Goa Beach – गोवा के 10 सबसे खुबसूरत और प्रमुख स्थान

goa beach
गोवा बीच फोटो

Goa Beach – गोवा के 10 सबसे खुबसूरत और प्रमुख स्थान 

भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय और घुमे जाने वाला सहर goa भारत के एकदम निचले हिस्से में 3 7 0 2  वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ,तो इस आर्टिकल में जानेंगे Goa घुमने के 10 प्रमुख जगह के बारे में  ,गोवा रात का जीवन ,कहा घुमे ,गोवा कैसे जाए,कब जाएँ  इन सभी  बातो के बारे में जानकारी लेंगे वैसे तो गोवा संस्कृति कला -प्रेमियों और खाने -पिने के सोकिन के लिए बहुत हे खुबसूरत स्थान है , इससे भी बढ़कर यहाँ के लोगो का स्वभाव है जिनके  बारे में जितना बात की जाए  उतना काफी नहीं है क्योंकि इनका मिलनसार स्वभाव देश – विदेश से आये सभी लोगो के लिए बहुत ही स्वागत पूर्ण है तो आइये जानते है। Goa Beach

गोवा के 10 सबसे खुबसूरत और प्रमुख स्थान (goa trip package for friends)

1 . बागा  बीच – बागा बीच अपने रंगीन रातों के लिए फेमस है यहाँ बीच के किनारे कई सरे बार और नाइट क्लब  मिल जाएँगी जिसका आप अपने अनुसार लुप्त उठा सकते है इधर आप नए सादी -सुदा जोड़ो को रातभर पार्टी करते हुए भी देख सकते है दिन में आप कई सरे लोगो को सनबाथ और सोअकिंग करते हुए भी देख सकते है । 

2 .  बेतुल बीच  – यह बीच मडगांव रेलवे स्टेशन से 20 km दूर है, दक्षिण गोवा का यह बीच अपनी लम्बाई और दोनों और फैले पाम पेड़ो के लिए प्रसिद्ध है, यहाँ के पाम पेड़ों की खूबसूरतीलोगों को खूब भाती है । 

3 . डोनापाल बीच – इस लुभावने तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर सागर की कलकल करती लहरे सागर तट को छूती वापस चली जाती है, यहाँ पर समय बिताने का एक अलग ही मज़ा है । यह स्थान इतना खुबसूरत लगता है की यहाँ पर समय का पता ही नहीं चलता  है । 

4 . कलंगुट बीच –यह बीच पणजी से मात्र 6 km दूर है,और ये बीच गोवा का सबसे खुबसूरत बीच माना  जाता है मार्च , अप्रैल  और मई में यहाँ घुमने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ अति है , 28 km की लम्बाई में फैला यह समुद्र तट दुनिया के सर्वोतम सागर तट में एक माना जाता है, पुरे गोवा के बीच से सबसे ज्यादा इस बीच पर आपको लोग दिख जायेंगे , इस बीच की सुन्दरता लोगों का मन जरुर मोह लेता है यही कारण है की लोग यहाँ बार – बार आना पसंद करते है । 

5 .पणजी – East गोवा में मांडवी नदी  के तट पर बसा पणजी शहर  गोवा की राजधानी है । यहाँ बीजापुर के नवाब का पुराना महल विशेस रूप से दर्सनीय है, साथ ही आप यहाँ नाईट लाइफ भी एन्जॉय कर सकते है , यहाँ समय – समय पर तरह – तरह के स्टेज शो भी होता है । 

6 .श्री गणेश मंदिर – पणजी से 23 km दूर पोंडा में स्तिथ यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है यह मंदिर हरे भरे पहाड़ो के बिच सफ़ेद रंग बहुत ही खुबसूरत लगता है यह गोवा का सबसे  अकर्सक मंदिर है । चरों और पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहाँ भगवान का दर्शन करने जो लोग आते है उनका भगवान दर्शन के साथ एक अलग प्राकृतिक दर्शन भी हो जाता है । Goa Beach

7 . बाम जीसस चर्च – 16 वीं  सताब्दी में बनाया गया यह गोवा का सबसे प्रसिद्ध चर्च है यह st . Fransis Xabier  के पार्थिव सरीर को एक चांदी के ताबुत में संजो कर रखा गया है , जिसे हर 10 साल बाद दर्शनार्थ हेतु बाहर निकला जाता है जिसे लोग देखने के लिए दूर – दूर से आते है । Goa Beach

8 . कोलवा बीच  – कुलंगूट बीच के बाद सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला बीच कोलवा बीच ही है, यह बीच पणजी के साउथ मडगांव से 6 km दूर है ।  इस बीच पर धुप सेकने  का मजा ही कुछ और है और इस जगह  की खासियत भी यही है । लोग यहाँ पर बीच पर नहाने के बाद बीच के किनारे लेट के धुप के साथ साथ समुद्र के खुबसूरत नजारों को भी एन्जॉय करते है । Goa Beach

9 .मिरामार बीच – पणजी से बस 3 km दूर बसा हुआ यह बीच सैलानियों को बहुत लुभाता है, यह बीच गोल्डन बीच के नाम से भी जाना जाता है जहाँ पुरे गोवा भर से सबसे ज्यादा हरयाली है , यही कारण है की यहाँ लोग सबसे ज्यादा आना पसंद करते है । यहाँ बीच के साथ लोग यहाँ की खुबसूरत हरियाली को भी एन्जॉय करने के लिए आते है । Goa Beach

10 . कैथेड्रल  – इस चर्च का निर्माण 450 वर्ष पहले किया गया था इस चर्च को बनाने में लगभग 75 वर्ष का समय लगा था । इस मंदिर में 5 घंटी लगा हुआ है जो पुरे गोवा में सबसे बड़े घंटियों में  गिना जाता है । यहाँ पर प्रेयर भी किया जा सकता है लेकिन ज्यादातर लोग यहाँ पर घुमने के नाम से आते है और यहाँ की इतिहास के बारे जानने के लिए आते है । Goa Beach

गोवा  रात का जीवन – Goa Beach

 वैसे तो गोवा Nightlife के लिए उत्तम सहर मन जाता है  क्योंकि यहाँ के कुछ प्रमुख बीच पर बार और पार्टी करने ले लिए इवेंट्स व् कराये जाते है  nightlife कहे तो सबसे पहले casino का नाम आता है जहा आप कुछ रकम देने के बाद अनलिमिटेड खाना के साथ साथ ड्रिंकिंग भी कर सकते है  जिसमे आप vip और normal दोनों का  ही अलग अलग package होता है but minimum 1500 आपको देने हे पड़ेंगे इसके अलावा 2000 – 2500 का भी package मिलता है । वैसे तो यहाँ पर सबसे ज्यादा हनीमून वालें जोड़ो का जमावट दीखता है क्योंकि यहाँ की क्रूज देश विदेश में इतना प्रचलित है की भारतियों से ज्यादा विदेशी लोग देखने को मिलते  है । Goa Beach

गोवा कब जाएँ और कैसे जाएँ (goa best time to visit)

गोवा भ्रमण के लिए सही समय ओक्टुबर से मई तक का है जून से सितेम्बर तक यहाँ बारिश होती है इन दिनों यहाँ कम पर्यटक आते है और यहाँ गरम कपड़ो की जरुरत नहीं होती है । लेकिन आप चाहे तो कोई भी मौसम में यहाँ घुमने आ सकते है । 

                                                                                                                                                      अब बात रही कैसे जाएँ – वायु मार्ग – गोवा  की राजधानी से 30 km दूर डाबोलिम एअरपोर्ट है जहा के लिए देश के सभी प्रमुख सहर से सीधी उड़ाने है ,  रेल मग ,सड़क मार्क तथा  जल मार्ग आप जिससे चाहे उससे गोवा पहुच सकते है। Goa Beach

कुल खर्च ( goa trip cost )

अगर कुल खर्च की बात की जाए तो ये  आपके जरूरतों के हिसाब से अंका जा सकता है लेकिन  अप्रोक्स बता दूँ  तो    – 10000 p /p Approx. ( transport ,food ,nightlife , stay ) Goa Beach

इन्हें भी पढ़े :- 

  1. गुलमर्ग 
  2. बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग 
  3. नैनीताल ट्रिप 

 

Leave a Comment