Lonavala Hill station : भारत में एक ऐसी जगह है जहाँ पर मानसून में घुमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान है । यहाँ की खूबसूरती आपको मदहोश कर देगी , महाराष्ट्र में स्तिथ लोनावला हिल स्टेशन ( Lonavala Hill station) जो की मानसून में घुमने के लिए भारत के टॉप लिस्ट में आता है । तो चलिए जानते है लोनावला कैसे पहुंचा जाये , लोनावला में सस्ता से सस्ता में 2 दिन कैसे घुमे और लोनावला में घुमने के टॉप प्लेसेस के बारे में ।
लोनावला : Lonavala Hill station
Lonavala : लोनावला पुणे शहर में स्तिथ भारत का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है । यह खुबसूरत जगह पुणे से 60 किलोमीटर दूर है , मुंबई और पुणे दोनों ही शहर के एकदम बीच में पड़ता है लोनावला यही कारन है की पुणे और मुंबई दोनों ही जगहों से वीकेंड में लोग स्ट्रेस फ्री होने के लिए यहाँ पर जरुर आते है । यहाँ की चिक्की बहुत फेमस है जब आप यहाँ आएंगे तो चिक्की एक बार जरुर चखे । लोनावला लोग ज्यादातर मानसून में आना पसंद करते है इस समय यहाँ की हरयाली आपको मंत्रमुग्ध कर देगी ।
लोनावला कैसे पहुंचे ? How To Reach Lonavala
लोनावला में रेलवे स्टेशन भी मौजूद है अगर आपके शहर से लोनावला के लिए सीधी रेल मिल जाती है तो फिर आपके लिए अच्छा है , या फिर आप पुणे या मुंबई आ सकते है पुणे से लोनावला 60 किलोमीटर दूर है और मुंबई से 90 किलोमीटर दूर है ये दोनों ही जगहों से लोनावला के लिए लोकल ट्रेन मिल जाएगी, और अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हो तो लोनावला का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पुणे में स्तिथ है । यहाँ से आप टैक्सी या बस का भी चुनाव कर सकते है । ये तो रही लोनावला पहुँचने की बात अब जानते है लोनावला में घुमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में ।
लोनावला में घुमने की जगहें : Best Places To Visit In Lonavala
Note : लोनावला में घुमने के लिए कोई बाइक या स्कूटी किराया पर नहीं मिलती है जो की कही भी घुमने के लिए मै सबसे सस्ता ऑप्शन मानता हूँ । यहाँ पर आप या तो ऑटो या कार घुमने के लिए बुक कर सकते हो जिसका किराया लगभग 1500 से 2500 तक होता है ये निर्भर करता है की आप कितनी जगहें घूमना चाहते है ।
Day 1 में कहाँ – कहाँ घूमें :-
खंडाला घाट व्यू पॉइंट : Khandala Ghat View Point in hindi – ये व्यू पॉइंट लोनावला शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर है , यहाँ पर बहुत ही खुबसूरत नेचर को आप देख और महसूश कर सकते है । यह एक घाट तो यहाँ की रोड भी काफी खुबसूरत है ।
राजमाची पॉइंट : Rajmachi Point in hindi – ये पॉइंट लोनावला से लगभग 14 किलोमीटर दूर है । इस पॉइंट से राजमाची किला दिखाई देता है इसलिए इस राजमाची पॉइंट कहा जाता है इसके अलावा इस पॉइंट से एक खुबसूरत
वॉटरफॉल जो की कुने वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है जिसको निहार सकते है पहाड़ो और जंगलों के बीच में होने के कारन यहाँ पर आप जा नहीं सकते हो । और इसी पॉइंट के बगल में राजमाची गार्डन भी है यहाँ भी आप घूम सकते है ।
लोनावला खंडाला झील : Lonavala Khandala Lake in hindi – यह एक छोटा सा झील है शहर से 5 किलोमीटर दूर यहाँ आपको झील का व्यू एन्जॉय करने के अलवा और कुछ नहीं मिलेगा , लेकिन यह जगह भी काफी खुबसूरत है ।
भूषि डैम : Bhushi Dam in hindi – लोनावला शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर यह डैम जब पानी भर जाता है तो और भी खुबसूरत लगता है । यह डैम लोनावला का must visit डैम है ।
टाइगर पॉइंट : Tiger Point in hindi – टाइगर पॉइंट एक खुबसूरत व्यू पॉइंट है जहाँ पर आप प्रकृति को सामने से महसूस कर सकते है इसी के बगल में शिवलिंग पॉइंट भी है आप वहाँ भी घूम सकते है ।
अन्य पढ़े – भारत का स्कॉटलैंड
Day 2 में कहाँ – कहाँ घूमें :-
आई एकविरा देवी मंदिर : Aai Ekvira Devi Temple in hindi – शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर ये मंदिर आई और कोरी लोगो की कुलदेवी है । यहाँ आप जा सकते है और दर्शन भी कर सकते है ।
कारला गुफा : Karla Caves in hindi – आई एकविरा देवी मंदिर के सामने ही है कारला गुफा । यहाँ घुमने के लिए आपको पहले 25 रूपए का प्रवेश शुल्क देना होगा ।
लोहगढ़ किला : Lohgadh Fort in hindi – शहर से 15 किलोमीटर दूर यह किला एक खुबसूरत ट्रेक है यहाँ भी आपको पहले 25 रूपए का प्रवेश शुल्क देना होगा । ऊपर में आपको एक बिच्छू के आकार वाला एक पहाड़ देखने को मिलेगा ये व्यू पॉइंट काफी प्रसिद्ध भी है ।
अन्य पढ़ें – स्वर्ग से कम नहीं है भारत के ये कुछ जगहें ।