भेड़ाघाट
Bhedaghat In Hindi : अगर आप हिल स्टेशनों में घूम – घूम कर बोर हो गये हो तो अपना अगला ट्रिप मध्य – प्रदेश के भेड़ाघाट और धुआंधार का बना लो क्योंकि नर्मदा नदी में स्तिथ भेड़ाघाट की चमकदार संगमरमर की 100 फिट ऊँची चट्टानों के बीच बोट राइड का एक अलग ही सुकून है ।
bhedaghat kis jile mein sthit hai – मध्य – प्रदेश के जबलपुर जिले से लगभग 22 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ ये जगह हर साल देश-विदेश के लाखों लोगों को अपनी और आकर्षित करती है । यहाँ पर हिंदी सिनेमा के कई सारे फिल्म और प्रसिद्ध गानों का सूटिंग भी हो चूका है ।
भेड़ाघाट की बोट राइड काफी फेमस है । यहाँ पर बोट राइड के दौरान आप भूलभुलैया व बन्दर कुदनी जैसे खुबसूरत दर्शनीय स्थल को भी देख सकते है । बन्दर कुदनी के बारे में यहाँ के स्तानीय लोगो का यह कहना है की वर्षों पहले नदी के दोनों भाग के पहाड़ आपस में इतने करीब थे की वहाँ से बड़ी आसानी से बन्दर छलांग लगा कर आर – पार हो जाते थे फिर धीरे – धीरे पानी के कटाव से दोनों पहाड़ों के बीच काफी फासला हो गया । यहाँ नीली , गुलाबी , सफ़ेद संगमरमर की चट्टानों को अपने नंगे आखों से देखने का एक अलग ही मज़ा है ।
तो , चलिए इस आर्टिकल में जानते है भेड़ाघाट और धुआंधार पर्यटक , भेड़ाघाट कैसे पहुचें , भेड़ाघाट बोट राइड , भेड़ाघाट फिल्म शूटिंग , भेड़ाघाट घुमने का सबसे अच्छा समय , भेड़ाघाट टाइमिंग के बारे में ।
भेड़ाघाट और धुआंधार पर्यटक : Bhedaghat
भेड़ाघाट और धुआंधार दोनों ही पर्यटन स्थल नर्मदा नदी पर स्तिथ है दोनों की आपस में 2 किलोमीटर की दुरी है । इतिहास में भेड़ाघाट को 180 – 250 करोड़ साल पुराना बताया गया है । इसी जगह पर नर्मदा नदी और पवित्र बावनगंगा आपस में मिलते है , और बुंदेली भाषा में भेड़ा का मतलब मिलना होता है यही कारन है की यह जगह भेड़ाघाट नाम से प्रसिद्ध है ।
धुआंधार यह जलप्रपात भी काफी मनमोहक है , इसे धुआंधार इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब 200 फिट की ऊंचाई से नर्मदा नदी का पानी निचे गिरती है तो पानी की छीटों से वहाँ धुवाँ – धुवाँ हो जाता है , और यही कारन हो सकता है की इसे धुआंधार जलप्रपात कहा जाता है । इस जलप्रपात के एंट्री गेट से लेकर जलप्रपात तक आपको संगमरमर के पत्थरों से बनी तरह – तरह की चीजों की कई सारी दुकाने मिल जाएँगी । Bhedaghat In Hindi
भेड़ाघाट बोट राइड – Bhedaghat Boating In Hindi
भेड़ाघाट मुख्य रूप से संगमरमर की ऊँची चट्टानों के बीच नौका विहार के लिए ही प्रसिद्ध है । यहाँ पर बोट राइड का समय सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक की है और अगर आपको बोट राइड के दौरान सूरज की चमकती किरणों को संगमरमर के चट्टानों पर नाचते हुए देखना चाहते है है तो फिर आप बोट राइड शाम के 4 बजे करे । यहाँ पर 1 घंटे की बोट राइड कराइ जाती है जिसकी कीमत साझा करने का आधार ( Sharing Basis ) पर 100 रूपए एक व्यक्ति का लिया जाता है , और अगर प्राइवेट बोट बुक करते है तो 3 व्यक्ति का 800 रूपए लेकिन मोल – भाव करने से 600 रूपए तक कर देते है । यहाँ पर छोटे – छोटे बच्चे पर्यटकों को दिखाने के लिए 20 रूपए में 100 फिट ऊँची चट्टानों के ऊपर से 400 फिट गहरा नर्मदा नदी पर छलांग लगते है । ये खतरों से खली नहीं है लेकिन ये उनकी आदत और रोजी रोटी का जरिया बन चूका है । bhedaghat boating timing
bhedaghat boating at night – यहाँ पर पहले रात में बोट राइड कराइ जाती थी , चांदनी रात में चाँद की किरणों से सफ़ेद संगमरमर की खूबसूरती और बढ़ जाती है । लेकिन कुछ गलत गतिविधयों के कारन इसे यहाँ के प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया । Bhedaghat In Hindi
नोट – नौका विहार करने से पहले टिकेट काउंटर से लाइफ जैकेट जरुर ले लें ।
भेड़ाघाट एक प्रसिद्ध फिल्म शूटिंग लोकेशन – Bhedaghat Film Shooting
भेड़ाघाट का प्रसिद्ध होने का अंदाजा यहीं से लगा लीजिये की यहाँ पर कई बड़े – बड़े सितारों की प्रसिद्ध फिल्म की शूटिंग भी की गई है जैसे –
- मोहेंजो दारो ( Mohenjo Daro Film Shooting ) हृतिक रोशन की प्रसिद्ध फिल्म की मगरमच्छ वाला सिन यही पे शूट हुआ है ।
- शाहरुक खान और करीना कपूर की प्रसिद्ध अशोका फिल्म की प्रसिद्ध गाना ” रात का नशा ” यही पे शूट हुआ है ।
- वर्ष 1961 की राजकपूर और पद्मिनी की प्रसिद्ध फिल्म “जिस देश में गंगा बहती है ” की सबसे सुपरहिट गाना का शूटिंग भी इसी जगह पर की गई है ।
- इसके अलावा यहाँ पर हिंदी सिनेमा की ” प्राण जाय पर वचन न जाये ” की कुछ सिन भी यही पर फिल्माया गया है ।
भेड़ाघाट घुमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bhedaghat
यहाँ पर बरसात का मौसम को छोड़कर कभी भी जाया जा सकता है लेकिन यहाँ घुमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फ़रवरी तक है । यहाँ पर बरसात में नर्मदा नदी भरने के कारन नौका विहार बंद हो जाता है । गर्मी के मौसम में भी यहाँ घुमने में थोड़ा दिक्कत होता है ।
भेड़ाघाट कैसे पहुचें – how to reach bhedaghat from jabalpur
भेड़ाघाट पहुचने के लिए सबसे पहले आपको अपने सहर से भेड़ाघाट का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जबलपुर पहुचना होगा । जबलपुर के लिए देश के लगभग सभी छोटे – बड़े शहरों से सीधी रेल सेवाएँ उपलब्ध है । जबलपुर पहुचने के बाद चाहे तो आप बिना अपने होटल गये उसी दिन भेड़ाघाट पहुँच सकते है क्योंकि रेलवे स्टेशन के बहार से ही सरकारी बस मिल जाती है जिसका किराया मात्र 40 से 50 रूपए है । इसके अलावा आप बाइक भी किराया में ले सकते है जिसका किराया मात्र 300 से 1000 रूपए तक होती है । बाइक किराया पर लेने के लिए आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड होना जरुरी है ।
भेड़ाघाट में कहाँ ठहरें – hotels near bhedaghat jabalpur
भेड़ाघाट में ठहरने के लिए होटल , लॉज , हॉस्टल 500 से 2000 के बीच अच्छे खासे उपलब्ध है । इसके अलावा अगर आप बजट में घूमना पसंद करते है तो फिर आप जबलपुर शहर में ठहर सकते है यहाँ पर तिन पत्ती चौक नामक जगह पर गुरुदेव लॉज का किराया मात्र 100 रूपए से सुरुआत होता है । यहाँ ठहरने से फायदा ये होगा की आप यहाँ से यहाँ की नजदीकी टूरिस्ट प्लेस पर घूम सकते है ।
अन्य पढ़े – परशुराम का फरसा वाली जगह टांगीनाथ की जानकारी