा स्नो देखने को मिलेगा नहीं तो फिर आप जैकेट्स और बूट्स युमथांग वैली पहुचने के बाद भी ले सकते है बस पैसा थोड़ा ज्यादा देना होगा वहां पर। युमथांग वैली में आपको स्नो फॉल भी देखने को मिल जायेगा, यहाँ से फिर आप ज़ीरो पॉइंट के लिए निकल जायेंगे । ज़ीरो पॉइंट एक ऐसा जगह है जहाँ पर आपको पुरे साल बर्फ देखने को मिलेगा । ज़ीरो पॉइंट 15000 फुट की ऊंचाई पर है और आप यहाँ पर साल के किसी भी सीजन में यहाँ पर घूम सकते है । ज़ीरो पॉइंट घुमने के बाद आप वापिस गंगटोक आ जायेंगे इस दिन यहाँ पर आप सेम होटल में रुक सकते है । इस तरह से ख़तम होता है आपका चौथा दिन और नार्थ सिक्किम टूर पैकेज । north sikkim tour package

इसे भी पढ़े :- सिक्किम टूरिज्म की जानकारी 

पाचवां दिन : ईस्ट सिक्किम ट्रिप । East Sikkim Tour Package

इस ट्रिप में आप बाबा मंदिर , छंगु लेक और नाथुला पास घूमेंगे । आपको इस ट्रिप के लिए भी बाजरा टैक्सी स्टैंड से टैक्सी मिलेगा जो की आपका ईस्ट सिक्किम टूर पैकेज में सामिल रहेगा । पूरा दिन घुमने के बाद आप शाम में वापिस गंगटोक आ जायेंगे और आपको इस दिन गंगटोक में ही रुकना होगा क्योंकि इस ट्रिप से लौटते रात हो जाती है । आप अगले दिन के लिए वापिस अपने घर जाने के लिए ट्रेन या फ्लाइट बुक कर लें । north sikkim tour package

छठा दिन : गंगटोक से नामची चार धाम । gangtok to namchi char dham

इस ट्रिप में आप अपने से शेयर टैक्सी के नामची चार धाम ट्रिप कर सकते है इस ट्रिप में दिनभर घुमने के बाद आपको टैक्सी वाला रेलवे स्टेशन या फिर एअरपोर्ट जहाँ से आपको वापिस जाना है वहां तक छोड़ देगा फिर आप अपने घर के लिए निकल जायेंगे । छठा दिन आपका पुरे दिन ट्रेवल करते हुए बीतने वाला है । इस ट्रिप में आपको दो जगह घुमाया जायेगा चार धाम और टीमी टी गार्डन जिसका कीमत लगभग 1000 p / p लगेगा । इस तरह ख़तम होगा आपका नार्थ सिक्किम और ईस्ट सिक्किम के 6 दिन और 5 रात का टूर पैकेज । north sikkim tour package

महत्वपूर्ण बातें :- इस ट्रिप में ध्यान देने वाली बातें

  1. डॉक्यूमेंट :- वोटर कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस और 8 पासपोर्ट साइज़ फोटो ( आधार कार्ड नहीं चलेगा ) परमिट्स के लिए ।
  2. खाना और पानी :- आप जब ऊँचे जगहों पर घूमेंगे तब बहुत ज्यादा भूक का अहसास होगा तो अपने साथ कुछ पैकेट वाला खाना और पानी जरुर रखे ।
  3. दवाई :- जरुरी दवाई और अपने साथ कपूर जरुर रख लें क्योंकि ऊंचाई में आपको सास लेने में दिक्कत आ सकती है । कपूर सूंघने से सास की परेशानी से थोड़ी राहत मिलती है । north sikkim tour package

सिक्किम घुमने का कुल खर्च : sikkim solo trip cost

  • होटल और होस्टल :- 700 * 3 = 2100 /-
  • ट्रांसपोर्ट :- गंगटोक अप & डाउन = 700 /-
  • खाना :- 1500 /-
  • टूर पैकेज :- 3000 + 1000 +1000 = 5000 /-
  • लोकल साइड सीन :- 1200 /-
  • एंट्री फी और एक्स्ट्रा :- 500 /-

कुल खर्च = (2000+700+1500+5000+1200+500)= 11,000 /- ये खर्च एक सोलो ट्रैवलर के लिए है । ग्रुप ट्रैवलर इस ट्रिप को में 9,000 /- भी कर साकता है ।  north sikkim tour package

 

 

Leave a Comment