अक्टूबर में घुमने की जगह : october me ghumne ki jagah
october me kaha ghumne jaye : अक्टूबर एक ऐसा महिना है इस महिना में हर यात्रियों को घुमने का प्लान बनाना चाहिए क्योंकि मानसून जैसे ही ख़तम होता है बदलते मौसम के साथ हलकी ठंडी हवाएं लेकर अक्टूबर का महिना भी शुरु हो जाता है । और ज्यादातर लोग बदलते मौसम के कारण इस महिना में ट्रिप प्लान करना पसंद नहीं करते है , और यही एक कारण है की इस महिना में टूरिस्ट डेस्टिनेशन में आपको कम लोग देखने को मिलेंगे । ज्यादा भीड़ -भाड़ न होने के कारण इस समय यहाँ घुमने में लोगों को दिक्कत परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है ।
लोगों के पास इस बदलते मौसम में घुमने की कोई वजह नहीं होती ,लेकिन आप इस आर्टिकल के माध्यम से अक्टूबर के महीने में घुमने लायक ऐसे 10 जगहों के बारे में जानेंगे ,और खुद को इस जगह पर जाने से रोक पाना मुल्किल लग सकता है और यही इस जगह पर घुमने की वजह बन जाएगी ।
अन्य पढ़े : सितम्बर में घुमने लायक 19 बेहद खुबसूरत जगहें ।
1 . नैनीताल । nainital tourism in hindi
नैनीताल उतराखंड में स्तिथ भारत का एक बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है , नैनीताल घुमने का सपना हर एक व्यक्ति के मन में होता है । नैनीताल खुबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ – साथ एक हनीमून डेस्टिनेशन भी है , यही कारण है की नैनीताल को हिमालयन रिसोर्ट टाउन भी कहा जाता है । खासकर अक्टूबर के महीनो में यहाँ पर घुमने का सबसे अच्छा समय भी है । नैनीताल चारो तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। भारत के प्रमुख हिल स्टेशन नैनीताल को सिटी ऑफ़ लेक के नाम से भी जाना जाता है । october me kaha ghumne jaye
नैनीताल में कहाँ-कहाँ घूमें ? must visit places of nainital
- नैनीताल लेक ( Nainital Lake )
- स्नो व्यू पॉइंट ( Snow View Point )
- नैना पीक ( Naina Peak )
- नैना देवी टेम्पल ( Naina Devi Temple )
- टिफ़िन टोप ( Tiffin Top )
- केव गार्डन ( Cave Garden )
2 . ज़ीरो । Ziro Arunachal Pradesh Tourism
ज़ीरो वैली अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्तिथ है । ज़ीरो भारत के अक्टूबर महिना में घुमने लायक सबसे अच्छे जगहों में से एक है । अरुणाचल प्रदेश भारत का सूर्योदय स्थल तो है ही लेकिन सूर्योदय का आनंद अगर ज़ीरो वैली से लिया जाये तो अलग ही मज़ा है । सदाबहार वनों की हरयाली से ढका छोटे – बड़े झरनों , कलकल करती नदियाँ और संकरी घाटी से अटा ये ज़ीरो वैली अरुणाचल भ्रमण पर आये लोगों को अपनी और आकर्षित जरुर करती है । ज़ीरो वैली अपने नेचुरल ब्यूटी और पहाड़ियों के लिए काफी प्रशिद्ध है । october me kaha ghumne jaye
ज़ीरो में कहाँ – कहाँ घूमें ? Ziro Tourist Places
- तरीनफिश फार्म ( Tarinfish Farm Ziro )
- तल्ले वैली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी ( Talley Valley Wildlife Sanctuary )
- मेघना केव ( Meghna Cave Ziro )
- हल्चे तरी ट्रेक ( Halche Tari Trek Ziro )
- पाइन ग्रोव ( Pine Grove Ziro )
3 . वायनाड । wayanad places to visit
भारत के दक्षिणी-पक्षिमी इलाके वाला वायनाड केरल राज्य में स्तिथ है । वायनाड एक खुबसूरत जगह होने के साथ ही अपने वाइल्डलाइफ के लिए भी फेमस है । वैसे तो दक्षिण भारत अपने नेचुरल ब्यूटी और वाइल्डलाइफ के लिए तो फेमस है ही लेकिन यहाँ के बड़े – बड़े कारखाना भी यहाँ देखने लायक है । अक्टूबर में घुमने के लिए वायनाड एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है । यहाँ पर लोग ज्यादातर अपने बाइक से रोड ट्रिप का मज़ा लेने के लिए भी आते है । october me kaha ghumne jaye
वायनाड में कहाँ – कहाँ घूमें । best places to visit in wayanad
- एडाक्कल केव (Edakkal Cave Wayanad)
- बानासुरा सागर डैम (Banasura Sagar Dam Wayanad)
- वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (Wayanad Wildlife sanctuary)
- फैंटम रॉक वायनाड (Phantom Rock Wayanad)
4 . पचमढ़ी । pachmarhi madhya pradesh
मध्य भारत में स्तिथ पचमढ़ी जिसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है । पचमढ़ी भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्तिथ एक बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है । पचमढ़ी हिल टूरिस्ट डेस्टिनेशन में काफी प्रचलित है । पचमढ़ी हील में घुमने के साथ – साथ आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है । पचमढ़ी चारो ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है । अक्टूबर के महिना में घुमने लायक पचमढ़ी हिल बहुत ही बेस्ट प्लेस है । तो आप यहाँ पर एक बार अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ ट्रिप प्लान जरुर करें । october me kaha ghumne jaye
पचमढ़ी में घुमने लायक जगह । places to visit in pachmarhi
- जटासंकर केव (Jatasankar Cave , Pachmarhi)
- पाण्डव केव (Pandav Cave , Pachmarhi)
- रजत प्रपात वाटर फॉल (RajatPrapat Water Fall , Pachmarhi )
- महादेव हिल (Mahadev Hill , Pachmarhi)
- चौरागढ़ टेम्पल (Chauragarh Temple , Pachmarhi)
5 . स्पीती वैली । Spiti Valley
हिमालयन पहाड़ों में स्तिथ ये स्पीती वैली भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्तिथ है । स्पीती वैली ट्रेकिंग के लिए बहुत ही अच्छा प्लेस है यही वजह है की स्पीती वैली को भारत के बेस्ट ट्रेकिंग प्लेस में गिना जाता है । स्पीती वैली खासकर के अपने बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री के लिए भी काफी फेमस है । अक्टूबर के महिना में घुमने के लिए स्पीती वैली एक बहुत ही अच्छा जगह है । लेकिन ट्रेकिंग के सौकीन लोग यहाँ पर जब बर्फ गिरती है तब आना पसंद करते है हालाँकि नवम्बर से थोड़ी – थोड़ी बर्फ बरी सुरु हो जाती है । तो स्पीती वैली आपके लिए अक्टूबर के महिना में घुमने लायक मस्ट विजिट प्लेस बन जाता है । october me kaha ghumne jaye
स्पीती वैली में घुमने की जगह । Places To Visit In Spiti Valley
- तबो मोनेस्ट्री ( Tabo Monastery in Spiti Valley )
- की मोनेस्ट्री ( Kee Monastery in Spiti Valley )
- चंद्रताल लेक ( Chandratal Lake Spiti Valley )
- स्पीती रिवर ( Spiti River )
- कुंजुम पास (Kunzum Pass Spiti Valley )
6 . हम्पी । Hampi Karnataka in hindi
हम्पी दक्षिण भारत के कर्णाटक राज्य में स्तिथ है । UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज साईट में सामिल ये हम्पी अपने ऐतिहासिक स्मारक , संरचना और मंदिर के लिए देश – विदेश में विख्यात है । भातर में अक्टूबर के महीनों में घुमने लायक इस जगह पर आपको कई सारे ऐतिहासिक चीजों को एक्स्प्लोर करने को मिलेगा । तो आप यहाँ पर एक बार जरुर घूम सकते है । october me kaha ghumne jaye
हम्पी में कहाँ – कहाँ घूमें ? । Places To Visit In Hampi In Hindi
- बिजया पित्तला मंदिर
- हेमाकुट्टा हिल मंदिर
- हनुमान हिल मंदिर
- लक्ष्मी नर्शिम्हा मंदिर
7 . कच्छ । Kutch Tourism In Hindi
कच्छ भारत के गुजरात में स्तिथ है । कच्छ अक्टूबर के महिना में घुमने लायक बहुत ही खुबसूरत प्लेस है क्योंकि इस समय यहाँ की प्रशिद्ध उत्सव भी मनाया जाता है जिसे “रण ऑफ़ कच्छ फेस्टिवल ” कहा जाता है । कच्छ अपने वाइट डेजर्ट , खुबसूरत बीच , कल्चर और ऐतिहासिक किलो के लिए काफी प्रशिद्ध है । यहाँ पर आप घुमने से साथ – साथ कैमल सफारी का भी मज़ा ले सकते है , तो अक्टूबर के महिना में घुमने के लिए ये एक बेस्ट जगह है । october me kaha ghumne jaye
कच्छ में कहाँ – कहाँ घूमें ? । Best Places To Visit In Kutch
- मांडवी बीच
- आइना महल पैलेश
- प्राग महल
- कच्छ म्यूजियम
- वाइट डेजर्ट ऑफ़ कच्छ
अन्य पढ़े :- चारधाम यात्रा की जानकारी
दशहरा में घूमें इन प्रशिद्ध जगह पर
निष्कर्ष । Conclusion
तो उम्मीद है, इस आर्टिकल में जो हमने अक्टूबर में घुमने लायक 7 जगहें के बारे में जानकारी दी है उससे आपको अपने अक्टूबर के ट्रिप प्लान करने में काफी मदद मिली होगी । इसके अलावा और भी जगह ऐसे है जिसे अक्टूबर में एक्स्प्लोर किया जा सकता है और वैसे जगह अगर अपमे माइंड में है तो आप हमें टिप्पणी कर के बता सकते है । october me kaha ghumne jaye धन्यवाद !
Nice information