Nubra Valley In Hindi: लद्दाख के लेह से लगभग 150 किलोमीटर दूर नुब्रा वैली को “लद्दाख का बाग” भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ रेत, पहाड़ी, मठ और कड़ाकी से जमा देने वाली ठण्ड के अलावा रंग- बिरंगे फुल यहाँ की खूबसूरती को अनोखा और अद्भुत बनाती है। इसलिए इसे नुब्रा वैली का नाम भी दिया गया है क्योंकि नुब्रा (लडूमरा) का अर्थ “फूलों की घाटी” होता है । अपने हैरान कर देने वाली खुबसूरत दृश्यों से हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है । इस वैली की खूबसूरती का सबसे बड़ा खासियत इसकी लोकेशन है, नुब्रा और श्योक नदी के बिच में स्तिथ है ये नुब्रा वैली ।
नुब्रा वैली बैनटेरियन के ऊंट की सवारी के लिए दुनिया भर में तो प्रसिद्ध है ही , नुब्रा वैली को दुनियां का सबसे ऊँचा रेगिस्तान भी कहा जाता है। नुब्रा वैली लेह से थोड़ी कम ऊंचाई पर स्तिथ है और यहाँ पर जाने वाले हर यात्री को पहले यहाँ के मौसम के अनुकूल ढलना पड़ता है, तो चलिए जानते है लेह से नुब्रा वैली तक का सफ़र, नुब्रा वैली घुमने का सबसे अच्छा समय, लेह से नुब्रा वैली की दुरी , नुब्रा वैली कैसे पहुचें, नुब्रा वैली में कहाँ ठहरें इन सभी सवालों के जवाब को
लेह से नुब्रा वैली तक का सफ़र: Leh To Nubra Valley In Hindi
Nubra Valley Ladakh In Hindi: लेह से नुब्रा वैली जाने का एक मात्र रास्ता सड़क मार्ग है , सबसे पहले आपको लेह से खर्दुंग-ला तक पहुंचना होगा जो की लेह से लगभग 37 किलोमीटर दूर है और ये रास्ता थोडा आपके लिए कठिन भरा हो सकता है अगर आप यहाँ पर पहली बार जा रहे हों । वैसे जानकारी के लिए बता दूँ की लेह पहुँचने के तुरात बाद आपको नुब्रा वैली जाने की अनुमति नहीं दी जाती है । आपको लेह में कम से कम 2 से 3 दिन पहले आराम करने के बाद ही आप नुब्रा वैली के लिए यात्रा सुरु कर सकते हों , और इन 2 से 3 दिनों में आप यहाँ की मौसम के अनुकूल ढल जाते हो । लेकिन एक बार अगर आप नुब्रा वैली पहुँच गये तो यह की खूबसूरती देख आप अपने पिछले समय के सारी दुख और दर्द भूल जाओगे ।
लेह से नुब्रा वैली टैक्सी का खर्चा: Leh To Nubra Nalley Taxi Fare
लेह से नुब्रा वैली तक जाने के लिए आपको प्राइवेट और शेयर दोनों ही टैक्सी मिल जाएँगी, और इसे बुक करने के लिए आपको लेह में स्तिथ कई सारे टूर एजेंसी है उनसे बात करनी होगी । अगर आप प्राइवेट टैक्सी बुक करना चाहते है और आप केवल नुब्रा वैली का टूर प्लान लेते है जो की है 1 रात और 2 दिन का तो आपको लगभग 16,500 से 17,000 तक लग जायेगा, और अगर यही ट्रिप आप शेयर में करना चाहते है तो फिर आपको 700 से 800 के करीब लगेगा लेकिन इसके लिए कम से कम 5 लोग होने ही चाहिये क्योंकि पुरे टैक्सी का कॉस्ट 4000 के करीब होती है । एक जरुरी बात ये भी है की इस वैली का ट्रिप करने के लिए आपको परमिट की जरुरत पड़ेगी जिसका चार्ज आपको अलग से देना होगा जो की 450 से 550 के बिच में हो जाएगा ।
इसके अलावा आप सरकारी बस द्वारा भी इस वैली तक पहुंचा सकते है जिसका बुकिंग आप बस स्टैंड से कर सकते है जिसका कॉस्ट लगभग 200 रूपए होता है । लेकिन ये सिर्फ बस का चार्ज है परमिट के लिए यहाँ भी आपको अलग से 500 खर्च करना पड़ेगा ।
इस पैकज के अलावा आप 2 रात 3 दिन का भी ले सकते है जो की नुब्रा वैली और पैंगोंग लेक तक का होता है । जिसका कॉस्ट भी थोड़ा ज्यादा लगता है ।
अन्य पढ़े :- लेह लद्दाख में घुमने की सबसे बेस्ट जगहों की जानकारी
नुब्रा वैली में कहाँ ठहरें: Hotels In Nubra Valley In Hindi
नुब्रा वैली में ठहरने के लिए होटल आपको हुंडर , डिस्किट , सुमुर , तुर्तुक और पानामिक इन सभी जगहों पर अच्छे से अच्छे और कम से कम बजट में मिल जाएगी जिसका कॉस्ट सीजन के मुताबित ऊपर निचे होती रहती है अगर अप्रोक्स की बात की जाये 800 से 3000 तक की होटल अच्छी खासी मिल जाएगी इसका बुकिंग आप ऑनलाइन होटल बुकिंग वेबसाइट से कर सकते हो ।
camps in nubra valley: इसके अलावा आप यहाँ पर कैम्पिंग भी कर सकते हो लेकिन इसके लिए आप यहाँ के लोकल लोगो से जरुर पूछ लें उसके बाद ही अपना कैम्पिंग लगायें ।
लेह से नुब्रा वैली की दुरी: Leh To Nubra Valley Distance In Hindi
लेह से नुब्रा वैली की दुरी लगभग 150 किलोमीटर है और इस रास्ता को आप खुद की गाड़ी या टैक्सी से कवर कर सकते हो। जिसके लिए आपको परमिट की जरुरत होगी जो की आप खुद ही सरकार की वेबसाइट www.lahdclehpermit.in से कर सकते हो या फिर टूर पैकेज भी बुक कर सकते हो ।
नुब्रा वैली घुमने का सबसे अच्छा समय: Best Time To Visit In Nubra Valley In Hindi
नुब्रा वैली घुमने का सबसे अच्छा समय गर्मी का मौसम होता है क्योंकि इस समय यहाँ पर स्तिथ रेत की पहाड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती है । इसके अलावा इस समय चिलचिलाती धुप में थोडा ठण्ड का अहसास भी कम होता है । नुब्रा वैली बरसात और ठण्ड के मौसम में घुमने के लिए थोडा मुस्किल हो जाता है । नुब्रा वैली का रस्ता पर्यटकों के लिए मई से सितम्बर तक खुला रहता है तो आप घुमने का प्लान इसी महीनों के बिच का बना साकते है ।
नुब्रा वैली में घुमने की जगह: Places To Visit In Nubra Valley In HIndi
यहाँ पर विशेष रूप से लोग डिस्किट मोनास्ट्री , यहाँ पर स्तिथ दुनीया की सबसे ऊँची रेगिस्तान पर ऊंट की राइड और नुब्रा वैली की हैरान कर देने वाली पनारोमिक व्यू को देखने के लिए आते है लेकिन लोग अपने इस ट्रिप में पैगोंग लेक को भी सामिल करते है जो की यहाँ से लगभग 260 किलोमीटर दूर है । अगर आप नुब्रा वैली कोई टूर एजेंसी के द्वारा कर रहे है तो नुब्रा वैली और पैंगोंग लेक दोनों का पैकेज साथ में ही ले जो की 2 रात 3 दिन का होता है ।
लेह लद्दाख में घुमने की सबसे अच्छे जगहों की जानकारी ।
नुब्रा वैली कैसे पहुचें: How To Reach Nubra Valley In Hindi
फ्लाइट द्वारा :- नुब्रा वैली की सबसे निकटतम हवाई अड्डा “कुशोक बकुला रिंपोचे हवाई अड्डा” है जो की लेह में स्तिथ है यहाँ के लिए देश के कई छोटे-बड़े हवाई अड्डा से दिधि फ्लाइट मिल जाएगी। फिर यहाँ पहुचने के बाद आप टैक्सी, कैब या बस द्वारा नुब्रा वैली का सफ़र कर सकते हो और इसका जानकरी ऊपर दी गई की आप किस तरह से लेह से नुब्रा वैली पहुँच सकते हों ।
इसके अलावा आप यहाँ पर बस द्वारा भी पहुँच सकते है जो जम्मू कश्मीर से यहाँ के लिए कई सारे बस सेवाए चलती है । लेकिन अगर आप ट्रेन से नुब्रा वैली तक पहुँचने की सोच रहे हो तो मै आपको बात दूँ यहाँ तक ट्रेन से आने का कोई सेवा उपलब्ध नहीं है । आप जम्मू तक ही ट्रेन से आ सकते है जो की नुब्रा वैली से लगभग 750 किलोमीटर दूर है ,जम्मू से आगे की सफ़र आपको बस या फ्लाइट से ही करना पड़ेगा ।
निष्कर्ष ।
तो ये हमारे नुब्रा वैली की जानकरी कैसे लगी हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएं और अगर इस ट्रिप से जुड़ी और कोई सवाल भी है तो हमें जरुर लिखे हम जवाब जरुर देंगे । धन्यवाद !