Nelong valley In Hindi: नेलांग घाटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्तिथ एक खुबसूरत पर्यटन स्थल है । नेलांग गाँव के आस-पास के चेत्र को ही नेलांग घाटी के नाम से जाना जाता है । ये खुबसूरत पर्यटक स्थल उत्तरकाशी से लगभग 115 की दुरी पर स्तिथ है । आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार इस जगह पर क्यों जाना चाहिए इसका 5 मुख्य कारण है । जिसका इस आर्टिकल में मै जानकारी दिया गया है इसके अलावा आप घाटी कैसे पहुँच सकते हो , नेलोंग घाटी में कहाँ पर ठहर सकते हो और नेलोंग घाटी घुमने का सही समय क्या हो सकता है , ये सब जानकारी भी दी गई है ।
नेलांग घाटी जाने के 5 मुख्य कारण : Tourist Places In Nelong Valley In Hindi
1 . गर्तांग गली : Gartang Gali In Hindi
गर्तांग गली भारत और तिब्बत के बीच का व्यापार का एक मुख्य रास्ता हुआ करता था । नेलांग घाटी में स्तिथ यह जगह देखने में जितना खुबसूरत है पहले उतना ही खतरा से भरा हुआ था इसे ” इंडो चाइना वॉर ” के बाद बंद कर दिया गया था फिर इस जगह को 59 साल बाद फिर से खोल दिया गया है। पहले ये रास्ता बड़ा ही दुर्गम भरा हुआ करता था फिर इसे लकड़ी से फिर से बनाया गया, इस जगह पर कई सारे व्यापारी अपने सामान ढोने वाले जानवरों के साथ अपना जान गवां चुके है । इस जगह पर मनुष्य की अद्भुत कारीगरी को देखा जा सकता है । आप इस जगह पर 2.5 km का ट्रेकिंग कर के भी पहुँच सकते है । गर्तांग गली सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है । यहाँ पर जाने का सबसे अच्छा समय मई से लेकर अक्टूबर के महीनो का होता है । गर्तांग गली प्रवेश करने का शुल्क – भारतीय – 150/- और विदेशियों के लिए 600 /- । Nelong valley
2 . गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान : Gangotri national Park In Hindi
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान जहाँ पर आप भारत – चीन सीमा के अंतिम चेक पोस्ट पर पहुचोगे । नेलांग घाटी में स्तिथ यह जगह की स्थापना 1989 में की गई थी । आप यहाँ पर कई सारे लुप्तप्राय प्रजातियों को देख सकते है जैसे की – भरल या नीली भेड़, काला भालू, भूरा भालू, हिमालयन मोनाल, हिमालयन स्नोकॉक, हिमालयन थार, कस्तूरी मृग और हिम तेंदुआ । इस उद्यान के बीच से भागीरथी नदी बहती है जो की इसे और भी खुबसूरत बना देती है । इस उद्यान का प्रवेश शुल्क भी भारतीय के लिए 150 /- और विदेशियों के लिए 600 /- कैमरा के लिए अलग चार्ज लगता है । Nelong valley
3 . रायथल : Raithal village In Hindi
यहाँ की 500 साल पुराने घर को देखने के लिए हमेशा लोग आते रहते है । रायथल एक छोटा सा गाँव है जो अपने में प्राकृतिक की अनोखा सुन्दरता को समेटे हुए है । यह जगह प्रकृति संरक्षण और हेरिटेज के लिए भी देश- दुनिया में प्रसिद्ध है । आप नेलांग घाटी भ्रमण करते समय यहाँ भी होकर जरुर आयें । Nelong valley
4 . लोमखागा दर्रा : Lomkhaga Pass In Hindi
इस जगह पर लोग ट्रेकिंग करने के लिए आते है , यह जगह ट्रेकिंग के लिए और सुन्दरता के लिहाज से जितना खुबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है । यहाँ पर अक्सर ट्रेकिंग करने आये लोगो की मौत होती रहती है । फिर भी साहसी लोग अपने आप को इस खुबसूरत ट्रेक पर आने से रोक नहीं पाते है । इसे चितकुल के लिए सबसे सुन्दर ट्रेक माना जाता है । Nelong valley
5 .देवभूमि
इसके अलावा भी नेलांग घाटी ट्रिप में बांध, झरने और मंदिर भी मिलेंगे जो यह दर्शाता है कि आपने देवभूमि में प्रवेश कर लिया है। वैसे हम सभी ये तो जानते ही है की देवी-देवता स्वर्ग में रहते है , लेकिन हमारे उत्तराखंड की खूबसूरती किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते है । यही कारण भी है की उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है ।
नेलांग घाटी कैसे पहुंचे : How To Reach Nelong Valley In Hindi
यहाँ पहुँचने का सबसे आसान रास्ता शिमला होते हुए है , यहाँ आप मनाली होते हुए भी पहुँच सकते है लेकिन ये रास्ता थोड़ा दुरी में लम्बा होगा । तो बेहतर ये होगा की आप शिमला आ जाएँ फिर कैब द्वारा नेलांग घाटी पहुँच सकते है । ये रास्ता शिमला के कुफरी होते हुए जाता है , जो की काफी खूबसरत हिल स्टेशन है ।
नेलोंग घाटी में कहाँ ठहरें : Stay In Nelong Valley In Hindi
नेलोंग घाटी में ठहरने के आपको होमस्टे सस्ते-से-सस्ते दामो में मिल जायेंगे । नेलोंग वैली में होटल आपको न के बराबर ही मिलेंगे क्योकि ये जगह थोड़ा रिमोट एरिया हो जाता है और अगर आपको होटल में ठहरना है तो आपको नेलोंग वैली से 37 किलोमीटर पीछे हर्सिल तक आना होगा । आप अपने सुविधा के अनुसार वहां पे ठहर सकते है । इसके अलावा आप वहां पे लोकल की अनुमति ले कर कैम्पिंग भी कर सकते है जो की आपके लिए सबसे एक अलग अनुभव हो सकता है ।
नेलोंग घाटी घुमने का सही समय। : Best Time To Visit Nelong Valley In Hindi
नेलोंग घाटी घुमने का सबसे अच्छा समय मई से लेकर नवम्बर के बिच तक का है, क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम काफी सुहावना होती है । चमचमाती धुप के साथ खुले असमान में बादलों को अपने नंगे आँखों से देखने का एक अलग अनुभव होता है । तो कोसिस करे आप मई से लेकर नवम्बर के बिच नेलोंग घाटी घुमने का ।
अन्य पढ़ें – स्वर्ग से कम नहीं है भारत के ये कुछ जगहें ।
चार धाम यात्रा की पूरी जानकारी
तिरुपति बालाजी तीर्थ यात्रा की पूरी जानकरी