Darjeeling Budget: भारत का सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिल स्टेशन दार्जीलिंग, इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर तो कोई जीवन में कभी न कभी जाना चाहता है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि दार्जिलिंग कैसे पहुंचें, दार्जिलिंग घूमने में कितना खर्च आएगा और दार्जिलिंग में कहां-कहां घूम सकते हैं। तो आप इस लेख में इन्ही सभी सवालों का जवाब जानने वाले है ।
दार्जीलिंग कैसे पहुंचे : How To Reach Darjeeling In Hindi?
दार्जिलिंग पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी आना होगा, आप अपने शहर से सीधी ट्रेन से यहां तक पहुंच सकते हैं, और अगर आप फ्लाइट से यहां आने की सोच रहे हैं तो मै आपको बता दूँ। दार्जीलिंग का निकटतम हवाई अड्डा सिलीगुड़ी में स्थित बागडोगरा हवाई अड्डा है।
अगर आप ट्रेन से आते है तो इसके बाद आपको सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी जहाँ पर भी आते हो वहां से दार्जिलिंग के लिए सीधी टैक्सी मिल जाएगी, जो शेयरिंग और प्राइवेट दोनों तरह की चलती है, जिसकी कीमत 400 रुपये से 500 रुपये है। जो की एक व्यक्ति के लिए है, और अगर आप प्राइवेट टैक्सी में जाते है तो 2000 से 3000 रुपये का खर्च आएगा। आप मोलभाव भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बस से भी दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं, जिसका किराया सिर्फ 100 से 150 रुपये है।
सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है, जिसे पहुंचने में 4 से 5 घंटे लगते हैं और अगर आप टॉय ट्रेन का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको न्यू जलपाईगुड़ी से सीधी टॉय ट्रेन मिल जाएगी। जिसकी कीमत करीब 1500 रुपये है। ध्यान दें टॉय ट्रेन आपको केवल जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन में ही मिलेगी। जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी दोनों में अलग-अलग रेलवे स्टेशन हैं।
दार्जीलिंग में सस्ता में कहाँ ठहरें: Cheapest Hotel in Darjeeling In Hindi ?
सस्ता होटल की बात करे तो , मैं आपको बता दूं, यदि आप अकेले या ग्रुप में हैं, तो आपके लिए दार्जिलिंग में रहने का सबसे अच्छा विकल्प एक होस्टल या लॉज होगा। और अगर आप कपल है या परिवार के साथ आते हैं तो आप ऐसे होटल में रुक सकते हैं जिसका किराया मात्र 700 रुपये से 1000 रुपये है।
दार्जीलिंग कैसे घूमें: How To Visit Darjeeling In Hindi ?
आपके पास स्थानीय दर्शनीय स्थलों के लिए सबसे अच्छा विकल्प बाइक या स्कूटी किराए पर लेना है, जिसकी कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये है। इसके अलावा आप टैक्सी भी किराये पर ले सकते हैं, जिसकी कीमत 2500 रुपये से 3500 रुपये तक है। जो आपको ज्यादा सस्ता पड़े आप उसे किराये पर ले सकते है ।
दार्जीलिंग में घुमने की जगह: Places To Visit In Darjeeling In Hindi
अब मैं आपको बताता हूं दार्जिलिंग में घुमने के कुछ खास- खास जगहों के बारे में :-
- घूम मठ
- बतासिया लूप
- रॉक गार्डन
- पिस पैगोडा
- दार्जिलिंग जू
- रोपवे
- टी गार्डन
अगर आप टाइगर हिल भी जाना चाहते हैं तो आप अगले दिन टाइगर हिल का टूर बुक कर सकते हैं और अगर आप टैक्सी से दार्जिलिंग की सैर करते हैं तो टाइगर हिल आपका पैकेज में शामिल होता है ।
दार्जीलिंग घुमने का खर्चा: Darjeeling Tour Budget In Hindi
एक व्यक्ति के लिए खर्चा ही जो की उसे उसके काम को करने में बाधा डालती है । तो चलिए जानते है एक व्यक्ति को दार्जिलिंग घूमने में कितना खर्च आएगा। सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग टैक्सी का किराया दो दिन के लिए 450 से 500, दोनों तरफ के लिए 1000 ( आने जाने ) , एक दिन के लिए रूम चार्ज 500 तो दो दिनों के लिए 1000 रुपये, एक दिन के भोजन के लिए 150 रुपये केवल एक व्यक्ति के लिए 2 दिनों के लिए 300 रुपये।
वाहन की बात करें तो अगर आप किराये पर बाइक लेते हैं तो एक दिन के लिए 1000 रुपए और दो दिन के लिए 2000 रुपए लगेंगे और अगर आप टैक्सी बुक करते हैं तो दो दिन के लिए 3000 रुपए लगेंगे। अगर आप ग्रुप में हैं तो टैक्सी बुक करना बेहतर हो सकता है। तो सभी खर्च को मिला के टोटल एक व्यक्ति के लिए 5,500 रुपये में सस्ता में दार्जीलिंग का ट्रिप हो सकता है ।
कृपया ध्यान दें कि यह बजट सीजन के अनुसार और आपके खर्चा के अनुसार बदल सकता है, और एक बात इस बजट में आपके शहर से सिलीगुड़ी तक जाने का चार्ज शामिल नहीं है, आपको इसके लिए अलग से बजट बनाना होगा धन्यवाद ! मै आपका मंगल यात्रा की कामना करता हूँ ।
I’ve become a regular on this brilliant website, they provide wonderful content for users. The site owner works hard to inform the community. I’m a big fan and hope they continue their great service!
Hi Neat post There is a problem along with your website in internet explorer would test this IE still is the market chief and a good section of other folks will pass over your magnificent writing due to this problem