gulmarg trip package / धरती का स्वर्ग और फूलों की घाटी गुलमर्ग
सोनमर्ग की तरह ही गुलमर्ग भी स्नो के लिए काफी फेमस है गुलमर्ग श्रीनगर से केवल 52 किलोमीटर की दुरी पर होने के कारण लोग यहाँ घूमना ज्यादा पसंद करते है और अगर आप सोनमर्ग वाले रास्तो पर जाते है तो आपको पूरा सांत माहोल नजर आयेगा और अगर आप गुलमर्ग के रास्तो पर जायेंगे तो आपको काफी सारी मार्केट नजर आएंगे अगर आप सोनमर्ग के मागम इलाके से शेयर टैक्सी से गुलमर्ग जाते है तो आपको लगभग 500 से 600 रुपये देने होंगे मागम से आगे आपको तंगमर्ग तक प्लेन रास्ता मिलेंगे और हो सकता है आपको श्रीनगर से तंगमर्ग तक ही शेयर कार मिले उसके बाद आप तंगमर्ग से गुलमर्ग तक की और अलग से वहां पहुचने के बाद आगे के लिए शेयर कार ले सकते है । गुलमर्ग के पहले पड़ता है तंगमर्ग , ध्ययान दे तंगमार्ग में आपको कई सरे गाइड मिलेंगे, जो आपको बोलेंगे कम दामो में आपको ऊपर (गुलमर्ग) तक घुमा देंगे लेकिन आप अगर इन लोगो के चक्कर में पड़ेंगे तो आप परेशानी में पड़ सकते है लेकिन हा सभी गाइड ऐसे नहीं होते आपको अपने अपने अनुसार देखना होगा but be aware .
तंगमर्ग से गुलमर्ग तक (gulmarg trip guide)
गुलमर्ग पहुचने से पहले तंगमार्ग से ही गुलमर्ग के मौसम के बारे में पता जरुर कर लें , क्योंकि तंगमर्ग से ही जैकेट या बूट्स रेंट्स पर ले सकते है लेकिन ये सभी चीज़े तभी ले जब बहुत ज्यादा बर्फ हो । तंगमार्ग से गुलमर्ग तक का रास्ता बेहद खुबसूरत है जो रस्ते मिलेंगे वो चढाई के मिलेंगे जो की पहाड़ो पर होने का अहसास दिलाएंगे ये रास्ता 10 किलोमीटर का ही है लिकिन 5 किलोमीटर ही लगता है क्योंकि खुबसूरत वादियों के बीच चलते – चलते पता नहीं चलता की कब गुलमर्ग आ गया । वैसे तो ये रास्ता लगभर ढाई घंटो के सफ़र का है , लेकिन आप पुरे रास्ता एन्जॉय करते हुए गुलमर्ग पहुचेंगे । gulmarg trip package
गुलमर्ग (cheap trip to gulmarg)
गुलमर्ग को दुनिया के प्रशिद्ध हिल स्टेशन में गिना जाता है गुलमर्ग समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई में बसा हुआ है सोनमर्ग यदि सोने की घाटी है तो गुलमर्ग “फुलों की घाटी ” । गुलमर्ग पहुचते ही वहां की वादियों से आपको पता चल जायेगा और थोड़ी – थोड़ी बर्फ आपका स्वागत करने के लिए आपको दिख जायेगा । वहां के पार्किंग लोट से ही आपको बर्फ देखने को मिल जायेंगे, लेकिन आपको ये केवल दिसम्बर से मार्च तक ही देखने को मिलेंगे इसके बाद यहाँ पर बस जमीन ही नजर आते है । अगर आप मार्च के बाद यहाँ आते है तो आपको गोंडोला (roapway ) से ऊपर तक जाना पड़ेगा जहाँ पर आपको ढेर सारा बर्फ एन्जॉय करने के लिए मिल जायेगा इसका किराया आपको लगभग 1700 p/p रूपए आने जाने दोनों के लगेंगे 700 से 800 p/p लगता है एक तरफ से जाने या आने का जो की 2/2 km है ये प्राइस सीजन के हिसाब से घटता बड़ता है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कोन सा सीजन में यहाँ जाते है । gulmarg trip package
गुलमर्ग के साथ और कहाँ घूमें ( gulmarg trip package )
सोनमर्ग जिसे सोने की घाटी भी कहा जाता है , गुलमर्ग ट्रिप पैकेज के साथ साथ सोनमर्ग को भो घुमा जा सकता है । ऐसा माना जाता है की सोनमर्ग का पानी अपने में सोना समेटे हुए है , जो की सब कुछ सोने का कर देता है । सोनमर्ग श्रीनगर शहर से लगभग 81 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । यहाँ जाने के लिए आप जहाँ ठहरे है वहां से या फिर आप श्रीनगर से टैक्सी ले सकते है या फिर आपको वहां से बाइक भी रेंट पर मिल जाएगा जिसका खुलें वादियों में एक अलग ही अनुभव मिलता है । सोनमर्ग समुद्र-तल 2740 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ होने के कारण यहाँ के रास्तों पर चलना खुले हवा में उड़ने से कम नहीं लगता है । श्रीनगर से लेह जाते हुए सोनमर्ग कश्मीर चेत्र का सबसे अंतिम पड़ाव पड़ता है , इसलिए सोनमर्ग को लदाख का एंट्री गेट भी कहा जाता है । कश्मीर के और जगहों के जैसा ही यहाँ की पहाड़ बर्फ से ढका होता है । यहाँ की मौसम अक्टूबर से मार्च तक की घुमने के लिए बेहद सुहावना होती है ।
गुलमर्ग में रहने की सुविधा
गुलमर्ग में रहने के लिए आपको कई सारे सुविधा मिल जायेगा जैसे की होटल , लॉज , होम स्टे आप अगर कम बजट रहना चाहते है तो फिर आप लॉज में रह सकते है और अगर कोई आपको होम स्टे करने के लिए दे देता है तो फिर आपके लिए और भी अच्छा हो जायेगा क्योंकि इसके लिए आपको कोई पैसा देना नहीं पड़ेगा । अगर आपके पास बजट है तो गुलमर्ग में आप चाहे तो रहने के लिए होटल भी ले सकते है जिसका किराया कम से कम 2000 -2500 और ज्यादा से ज्यादा 12,000 एक कमरा एक रात के लिए मिल जायेंगे और अगर आप थोडा होटल वालों से बारगेनिंग करते है तो फिर 1000 या 1500 में भी मिल जायेगा ऑफ सीजन में ।
कब जाए-
गुलमर्ग में गर्मियों के मौसम में अधिक से अधिक 29.5 ० C और कम से कम 10.6 ० C तापमान रहता है । सर्दियों में अधिक से अधिक 7.3 ० C और कम से कम 0 ० C से 2 ० C तक होता है इसलिए दिसम्बर से मार्च के बिच गुलमर्ग घुमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस टाइम में यहाँ पर सबसे ज्यादा बर्फ भी देखा जा सकता है । सर्दी यहाँ हर समय रहता है , इसलिए आप यहाँ जब भी आयें तो अपने साथ गर्म कपड़े जरुर ले के आयें । gulmarg trip package
कैसे जाए –
आप यहाँ वायु मार्ग ,रेल मार्ग और सड़क मार्ग तीनो से ही देश के प्रमुख शहरों से श्रीनगर तक पहुच सकते है श्रीनगर का निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू है , इसके बाद आप टैक्सी या कार से गुलमर्ग तक पहुच सकते है । gulmarg trip package
कुल खर्चा (gulmarg trip cost)
अगर आप केवल सोनमर्ग और गुलमर्ग के आस-पास घूमना चाहते है तो आपका खर्च कुछ इस प्रकार लगेगा लेकिन ये ऊपर निचे भी हो सकता है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है आप इसके अलावा और कहाँ – कहाँ खर्च करते है ।
खाना , रहना ,गाड़ी का खर्चा और लोकल साइड सीन इन सभी को मिलके आपको लगभग 6000 p/p लग जायेंगे 2 रात और 3 दिनों के लिए ।
इन्हें भी पढ़े :-