Heaven of India – स्वर्ग से कम नहीं है भारत के ये कुछ जगहें ।

Heaven of India – शिमला , मनाली , गोवा और दार्जीलिंग को तो सभी लोग जनते है, लेकिन हमरे इस विशाल भारत में कुछ ऐसे भी जगह है जो की स्वर्ग से कम नहीं लगते है । तो चलिए एक – एक कर के जानते है 8 Haven of India  के बारे में और जानते है ये सभी जगह भारत के किस – किस राज्य में स्तिथ है और यहाँ कैसे पहुंचा जाये , कहाँ ठहरें और यहाँ घुमने का सबसे सही समय क्या हो सकता है ।

Dudhsagar Waterfall8 अद्भुत प्राकृतिक नज़रों का लिस्ट जो स्वर्ग जैसे लगते है । Heaven of India

  • स्पर्क्लिंग साल्ट डेजर्ट , गुजरात  – Sparkling Salt Desert in Hindi  , Gujarat  -” रन ऑफ़ कच्छ ” के नाम से प्रसिद्ध ये जगह भारत के गुजरात में स्तिथ है । यह जगह देखने में स्वर्ग से कम नहीं है , इस जगह को दुनिया का सबसे बड़ा “नमक का रेगिस्तान” भी कहा जाता है । इस जगह पर घुमने का सही समय नवम्बर से फ़रवरी तक है । इस समय यहाँ पर रन का मेला भी लगता है जिसमे आप ऊंट की सवारी , हॉट एयर बैल्लुन , जीप सफारी का भी आनंद उठा सकते है । यहाँ पर भारत का सबसे आखरी रास्ता भी मौजूद है , दोनों तरफ सफ़ेद रेगिस्तान और बीच में रास्ता जहाँ पर बाइक या कार राइड का मज़ा ही कुछ अलग है ।

यह जगह पर्यटकों  के लिए सुबह के 10 बजे शाम के 6 बजे तक खुला रहता है तो आप भी एक बार यहाँ पर घुमने का प्लान जरुर बनायें । Heaven of India

  • अलेया घोस्ट लाइट , सुंदरबन – Aleya Ghost Light in Hindi , Sundarbans  (W.B) –  यह जगह पक्षिम बंगाल में स्तिथ सुन्दरबन के दलदली वाले स्थान पर स्तिथ है इस दलदल के बीच जलती हुई रौशनी स्वर्ग से कम नहीं लगता है , इस जगह पर आप केवल दिन में घूम सकते है । यहाँ के स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जाता है की यह जलती हुई रौशनी यहाँ के मछुआरों का आत्मा है यह रौशनी इस जगह पर बस रात को ही दिखाई देती है और इस रौशनी को जो भी देख लेता है उसकी मृत्यु हो जाती है लेकिन ये कितना सच है इसका कोई प्रमाण नहीं है ।अगर  आप भुत प्रेत पर बिश्वास रखते है और आप एक कमजोर दिल वाले है तो आप यहाँ पर भिल्कुल भी न जाये । लेकिन आप यहाँ पर दिन में घूम सकते है । Heaven of India

 

  • वैली ऑफ़ फ्लावर , उत्तराखंड – Valley Of Flowers in Hindi  , Uttrakhand – उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बद्रीनाथ धाम से करीब 20 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ ये “वैली ऑफ़ फ्लावर” नेचर लवर्स के लिए प्राकृतिक द्वारा दिए गए खास तोहफा  में से एक है, यह जगह देखने में स्वर्ग से कम नहीं है । अपनी बेमिसाल खूबसूरती से पर्यटकों की मन मोह देने वाली इस जगह के बारे में सन 1930  ई. तक किसी को पता नहीं था । इस जगह के बारे लोगों को तब पता चला जब दून स्कूल के वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक रिचर्ड होल्सवर्थ किसी अभियान के तहत इस जगह से गुजर रहे थे । इस घाटी की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब इस जगह पर सैकड़ो किस्म के रंग – बिरंगे फुल एक साथ खिलते है ।

आप इस जगह पर नवम्बर से लेकर मार्च तक घूम सकते है । Heaven of India

  • दुधसागर वॉटरफॉल , गोवा – Dudhsagar Waterfall in Hindi , Goa – गोवा और कर्णाटक के सीमा पर स्तिथ यह दुधसागर जलप्रपात देखने में स्वर्ग के रास्ता से कम नहीं लगता है । यह झरना गोवा के पंजी से लगभग 60 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । इस झरना की खूबसूरती और तब बढ़ जाती है जब आप रेल द्वारा इसके पास से गुजर रहे होते हो । यह झरना 1017 फिट की ऊंचाई से निचे चार धारी में बटकर गिरती है और बिलकुल ही दूध की तरह सफ़ेद प्रतीत होती है । दुधसागर जलप्रपात भारत की चौथी सबसे ऊँची झरना है और पुरे दुनिया में सौवे सबसे ऊँची झरना में लिस्ट है । यहाँ पर हर साल देश – विदेश  से लाखों लोग घुमने के लिए आते है ।

इस जगह पर घुमने के लिए सबसे अच्छा समय मानसून का मौसम होता है इस समय यह झरना अपना चरम पर होता है । Heaven of India

  • मैग्नेटिक हिल , लेह – Magnetic Hill in Hindi , Leh – लेह – लद्दाख में स्तिथ यह जगह काफी रहस्यमय और काफी खुबसूरत भी है इस जगह पर गाड़ी अपने आप ऊपर की खीचा चला जाता है , खूबसूरती के मामले में यह जगह भी स्वर्ग से कम नहीं है । इसकी खूबसूरती का अंदाजा आप इसकी लोकेशन से लगा सकते है लेह , जो की पुरे देश – दुनिया में प्रसिद्ध है ।

इस जगह पर जनवरी से अप्रेल तक घुमने के लिए सबसे अच्छा होता है इस समय यहाँ का मौसम भी काफी सुहावना होता है । Heaven of India

  • वारी चोरा , मेघालय – Wari Chora in Hindi , Meghalaya   – मेघालय के जंगलों के बीच यह एक छिपा हुआ खुबसूरत पर्यटक स्थल है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है । पहाड़ी के कटाव वाले रास्ता के बीच से गुजरती नदी पर बोटिंग आपको मंत्रमुग्ध कर देगी । इस जगह को कुछ साल पहले ही पर्यटक स्थल का दर्जा दिया गया है । वारी चोरा एक गाँव है जहाँ पर गारो जनजाति के लोग रहते है और स्थानीय जनजाति द्वारा यह मान्यता है की वारी चोरा सात नागो से संरक्षित है और इस नदी का कोई व व्यक्ति अनादर करता है तो उसे श्राप मिलता है ।

इस जगह पर घुमने का सबसे सही समय मध्य नवम्बर से मध्य फ़रवरी तक का है इस समय यहाँ पर थोड़ी कम बारिश होती है ।  Heaven of India

  • देवदार जंगल , हिमाचल प्रदेश – Deodar Forest in Hindi , Himachal Pradesh –  हिमाचल प्रदेश में स्तिथ देवदार के घने जंगलों के बीच प्राकृतिक सुद्ध हवाओं में घुमने का एक अलग ही आनंद है । घने पेड़ों के बीच से गुजरती हुई सूरज की किरण जब धरती पर पड़ती है स्वर्ग से कम नहीं लगता है । इस जगह पर आप अकेले जा सकते है और ज्यादा सुकून का आनंद ले सकते है । यह एक पर्यटक स्थल तो नहीं है लेकिन यहाँ पर लोग सुकून खोजते- खोजते पहुँच ही जाते है ।

इस जगह पर घुमने का सबसे अच्छा समय जनवरी से मार्च तक का है ।  Heaven of India

  • डल झील , जम्मू कश्मीर – Dal Lake in Hindi  , Jammu & Kashmir – भारत का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर में स्तिथ है ये डल झील । इस झील की खूबसूरती यहाँ की घर वाले नौका और भी बढ़ा देती है । इस झील के किनारें बैठ कर विशालकाय हिमालय की पर्वतों की खूबसूरती को अच्छे से निहारा जा सकता है । यहाँ हर साल लाखों लोग भ्रमण करने के लिए आते है यह झील देखने वालों को अपनी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध कर देती है ।

यहाँ पर घुमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से लेकर अप्रैल तक का है । Heaven of India Kashmir

 

अन्य पढ़ें – चार धाम यात्रा की पूरी जानकारी

तिरुपति बालाजी तीर्थ यात्रा की पूरी जानकरी

 

 

 

Leave a Comment