Auli Trip Budget: भारत का “मिनी स्विट्ज़रलैंड औली” टूर बजट ।

Auli Trip Budget: दोस्तों भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाने वाला “औली” को तो हर एक पर्यटक जनता ही है । उत्तराखंड में स्तिथ यह खुबसूरत हिल स्टेशन पर घुमने और एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लेने दुनिया भर से सैलानियों का आना जाना लगा रहता है । लगभग 2800 फिट की ऊंचाई पर स्तिथ यहाँ की औली झील पर्यटकों को अपनी अनूठी परिदृश्य प्रस्तुत करती है । तो चलिए इस लेख में जानते है भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड औली को कम से कम बजट में कैसे आप घूम सकते है जैसे औली पहुंचने का खर्चा , ठहरने का खर्चा , खाना का खर्चा और एडवेंचर एक्टिविटी का खर्चा ।

औली कैसे पहुंचे और खर्च  ? How To Reach Auli

आप देश के किसी भी कोने में हो आपको हरिद्वाक्र या फिर देहरादून तक जरुर आना पड़ेगा अगर आप हवाई यात्रा कर के औली जाना चाहते है तो औली का नजदीकी एअरपोर्ट देहरादून में स्तिथ है और देहरादून से औली के बिच की दुरी 278 किलोमीटर है, इस समय सरकार का एक ऑफर भी चल रहा जिसमे आप राजधानी दिल्ली से देहरादून तक का सफ़र सिर्फ 1 रूपए के कवर कर सकते है । ये दुरी आपको रोड द्वारा ही तय करनी होगी । दूसरा विकल्प है की आप रेल द्वारा भी औली पहुँच सकते है । नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार में है, और हरिद्वार से औली की दुरी 288 किलोमीटर है , राजधानी दिल्ली से हरिद्वार तक आप रेल द्वारा 300 रूपए में आसानी से पहुँच सकते हो । इसके अलावा आप रोड द्वारा भी औली तक पहुँच सकते है, हरिद्वार से जोशीमठ की दुरी 275 किलोमीटर है इस दुरी को आप बस, कैब या खुद की गाड़ी से तय कर सकते है । अगर आप बस से जाते है तो लगभग इसका किराया 750 से 900 ( सीजन के अनुसार ) रूपए है। ( बस की टाइमिंग हरिद्वार से जोशीमठ : सुबह 5 बजे से सुबह के 9 बजे तक ) । आप जोशीमठ में स्टे कर सकते है फिर जोशीमठ से अगले दिन औली घुमने के लिए जा सकते है । जोशीमठ से औली  की दुरी लगभग 12 किलोमीटर है ।

अन्य पढ़ें : एक ही स्थान पर खड़े होकर चारों के चारों धामों का दर्शन जाने कैसे और कहाँ है ये जगह ।

औली में कहाँ ठहरें और खर्च  ? Best Stay In Auli In Hindi

औली ट्रिप में आप जोशीमठ में स्टे कर सकते है । जोशीमठ में मध्यम क्लास रूम आसानी से 700 से 800 रूपए में मिल जाता है । इसके अलावा जोशीमठ में महंगे से महंगे रेसॉर्ट भी उपलब्ध है । यहाँ पर ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना सबसे सुरक्षित है क्योंकि पिक टाइम में यहाँ पर होटल मिलना थोड़ा मुस्किल हो जाता है । पिक सीजन को छोड़ के आप किसी और सीजन में औली घुमने के लिए जाते है तो फिर आप अपना ठहरने का इन्तिजाम जोशीमठ पहुँच कर भी कर सकते है । यहाँ पर होटल के अलावा लॉज, होस्टल, जोस्टल और होम स्टे भी मौजूद है इसके अलावा आप यहाँ पर कैम्पिंग भी कर सकते हैं , लेकिन हाँ कैम्पिंग करने से पहले लोकल लोगों से सल्लाह जरुर ले लें ।

एडवेंचर एक्टिविटी का खर्च । Adventure Activity In Auli In Hindi

औली को हिल स्टेशन के अलावा , एडवेंचर एक्टीविटी का गढ़ भी कहा जाता है । यहाँ पर आप स्कीइंग, स्नो टीउब राइड, गंडोला राइड और चेयर लिफ्ट जैसे एडवेंचर एक्टीविटी का लुप्त उठा सकते है । अगर आप औली में एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो इसका कॉस्ट कुछ इस प्रकार होगा :-

  •  स्कीइंग – 500 एक घंटे के । 
  • स्नो टीउब राइड – 200 एक व्यक्ति के । 
  • गंडोला राइड – 1000 एक व्यक्ति के । 
  • चेयर लिफ्ट – 500 एक व्यक्ति के ।  

खाना का खर्च: Food In Auli

औली ट्रिप में खाना जोशीमठ में ही खा सकते है , ऊपर औली में खाना मिलना मुस्किल है । जोशीमठ में आप 300 रूपए में एक दिन का खाना आराम से खा सकते है। जोशीमठ में खाने के लिए आपको सभी तरह के वेज और नॉन-वेज मिल जायेगा आप अपने अनुसार खा सकते है । यहाँ पर आप स्ट्रीट फ़ूड का भी आनंद ले सकते है , कई सारे स्ट्रीट फ़ूड के स्टॉल आपको जोशीमठ में मिल जाएगी । लेकिन कोसिस करे की औली जाने से पहले स्ट्रीट फ़ूड न ही खाए तो बेहतर होगा । इससे आपकी तबियत भी ख़राब हो सकती है और ऊपर में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए कोसिस करे की औली से लौट कर खाने का ।

औली घुमने का सही समय । Best Time To Visit Auli In Hindi

औली घुमने का सबसे सही समय नवम्बर से मार्च तक का है इस समय स्नो फॉल होने के कारण यहाँ पर आप कई सारे स्नो एक्टीविटी का लुप्त उठा सकते है । इस समय औली चारो और से बर्फ से पूरा ढक जाता है और तब इसका नजारा देखते ही बनता है। जितना दूर आपका नजर जायेगा बस बर्फ-ही-बर्फ नजर आता है इस समय । वैसे औली किसी भी मौसम में घुमा जा सकता है लेकिन सर्दियों में यहाँ पर सबसे ज्यादा सैलानी आते है ।

उम्मीद है की आपके औली ट्रिप से जुड़ी सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और अगर इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम जवाब जरुर देंगे ।

 

 

 

1 thought on “Auli Trip Budget: भारत का “मिनी स्विट्ज़रलैंड औली” टूर बजट ।”

  1. of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again

    Reply

Leave a Comment