Auli trip package for couple औली ट्रिप के 5 प्रमुख स्थान

Auli trip package for coupleऔली ट्रिप पैकेज और प्रमुख स्थान (Auli trip package for couple)

 अगर आप अपने वेकेशन के एक ऐसे जगह की तलाश कर रहे है जहा खूब सारा स्नो हो और आप स्कीइंग का भी लुप्त उठा सको तो फिर आप औली का प्लानिंग कर सकते है ।  ‘औली ‘ उतराखंड की बेहद खुबसूरत हिल स्टेशन है । ये पूरी दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रशिद्ध है ।  यह खुबसूरत जगह समुद्र तल से लगभग 2,800 मीटर के ऊंचाई पर स्थित है । यहाँ से आप नंदा देवी पीक ,मानपर्वत पीक और कामत पर्वत पीक की शानदार और अद्भुत नजारा भी देख सकते है । यहाँ हर साल स्कीइंग की चैंपियनशिप भी की होती है ।                                                                                                                                                                                           औली ट्रिप की प्लानिंग आप अपने लाइफ पार्टनर , फैमिली दोस्तों या फिर आप सोलो ट्रेवल करते है तो अकेले भी कर सकते है । यहाँ पर अपने वेकेशन का पूरा फायदा उठा सकते है यहाँ पर घुमने के साथ -साथ और बहुत सरे एक्टिविटी भी कर सक सकते है । आप इस आर्टिकल में औली ट्रिप से जुड़ी  तमाम सवालो का जवाब जान सकेंगे , तो कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़े ताकि आपके सभी सवालों का आपको जवाब मिल जाएँ ।  Auli trip package for couple

औली कैसे पहुचें ? ( How to reach Auli )

अगर कोई भी ट्रिप के बारे में बात किया जाये तो फिर जो सबसे पहले जो मन में सवाल आता है वो है की “औली कैसे पहुचें? ” औली आने के लिए सबसे पहले आपको हरिद्वार या देहरादून आना पड़ेगा  । Auli trip package for couple

हवाई मार्ग द्वारा (Auli trip by airplane) :-

अगर आप फ्लाइट से आना चाहते है तो औली से नजदीकी एअरपोर्ट  देहरादून में स्थित है देहरादून से औली की दुरी 278 km है ,ये दुरी आपको  रोड द्वारा  ही तय करनी होगी। देहरादून  से  बस और टैक्सी की भी  सुविधा है। Auli trip package for couple

रेल मार्ग द्वारा ( Auli trip by train ) :- 

अगर आप ट्रेन से औली आते है तो फिर इसके लिए आपको पहले हरिद्वार आना होगा औली से नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार ही  हैं हरिद्वार से औली की दुरी 288 km है । ये दुरी भी आपको रोड द्वारा ही तय करनी होगी । हरिद्वार से  बस और टैक्सी की भी  सुविधा है । Auli trip package for couple

सड़क मार्ग द्वारा ( Auli trip by road ) :

हरिद्वार और देहरादून की सड़कें देश के मुख्य शहर से जुड़ा हुआ है अगर आप सड़क मार्ग द्वारा औल्ली तक का शफर तय अपने गाड़ी से करना चाहते है तो फिर आपको एक अलग नजारों का एक्सपीरियंस करने का मौका भी मिलेगा । हरिद्वार पहुचने के बाद आपको जोशीमठ के लिए निकलना होगा ।  हरिद्वार से जोशीमठ की दुरी 275 km है  वैसे तो हरिद्वार से  बस और टैक्सी की भी  सुविधा है ।

औली में कहाँ-कहाँ घूमें ? ( 5 best places to visit in auli ) 

1 .जोशी मठ ( Joshi math auli in hindi ) – 

जोशी मठ औली से 12 km दूर है । यह जगह मठों ,मंदिरों और स्मारक के लिए प्रसिद्ध है इसके अलावा आप यहाँ के पर्वतों की सैर भी कर सकते हैं । जोशी मठ को बद्रीनाथ और फूलों की घाटी का  प्रवेश द्वार भी कहा जाता हैं ।  यहाँ की ऊँचे -ऊँचे पर्वतों का सैर करने का एक अलग ही अनुभव है आप यहाँ की पर्वतों पर ट्रेकिंग और  कैम्पिंग  भी कर सकते है ।  

2 .छत्रा कुंड ( Chatra kund auli in hindi ) –

जंगल के बिच स्तिथ छत्रा कुंड सरोवर गुरसों बुग्याल से 1 km दूर है । छत्रा  कुंड जंगलो के बीच में स्तिथ होने के कारण इसे बाकि जगहों से इसे अलग बनता है और वाकई यहाँ कि सैर काफी एन्जोय्फुल्ल है । यही कारण है की यहाँ का दर्शनीय स्थल पर्यटकों का मन जरुर मोह लेता है । Auli trip package for couple

3. क्वांरी बुग्याल ( Kwanri Bugyal auli in hindi )

क्वांरी बुग्याल समुद्र तल से 3,350 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है । यह जगह  खास ट्रेकिंग करने वालों के लिए है । ट्रेकिंग के सौकीन  लोग यहाँ सबसे ज्यादा ट्रेकिंग और कैम्पिंग करने यहाँ पर आते है । इसकी चोटी से  खुबसूरत मैदानी इलाका में  फैले हरे -भरे घास और कुछ फूलों की बगान का व्यू एन्जॉय कर सकते है और साथ में आप  दूर -दूर तक खुबसूरत ढलानों की सुन्दरता  का  भी लुप्त उठा  सकते हैं ।  Auli trip package for couple

4. सेलधार तपोवन ( Seldhar tapowan Auli in hindi ) –

यहाँ गर्म पानी के सोते और फवारे देखने योग्य है ।  इसके अलावा  आप लोकल प्लेसेस को भी एन्जॉय कर सकते है । 

5. चिनाब झील ( chinab jhil auli in hindi ) –

प्राकृतिक सोंदर्य से भरपूर यह जगह चाई थेंग की दुर्गम चढाई के बाद सामने आती  है । यहाँ पहुचने के लिए कठिन चढाई करनी पड़ती है । लोग यहाँ की  चढ़ाई का मज़ा लेने  के लिए आते है ।  क्योंकि कठिन मेहनत  के बाद जो व्यू देखने  को मिलती है उससे  शरीर  की सारी थकान मिट जाती है । Auli trip package for couple

औली में कहाँ ठहरें ? ( Best Hotle in Auli )

वैसे तो  ठहरने के लिए आपको औली में एक से बढ़कर एक होटल और रेसोर्ट मिल जायेंगे  Best Hotle And Resort In Auli     , जिसका कॉस्ट  1000 रू  से सुरु हो जाता है , अगर आप इससे भी कम में रहना चाहते है तो फिर ऑनलाइन बुक कर सकते वहां कुछ थोडा बहुत कम में मिल सकता है लेकिन औली एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है यहाँ सीजन में  सस्ता होटल मिलना थोडा मुस्किल हो जाता है । और अगर आप सोलो ट्रेवल करते तो फिर आप होस्टल या लॉज में भी रह सकते है जिसका किराया 250 से 300 तक होता है । Auli trip package for couple   

औली घुमने का सही समय ? ( best time to visit auli )

औली घुमने का सबसे सही समय  दिसम्बर से मार्च तक का होता है,  क्योंकि औली में इस समय स्नो फॉल होता है और मार्च आते आते स्नो पुरे मैदान और पहाड़ो में फैला होता है और इसमें स्कीइंग भी खूब मज़े से किया जा सकता है और औली ट्रिप बिना स्नो एक्टिविटी का अधुरा ही लगता है और अगर आप औली गर्मी के मौसम में आना चाहते है तो सायद आपको स्नो तो नहीं मिलेगा लेकिन यहाँ इस समय पर आप  दूर -दूर तक फैले  हरे – भरे घास के मैदान का लुप्त उठा सकते हैं । आप इस घास के मैदान में पिकनिक भी एन्जॉय कर सकते है । Auli trip package for couple

आपको ये जगह भी पसंद आ सकते है इन्हें  भी पढ़े :-

बंगाल टूरिज्म 

     केरल यात्रा की जानकारी 

   बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग

F A Q :-

1 . औली घुमने का सबसे सही समय क्या है ?

उत्तर – औली घुमने का सबसे सही समय दिसम्बर से मार्च तक ।

2 . क्या 2 दिन औली ट्रिप के लिए काफी  है ?

उत्तर :- अगर स्कीइंग नहीं करे तो 2 रात 3 दिन औली के लिए काफी है ।

3 . मसूरी से औली कितना दूर है ?

उत्तर :- मसूरी से औली 312 किलोमीटर दूर है ।

4 . नैनीताल से औली कितना दूर है ?

उत्तर :- नैनीताल से औली 285 किलोमीटर दूर है ।

 

2 thoughts on “Auli trip package for couple औली ट्रिप के 5 प्रमुख स्थान”

Leave a Comment