कोड़िकोड : Kozhikode In Hindi
कोड़िकोड केरल कोझिकोड राज्य में स्तिथ एक खुबसूरत पर्यटक स्थल है जो की अभी पर्यटकों के बिच काफी सुर्ख़ियों में है । ये वही जगह है जिसे पहले कैलीकट भी कहा जाता था । अरब सागर के तट पर बसा ये शहर केरल राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है , वही ये शहर पूरब की ओर से वायनाड के विशालकाय पर्वतों से घिरा हुआ है जो केरल के पश्चमी भाग का हिस्सा है ।
कोड़िकोड बिच : Kozhikode beach – कोड़िकोड बिच का भारतीय इतिहास में एक खास जगह है वास्को-द-गामा भारत इसी जगह पर सबसे पहले अपना कदम रखे थे और इसी जगह से ही भारत और अन्य देशो के बिच मसाला का लेन- देन सुरु हुआ । इस जगह पर सबसे ज्यादा लोग सूर्योदय और सूर्यास्त को एन्जॉय करने के लिए आते है ।
कोड़िकोड में घुमने लायक जगहें : one day trip places in kozhikode
1 . मनाचिरा मैदान :- ये मैदान शहर के बीचो – बिच पर स्तिथ है , एक समय पर ये जगह जमोरिन शाशकों के विशाल आंगन हुआ करता था । इस जगह को अभी पार्क बना दिया गाया है । इस मैदान के चारो तरफ केरल के पारंपरिक घर बने हुए है जो की इस मैदान की खुब्स्सुर्ती को और भी बढ़ा देती है ।
2 . बिपोर :- कोड़िकोड शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर चलियार नदी के तट पर स्तिथ है । यह जगह पानी जहाज के निर्माण के लिए लगभग 1500 साल से प्रसिद्ध है ।
3 . वडाकर :- मार्शल आर्ट का जन्म केद्र इसी जगह को माना जाता है । इस जगह पर मार्शल आर्ट का परंपरा भी विकसित हुआ था । यहाँ पर मर्श्हल आर्ट के साथ- साथ व्यापारिक गतिविधिया भी जोरो -सोरो से है ।
4 . तुषारगिरी :- शहर से लगभग 11 किलोमीटर दूर यह स्थान झरनों और हरे-भरे जंगलों के लिए प्रसिद्ध है । यहाँ पर लगभग आपको सभी प्रकार का मसाला पौधा देखने को मिल जायेगा लेकिन सबसे ज्यादा रबर का पेड़ , पेपर , अदरक और नारियल का देखने को मिलता है । इस जगह के पास ही कक्कायम का बांध भी स्तिथ है जहाँ पर आप नदियों के किनारे ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते है ।
5 . पूकोट झील :- यह झील बेहद शांत वाला जगह है , ये यहाँ पर प्राकृतिक रूप से बनी है और इसका पानी भी काफी सुद्ध होती है । चारो तरफ से हरे – भरे घास और पेड़ो से घिरा हुआ यह जगह प्राकृतिक प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करती है ।
6 . थाली शिव मंदिर :- यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और कोझिकोड में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। इसकी वास्तुकला और जटिल नक्काशी सराहना के लायक है।
कोड़िकोड में क्या – क्या कर सकते है ? Things to do in Kozhikode
1 . कोड़िकोड बिच में सूर्यास्त और सूर्योदय का आनंद लेना बिलकुल भी न भूलें ।
2 . यहाँ की चेरंदी आइस टेस्ट करना बिलकुल भी न भूलें ।
3 . SM स्ट्रीट स्वीटमिट स्ट्रीट में शाम में टहलें ।
कोड़िकोड से वायनाड – kozhikode to wayanad
वायनाड एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है और कोड़िकोड से लगभग 85 की दुरी पर स्तिथ है जो की सड़क मार्ग द्वारा ट्रेवल करने से लगभग ढाई घंटा का समय लगता है । लोग या तो पहले वायनाड से कोड़िकोड घुमने के लिए आते है या तो फिर पहले कोड़िकोड घुमने के बाद वायनाड घुमने के लिए जाते है दोनों ही जगह बेहद खुबसूरत है ।
कोड़िकोड कैसे पहुंचे ? How To Reach Kozhikode
वायुमार्ग :- अगर आपके पास बजट है तो सबसे उत्तम कोड़िकोड पहुँचने का मार्ग है वायुमार्ग मुख्य शहर से लगभग 23 किलोमीटर दूर करिपुर यहाँ की सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है यहाँ के लिए भारत के कई छोटे – बड़े हवाई अड्डा से आपको फ्लाइट मिल जाएगी ।
रेलमार्ग :- कोड़िकोड रेलवे स्टेशन शहर में ही स्तिस्थ है । यहाँ के लिए चेन्नई , गोवा , कोयम्बटूर जैसे बड़े शहर से सीधी रेल सेवाएँ मिल जाएगी ।
कोड़िकोड में कहाँ ठहरें ? Rooms in Kozhikode
यहाँ पर ठहरने के लिए होटल , लॉज और हॉस्टल तीनो की ही सुविधा उपलब्ध है । आप यहाँ पर अकेले घुमने आते है तो फिर 400 से 800 के बिच में आराम से एक अच्छा लॉज या हॉस्टल मिल जायेगा और अगर होटल की बात करे तो फिर आपको यहाँ पर 700 से 2000 से बिच में मिल जायेगा ।