Mahabaleshwar In Hindi: भारत के महाराष्ट्र में सहयाद्री पर्वतमाला की गोद में बसा महाबलेश्वर एक खुबसूरत हिल स्टेशन है । समुद्र तल से लगभग 1372 मीटर की ऊंचाई में बसा ये हिल स्टेशन अपने अद्भुत नजारों से हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है । महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्तिथ ये हिल स्टेशन यहाँ आने वाले पर्यटकों को हरे-भरे पहाड़ों , कलकल करती झरनों और नदियों के बिच एक शांत माहौल में सुकून का पल बिताने का एक अनूठा मौका प्रदान करता है ।
सतारा के पक्षमी घाट में स्तिथ महाबलेश्वर में घुमने के लिए कई सारे पर्यटक स्थल है । यहाँ पर आप महाबलेश्वर का मनोरम दृश्य , हरे-भरे सहयाद्री पर्वतमाला का व्यू , कलकल करती झरने, सुंदर झीलें , प्राचीन देवी-देवतावों की मंदिर, स्ट्रोबेरी का फार्म, इत्यादि जगहों पर भ्रमण कर सकते है । यहाँ पर कई सारे व्यू पॉइंट भी मौजूद है जो अपने खुबसूरत नजारों और खुबसूरत वादियों से पर्यटकों को मत्रमुग्ध कर देती है । आज के समय में शिमला, मनाली , गोवा और दार्जीलिंग के बाद सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला पर्यटक स्थल बन चूका है । महाबलेश्वर कपल के लिए हनीमून प्लान करने का भी एक उपयुक्त जगह है । इसके अलावा आप यहाँ पर अपने परिवार और मित्रगन संग भी घुमने का प्लान बना सकते है । तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है महाबलेश्वर में घुमने की सबसे उपयुक्त जगहों के बारे में और साथ-ही-साथ महाबलेश्वर कैसे जाएँ ? , महाबलेश्वर कैसे घूमें ? , महाबलेश्वर घुमने का सबसे सही समय के बारे में , जो आपकी महाबलेश्वर ट्रिप प्लान को सफल बनाने में मदद करेगा ।
महाबलेश्वर में घुमने की जगह : Mahabaleshwar Me Ghumne Ki Jagah
वेन्ना झील : Venna Lake Mahabaleshwar In Hindi
ये झील महाबलेश्वर के मुख्य बाजार से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । यह झील एक मानव निर्मित झील है इसे 1942 में महाबलेश्वर के लोगों के पानी की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से निर्माण किया गया था । लेकिन पर्यटन की दृष्टी से अभी ये झील महाबलेश्वर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में अपना जगह बना चूका है । यहाँ पर आप हरे-भरे पहाड़ों के सुंदर व्यू के साथ नौका विहार का भी आनंद उठा सकते है । इसके अलावा आप यहाँ पर अपने परिवार के साथ पिकनिक और घुड़सवारी का भी मज़ा ले सकते है । लगभग 7 से 8 किलोमीटर के दायरे में फैला ये झील अपने खुबसूरत परिदृश्यों से पर्यटकों को हमेशा से ही अपनी और आकर्षित करती आई है । महाबलेश्वर ट्रिप में आप इस जगह को घूमना बिलकुल भी न भूलें ।
एलीफैंट हेड पॉइंट : Elephants Head Point Mahabaleshwar In Hindi
एलीफैंट हेड पॉइंट जिसे लौडविक पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है । मुख्य शहर से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । यह जगह सोशल मीडिया में अभी के समय में इतना प्रचिलित है की यह जगह महाबलेश्वर का सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला जगहों की गिनती में सबसे ऊपर है । मूल रूप से यह एक व्यू पॉइंट है जहाँ पर एक चट्टान का संरचना प्राकृतिक रूप से हाथी के सुढ़ की तरह प्रतीत होता है, जो की देखने में काफी अद्भुत लगता है। इस पहाड़ के निचे पूरा कोयना घाटी का मानमोहक दृश्य सैलानियों को दीवाना बना देता है । मुख्य शहर से पास में स्तिथ होने के कारण यहाँ पर लोग सबसे ज्यादा और पहले घुमने के लिए आते है । यहाँ पर आप अपने ज़िन्दगी के कुछ सुकून भरी पल बिता सकते है और अपने यादों को संजो सकते है ।
विलसन पॉइंट : Wilson Point Mahabaleshwar In Hindi
महाबलेश्वर के मुख्य शहर से लगभग 1.5 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ यह पॉइंट यहाँ का सबसे ऊँचा व्यू पॉइंट है । यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का मनोरम नजारा देखने का एक अलग ही मज़ा है। सुबह की ताज़ी हवा से दिन की सुरुआत और शाम की चिड़ियों की चहचहाट से आपके पुरे दिन की थकान भरी शारीर यहाँ पर कुछ पल बिताने से तारो तजा हो जाएगी । तो महाबलेश्वर ट्रिप में इस जगह पर एक बार जरुर घूमें ।
बॉम्बे पॉइंट : Bombay Sunset Point Mahabaleshwar In Hindi
महाबलेश्वर का यह व्यू पॉइंट मुख्य शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है , ये व्यू पॉइंट भी अपने सूर्यास्त के मनोरम नजारों के लिए पर्यटकों के बिच प्रसिद्ध है । यहाँ से सूर्यास्त का लालिमा पुरे आकास में फ़ैल जाता है तब यहाँ का व्यू इतना अद्भुत लगता है मानो आसमान में सिंदूर बिखर गया हो ।
महाबलेश्वर मंदिर : Mahabaleshwar Temple In Hindi
यह मंदिर पुराना महाबलेश्वर में स्तिथ महाबलेश्वर देवता का एक प्राचीन मंदिर है । मुख्य शहर से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ यह मंदिर अत्यधिक धार्मिक है । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहाँ पर भगवान शिव जी का 6 फुट शिवलिंग मौजूद है। यहाँ पर गौमुख भी है जो की 4 नदियों का उदगम स्थल है । पहाड़ी इलाके में स्तिथ यह मंदिर हिन्दुवों के बिच काफी लोकप्रिय है यही कारण है की हर साल यहाँ पर श्रधालुवों का संख्या दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है । यहाँ आके आपको एक अलग ही शक्ति का आभास होगा , यहाँ का वातावरण भी बिलकुल शांत है और यही यहाँ की शांति का प्रतिक भी है । इस मंदिर को महाबली के नाम से भी जाना जाता है । तो आप जब कभी भी महाबलेश्वर आये महाबलेश्वर मंदिर पर भगवान शिव का दर्शन जरुर करें ।
प्रतापगढ़ किला : Pratapgadh Fort Mahabaleshwar In Hindi
यह किला महाबलेश्वर के मुख्य शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । 1000 फिट की ऊंचाई पर बना यह किला शिवाजी के 3 प्रमुख किलों में से एक है । इतिहास में रूचि रखने वाले लोगों और पहाड़ी पर स्तिथ होने के कारण ट्रेकिंग के सौकीन लोगो के लिए सबसे बेस्ट जगह है यह किला । प्रतापगढ़ किला महाबलेश्वर के इतिहास को बयां करती है । इसी किले में छत्रपति शिवाजी की मुलाकात अफजल खां से हुआ था । यह जगह ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी जगह पर शिवाजी ने अफजल खां को मौत के घाट उतरा था । इस जगह पर आज भी अफजल खां की कब्र अभी भी मौजूद है । इसके अलावा कीले में चार झीलें जो की मानसून में बहती है , टॉप में भवानी मंदिर और संस्कृतक पुस्तकालय भी देखने को मिलेंगे ।
पंचगनी महाबलेश्वर : Panchgani Mahabaleshwar In Hindi
महाबलेश्वर के मुख्य शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर है पंचगनी । अपने अवाशीय स्कूल के लिए प्रसिद्ध है यह जगह । पांच पहाड़ियों से घिरा होने के कारण इस जगह को पंचगनी के नाम से जाना जाता है । अपने प्राकृतिक सुंदरता , झरने , और सुंदर पहाड़ियों से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने वाला इस जगह पर सबसे बढ़िया जगह ” टेबल लैंड ” भी मौजूद है , जहाँ पर आप हॉकी , क्रिकेट , फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल खेल सकते है । यहाँ पर बच्चों के साथ जाने का एक अलग ही आनंद है । बरसात के दिनों में पंचगनी की खूबसूरती वास्तव में देखने लायक ह्होती है ।
महाबलेश्वर कैसे जाएँ ? : How To Reach Mahabaleshwar In Hindi
महाबलेश्वर पहुँचने के लिए आप महाराष्ट्र के ही पुणे पहुँच कर आप आसानी से पहुँच सकते है । पुणे में स्तिथ स्वार गेट में महाबलेश्वर के लिए हर 1-2 घंटे में सीधी सरकारी और प्राइवेट बस मिल जाएँगी जिसका कॉस्ट (सरकारी-260 और प्राइवेट-500 से 1000) । स्वार गेट पुणे रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । अगर कोई कारणवस आपको महाबलेश्वर के लिए डायरेक्ट बस नहीं मिलती है तो आप वाई नामक स्थान पर बस बदल सकते है । महाबलेश्वर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है यहाँ से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पुणे और सतारा का है , जबकि सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पुणे में स्तिथ है । पुणे से महाबलेश्वर की दुरी 120 किलोमीटर है जो की 4 घंटे का सफ़र होता है ।
महाबलेश्वर कैसे घूमें ? : How To Visit Mahabaleshwar In Hindi
महाबलेश्वर में घुमने के लिए आप प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते है जो की आपको महाबलेश्वर का सारा पॉइंट घुमा देगा । यहाँ पर कोई बाइक या स्कूटी रेंटल उपलब्ध नहीं है तो अगर आप यहाँ पर बाइक से घूमना चाहते है तो आपको या तो अपना खुद का बाइक लेकर आना होगा या फिर आपको पुणे से ही बाइक रेंट पर ले सकते है । इसके अलावा आप टैक्सी से बिना बुक किये अलग-अलग सभी जगहों पर घूम सकते है जिसका खर्चा भी आपको कम पड़ेगा ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ की सभी पर्यटक स्थल मुख्य शहर से 5 से 10 किलोमीटर की दायरे में स्तिथ है ।
महाबलेश्वर घुमने का सबसे अच्छा समय : Best Time To Visit Mahabaleshwar In Hindi
महाबलेश्वर घुमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से फ़रवरी और जुलाई से अक्टूबर तक का है , वैसे तो पुरे साल यहाँ पर किसी भी मौसम में घुमा जा सकता है लेकिन इस समय यहाँ के सबसे प्रसिद्ध स्ट्रॉबेरी का सीजन होता है । सर्दियों के मौसम में हनीमून कपल के लिए महाबलेश्वर एक उपयुक्त जगह हो सकता है क्योंकि इस समय यहाँ का मौसन थोड़ी ठण्ड और सुहावना होता है ।
अन्य पढ़े :- ” अमकोई ” मेघालय का छिपा हुआ रत्न की जानकारी