Places To Visit In Delhi In Hindi : भारत देश का दिल कहा जाने वाला दिल्ली भारत देश की राजधानी होने के साथ – साथ भारत के मध्य में स्तिथ है । देश – विदेश के लोगों के दिल में बसने वाला ये महानगर यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है । इस महानगर में सभी देशों के दूतावास और कार्यालय भी मौजूद है , इस महानगर को एक विकसित शहर बनाने में मुग़ल शाषकों का बहुत बड़ा योगदान है फिर बाद में इसे आधुनिक तरीके से अंग्रेजों ने विकसित किया । पुरे भारत देश के महत्वपूर्ण इतिहास को अपने में समेटे ये महानगर कई सारे देश – विदेश में विख्यात प्रशिद्ध पर्यटक स्थल से लोगों को अपने और खूब आकर्षित करती है। अगर आप भारत देश की राजधानी दिल्ली घुमने की योजना बना रहे है , लेकिन आपके मन में बार – बार ये सवाल घूम रहा है की दिल्ली में कहाँ – कहाँ घुमा जाये । कोन – कोन से दिल्ली के प्रशिद्ध स्थल में घुमा जाये तो फिर आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में दिल्ली के 7 प्रमुख और प्रसिद्ध स्थल के बारे में हमने जानकारी दी है ।
अपने दोस्तों संग दिल्ली में घुमने लायक 7 जगहों की लिस्ट। Best Places To Visit In Delhi With Friends
1 . लाल किला । Red Fort In Hindi
दिल्ली का लाल किला जहाँ पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्र दिवस पर भारत देश की शान तिरंगा झंडा लहराया जाता है । लाल किला का निर्माण शहंशाह शाहजहाँ द्वारा बनवाया गया था , इसके निर्माण में पुरे 10 साल लगे थे । पुरे 2 किलोमीटर में फैला ये लाल किला अपने अन्दर कई सारे इतिहास को समेटे हुए है । लाल किला पुरे विश्व प्रशिद्ध होने के कारण यहाँ पर हर वर्ष लाखों लोग भ्रमण करने के लिए आते है । places to visit in delhi
2 . जामा मस्जिद आगरा । Jama Masjid In Hindi
लाल किला के ठीक बगल पुरे 8 साल में बनकर तैयार होने वाला ये जामा मस्जिद मुग़लों द्वारा स्थापना किया जाने का एक जीता जगता उदाहरण है । 40 मीटर ऊँची इस मस्जिद के चार प्रवेश द्वार है , जिसमे पुरे 25 ,000 लोग एक साथ बैठकर नमाज़ अदा कर सकते है । मुसलमानों के साथ – साथ यहाँ पर अन्य लोग भी घुमने और जामा मस्जिद को देखने के लिए आते है । places to visit in delhi
3 . पुराना किला दिल्ली । Purana Kila In Delhi In Hindi
अगर पुरानी कथाओं को माने तो ये कहा जाता है की इस किला का निर्माण महाभारत काल में पांडवों द्वारा कराया गया था , बाद में इसे फिर से शेरशाह शुरी द्वारा इसका निर्माण दोबारा करवाया गया था । अपनी और पर्यटकों को खूब आकर्षित करने वाला ये किला भी लाल किला की तरह ही 2 किलोमीटर में फैला हुआ है । इस किला के पास एक झील भी मौजूद है जो की इसके सोभा को और भी बढ़ा देती है , जहाँ पर भ्रमण करने अये लोग नौका विहार का अद्भुत नजारों के साथ भरपूर आनंद उठाते है । places to visit in delhi
4 . क़ुतुब मीनार । Qutub Minar In Hindi
दुनिया की सबसे ऊँची मीनार क़ुतुब मीनार पांच मंजिल का है , जो की दिल्ली के महरौल्ली में स्तिथ है । इसका निर्माण कुतुबुदीन एबक द्वारा मुख्य रूप से नक्षत्रों के अध्ययन के लिए करवाया गया था । पर्यटकों को खूब आकर्षित करने वाला ये क़ुतुब मीनार में एक लोहा का स्तंभ भी है , जिसमे आज तक जंग नहीं लगा है , जो की पर्यटकों का विशेस रूप से देखने लायक है । दिल्ली भ्रमण में अये लोग यहाँ पर एक बार जरुर घुमने के लिए आते है । places to visit in delhi
5 . दिल्ली का इंडिया गेट । India Gate In Delhi In Hindi
1921 के विस्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के याद में बनाया गया ये इंडिया गेट की ऊंचाई 42 मीटर है । इंडिया गेट पुरे विश्व भर में इसके हर पल जलती अमर – ज्योति और इसमें अंकित शहीद भारतीय जवानों के नाम से प्रशिद्ध है । इसे देखने के लिए देश – विदेश से कई सारे पर्यटक हर साल यहाँ पर आते है साथ ही यहाँ पर एक बोट क्लब भी है जहाँ पर इंडिया गेट भ्रमण करने अये लोग नौकायान का भी मज़ा लेते है । places to visit in delhi
6 . जंतर मंतर दिल्ली । Jantar Mantar In Delhi In Hindi
दिल्ली का जंतर मंतर का नाम शायद ही कोई नहीं सुना होगा ये देश – विदेश में अपने वैज्ञानिक और ऐतिहासिक दृष्टी से प्रशिद्ध है । दिल्ली के संसद मार्ग पर स्तिथ ये जंतर मंतर का निर्माण 1725 ईसवी में जयपुर के राजा द्वारा बनवाया गया था । जंतर मंतर लोगों के लिए पुरे सप्ताह खुला रहता है यहाँ पर आप किसी भी दिन पर आराम से घूम सकते है , यहाँ घुमने की कोई समय नहीं है सुबह के सूर्योदय से लेकर शाम के सूर्यास्त तक खुला रहता है । दिल्ली भ्रमण में अये लोगों को ये अपनी भब्य और सुन्दरता से अपनी और एक बार आकर्षित जरुर करती है । places to visit in delhi
7 . लोटस टेम्पल दिल्ली । Lotus Temple Delhi In Hindi
कमल के फूल के आकृति का होने के कारण इसे लोटस टेम्पल के नाम से जाना जाता है । 80 के दसक में बने इस मंदिर को बहाई मंदिर के नाम से भी जाना जाता है , दिल्ली के नेहरु पैलेस में स्तिथ ये लोटस टेम्पल काली माई के मंदिर के दक्षिण की और है । मंदिर होने के बावजूद भी यहाँ पर न ही कोई मूर्ति है और न ही किसी प्रकार की पूजा की जाती है । खुबसूरत कलाकृतियों वाला ये मंदिर पर लोग सुख व् शांति का अनुभव लेने के लिए आते है । यहाँ पर आप अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ घूम सकते है । कमल के आकार होने के कारण ये मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित जरुर करती है । places to visit in delhi
दिल्ली के 30 प्रमुख पर्यटन स्थलों का लिस्ट । Delhi Tourist Places List In Hindi
- लाल किला
- जामा मस्जिद
- पुराना किला
- क़ुतुब मीनार
- इंडिया गेट
- जंतर मंतर
- बिड़ला टेम्पल
- लोटस टेम्पल
- रास्ट्रपति भवन
- अप्पू घर
- मेट्रो ट्रेन
- चांदनी चौक
- निज़ामुद्दीन का मकबरा
- हुमायु का मकबरा
- सफदरजंग का मकबरा
- फ़िरोजशाह कोटला
- तुग्लाकाबाद कोकिला
- डोल्स म्यूजियम
- कलि मंदिर
- योगमाया का मंदिर
- कात्यायनी टेम्पल
- राष्ट्रिय संग्रहालय
- राष्ट्रिय भवन
- संसद भवन
- तिन मूर्ति भवन
- चिड़िया घर
- लोधी गार्डन
- प्रगति मंदिर
- अक्षरा धाम
- क्नोट्स प्लेस
इन्हें भी पढ़े :- 1 . बिहार टूरिज्म की जानकारी