Puri Tour Package / पूरी जगन्नाथ धाम समेत ओडिशा के इन प्रमुख स्थलों के दर्शन करें

Puri Tour Package ।  पूरी जगन्नाथ धाम समेत ओडिशा के इन प्रमुख स्थलों के दर्शन भी करें ।

Puri Tour Package
konark sun temple
  • यह टूर  3 दिन और 2 रातों का होगा । 
  • इस टूर में लोगों के घुमने और रहने के जानकारी दी गई है । 
  • इस टूर में घुमने के लिए कई सरे स्टालों का जिक्र किया गया है । 

भारत के ओडिशा राज्य के पूरी जिला बंगाल की खाड़ी के तट का एक खुबसूरत नगर है ओडिशा के राज्य भुवनेश्वर  से 65 किलोमीटर दूर पूरी शहर ओडिशा का सबसे धार्मिक स्थान है पूरी को जगनाथ मंदिर के कारण जगनाथ पूरी के नाम से भी जाना जाता है । हिन्दू धर्म के अनुसार तीर्थ यात्रा पूरी दर्शन के बिना अधुरा माना जाता है । यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पूरी का रथ यात्रा मेला का हिस्सा बनने के लिए आते है । ये मेला जुलाई के महीनों में मनाया जाता है । यह मेला पूरी पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण है ।  पूरी दुनिया मे जगरनाथ धाम और कोणार्क मंदिर के लिए तो प्रशिध है ही लेकिन पूरी मे लोग सी बीच  को भी एंजॉय करने के लिए आते है, क्योंकि पूरी के समुद्र तट का सौंदर्य वास्तव में बहुत ही लाजवाब है । यहाँ बीच में बैठ के सूर्योदय के समय झिलमिलाती सूर्य की किरण समुद्र में मनमोहक छठा बिखेरती है उसका खूब आनंद उठाया जा सकता है । आप यहाँ पर तैराकी का भी आनंद ले सकते है । Puri Tour Package

जगरनाथ धाम कैसे पहुचे ? Puri Tour Package 

वायु मार्ग :- पूरी का निकटतम हवाई अड्डा भुवनेश्वर है । यहाँ से बस या टैक्सी द्वारा बड़ी ही आसानी से पूरी पंहुचा जा सकता है । भुवनेश्वर के लिए दिल्ली , मुंबई , कोलकाता , नागपुर , रायपुर तथा वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों से उड़ानें उपलब्ध है ।

रेल मार्ग :- देश के प्रमुख नगरों से पूरी रेलमार्ग जुड़ा हुआ है ।

सड़क मार्ग :- सड़क मार्ग द्वारा पूरी भुवनेस्वर , कोलकाता आदि शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है ।

जगरनाथ धाम में कहा ठहरे ? best and cheap stay in puri 

जगरनाथ धाम में ठहरने के लिए आपको कई सरे होटल मिल जायेगा लेकिन सबसे ज्यादा लोग sea beach में ठहरना पसंद करते है । लेकिन अगर आप sea beach में अपना होटल लेते है तो फिर आपको local होटल से ज्यादा cost लगेगा 1000 से 2000 रू  के बिच  और अगर आप जगरनाथ धाम के अगल बगल अपना होटले लेते है तो फिर आपको सस्ता होटले मिल जायेगा जिसका किराया आपको मात्र 500 से 1000 रू के बिच में मिल जायेगा । मैंने  इससे related एक विडियो भी बनाया है जिसमे होटले डिटेल , होटले का No. सारा चीज़ के बारे में बताया है तो आप उस विडियो को यहाँ दिए गये लिंक को क्लिक करके देख सकते है  https://youtu.be/m4i-spYf4FA

जगरनाथ धाम के अलावा और कहाँ कहाँ घुमे ? puri sightseeing package

वैसे तो जगरनाथ धाम में घुमने के लिये बहुत सरे जगह है लेकिन मै आपको बस फेमस जगह के बारे में बताऊंगा जो की सबसे ज्यादा टूरिस्ट घूमना पसंद करते है –

1 . पूरी सी बीच । puri sightseeing package  :-

अगर आपको सी बीच   एन्जॉय करना है तो नाम आता है पूरी के फेमस sea beach – गोल्डन sea beach of पूरी  और स्वर्गादर सी बीच पूरी ये दोनों ही  सी बीच  पूरी रेलवे स्टेशन से मात्र 1.5 km है जहाँ पर आप चाहे तो दिनभर और मध्य रात्रि तक एन्जॉय कर सकते है इसके बाद अपने होटले जा सकते है । Puri Tour Package

2 . कोणार्क सूर्य मंदिर , लिंगराज मंदिर , उदयगिरी , खंडगिरी , नंदन कानन । puri sightseeing package  :-

ये सभी टूर आप टूर package के द्वारा कर सकते है अगर आप ये टूर अपने से करना चाहते है तो फिर आपको ज्यादा cost लग जायेंगे और टूर package लेते है तो फिर आपको सस्ता पड़ेगा जो की मात्र 320 रू p/p लगेगा और वो आपको ओड़िसा टूरिज्म बस में ये सभी जगह का टूर करा देंगे जिसमे आपको एक गाइड भी मिलेगा जो हर जगर के बारे में आपको बताते जायेगा इसलिए मै आपको टूर package लेने के लिए ही सलाह दूंगा हमने तो टूर पैकेज  ही लिया था । Puri Tour Package

3 . चिल्का झील ।puri sightseeing package  –

चिल्का झील के लिए भी आप package लेते है तो फिर आपको सस्ता पड़ेगा लेकिन एक बात ध्यान दे जो package आप चिल्का  के लिए लेंगे उसमे आप चिल्का तक जाना और आना का ही होगा वहा जाने के बाद अगर आप बोट राइड करना चाहते है तो उसके लिए आपको अलग से टिकट लगेगा जो की अआप वहां जाने के बाद ही कर सकते है । और बोट राइड के लिए टिकट लेते समय से ध्यान दे की आप 300 रू p/p के हिसाब से ही पैसा उन लोगो को दे अगर वे ज्यादा बोलते है  तो कम करने के लिए बोले वे कम जरुर कर देंगे । Puri Tour Package

4 . सफ़ेद बालू का मैदान । puri sightseeing package :-

यह मैदान पूरी से 8 km की दुरी पर स्तिथ है । इस मैदान में आप खेलकूद के साथ साथ आराम भी कर सकते है । इस मैदान के पास ही कवी और देशभक्त गोपबंधु का स्मारक है , जो दर्शनीय है ।  Puri Tour Package

इसे भी पढ़े :-      बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग ट्रिप 

                           केरल हनीमून ट्रिप 

                            नैनीताल बजट ट्रिप 

जगरनाथ धाम  घुमने का सबसे बढ़िया समय – Best Time To Visit  Puri

वैसे तो जगरनाथ धाम घुमने के सबसे अच्छा समय जुलाई को माना जाता है क्योंकि इस समय यहाँ लार्ड जगरनाथ का सबसे बड़ा मेला लगता है । यही कारण है की इस समय ज्यादा लोग यहाँ घूमना पसंद करते है लेकिन इस समय आपको यहाँ रहने के लिए 1 से 2 महिना पहले ही अपना रहने के लिए कमरा बुक करा लें क्योंकि इस समय काफी पर्यटकों का भ्रमण के वजह से  यहाँ रहने के लिए होटले मिलना बहुत ही मुस्किल हो जाता है  इस समय यहाँ गर्मी भी बहुत पड़ती है । इसलिए बस वही लोग इस समय  पे यहाँ  आना पसंद करते है जिन्हें केवल मेला देखना होता है इसलिए जनवरी से मार्च तक का समय घुमने के लिए अच्छा  है । Puri Tour Package

अब बात करते हैं कुल खर्चा कितना आयेगा ।  cheapest tour package for puri 

वैसे तो पूरी घुमने के लिए खर्च को आंका नहीं जा सकता है क्योंकि ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कितने दिनों के लिए पूरी आते है , कहाँ ठहरते है, क्या खाते है लेकिन जो एक बजट ट्रेवलर को जो नार्मल खर्च लगता है मै बता देता हूँ । जो की आपको पूरी पहुचने के बाद लगने वालें है । Puri Tour Package

होटल का खर्च  – two night ( Ac – 2000     n/Ac – 1000 )

टूर पैकेज दोनों दिनों के लिए  ( 1000 p/p  Including Boat & Guide )

खाना   ( 500 per / day  p/p  including sea food  )

 

Leave a Comment