Moon Land Of India : लद्दाख में स्तिथ एक छोटा सा गाँव लामायुरु ( Lamayuru । Ladakh ) जिसे moon land of india भी कहा जाता है इस जगह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है । हकीकत में तो चाँद पर हम और आप कब जाएँ लेकिन हाँ ये चाँद के जैसे दिखने वाले इस जगह पर आप कभी भी आआ सकते है । यहाँ की खुबसूरत लैंडस्केप और पहाड़ी को देख कर आपको चाँद पर होने का अहसास हो जायेगा ।
लामायुरु : lamayuru monastery
लेह हवाई अड्डा से लगभग 100 किलोमीटर दूर ये अविश्वसनीय सा दिखने वाला गाँव जहाँ पर गिने – चुने लोग ही रहते है । इस गाँव के सबसे टॉप पर लामायुरु का मोनेस्ट्री स्तिथ है जो की दूर से देखने में किसी स्पेस क्राफ्ट की तरह है । यहाँ की लैंडस्केप को देखने का बाद अपने मन में बस एक सवाल आयेगा की यह जगह आखिर बना कैसे और इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको जानना पड़ेगा लामायुरु मोनेस्ट्री के बारे में ।
लामायुरु के पूर्वज कहते है की कई साल पहले यहाँ पर झील हुआ करता था और ये पूरा जगह पानी में डूबा हुआ था । बस यहाँ के जो लामयुरु मोनेस्ट्री के उपरी भाग पानी के ऊपर दिखाई देते थे । इसका प्रमाण ये अविश्वसनीय सा दिखने वाला लैंडस्केप जो की यहाँ पर पानी के सुख जाने के बाद बचे कीचड़ के जमा होने से बना हुआ है ये देता है । ये मून लैंड नेचुरल वंडर्स का एक जीता-जगता उदाहरण है की किस तरह से एक झील सुख कर अपने पीछे एक कीचड़ के संरचना को छोड़ जाती है ।
लामायुरु जाने का सही समय : Best Time To Visit Lamayuru
सर्दियों के मौसम को छोड़कर आप यहाँ पर किसी भी मौसम में जा सकते है लेकिन कोसिस करें आप जब भी लामायुरु घुमने के लिए जाये तब पूर्णिमा के रात पड़ते हों क्योंकि पूर्णिमा वाले रात में जब चाँद की रौशनी इस जगह पर पड़ती है इस जगह की चमक चाँद की सतह जैसे प्रतीत होती है और आपको ये महसूस होगा की आप चाँद पर खड़े हो । इस जगह को Moon Land Of India कहे जाने का ये भी एक कारण है ।
लामयुरु कैसे पहुँचे ? How to reach Lamayuru
लामायुरु लेह हवाई अड्डा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है और लेह से यहाँ तक पहुँचने के लिए लगभग ढाई घंटे का समय लगता है । इसके अलावा आप यहाँ पर अपने बाइक द्वारा भी जा सकते है जो की सबसे ज्यादा लोग करते है । यहाँ पर लाखों लोग हर साल जो बाइक राइड और एडवेंचर के दीवाने होते है वे आते है ।
तो आपको कभी चाँद को देखने का मन करे तो लामायुरू को जरुर याद करना और यहाँ पर आने का प्लान जरुर करना क्योंकि आपको और हमको अब ये पता चल गया की चाँद अब ज्यादा दूर नहीं ।
अगर हमारी ये लेख आपको पसंद आया तो निचे कमेन्ट बॉक्स में हमारे लिए दो अछे सब्द जरुर लिखे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करें जो चाँद-तारे तोड़ लाने की बात करता हो ।