Rann Of Kutch: 2024-25 रण ऑफ़ कच्छ कैसे पहुंचें, रण ऑफ़ कच्छ परमिट कहाँ से लें, कच्छ में घुमने लायक जगह

Rann Of Kutch In Hindi: भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म फेस्टिवल , गुजरात का वाइट डेजर्ट यानि ” रण ऑफ़ कच्छ ” गुजरात पर्यटन द्वारा हर साल नवम्बर के अन्त से नए साल के परवरी तक रण उत्सव मनाया जाता है । इस त्यौहार को वाइट डेजर्ट फेस्टिवल भी कहा जाता है , रण उत्सव तिन महीने तक चलता है जिसमे राज्य की समृद्ध संस्कृति को फिर से बनाने के प्रयास में स्थानीय कारीगरों , कलाकारों, संगीतकारों और लोक कलाकारों को एक साथ लाया जाता है और ये सही ही कहा गया है की कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा ।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कच्छ रण उत्सव 1 नवम्बर 2024 से लेकर 25 फ़रवरी 2025 तक मनाया जायेगा , और अगर आप भी इस साल वाइट डेजर्ट फेस्टिवल में सामिल होने का मन बना ही लिया है तो चलिए जानते है रण उत्सव कच्छ में सामिल होने में आपको क्या-क्या चीजों की ज़रूरत होगी , रण ऑफ़ कच्छ कैसे पहुंचें, रण ऑफ़ कच्छ परमिट कहाँ से लें, कच्छ में घुमने लायक जगह, कच्छ में क्या-क्या देखें , कहाँ ठहरे और साथ ही साथ कोन से सीजन में जाना सबसे अच्छा हो सकता है

Rann Of Kutch
Rann Of Kutch

रण ऑफ़ कच्छ कैसे पहुंचे ?

रण ऑफ़ कच्छ पहुँचने का 2 सबसे बड़ा साधन है ट्रेन और फ्लाइट : 

ट्रेन द्वारा:  अगर आप ट्रेन से रण ऑफ़ कच्छ पहुँचने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको अपने शहर से भुज तक के लिए ट्रेन लेनी होगी जो की रण ऑफ़ कच्छ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है । अगर आपके शहर से भुज तक सीधी ट्रेन नहीं मिलती है तो आप राजकोट या अहमदाबाद तक आ सकते हो फिर यहाँ ट्रेन बदलकर भुज का सफ़र तय कर सकते हो। भुज से कच्छ की दुरी 82 किलोमीटर है जो की आगे आपको बस या प्राइवेट टैक्सी द्वारा जाना होगा । इसके अलवा आप भुज रेलवे स्टेशन के बहार से आप स्कूटी या बाइक भी रेंट पर ले सकते है ।

फ्लाइट द्वारा:  अगर आप फ्लाइट द्वारा रण ऑफ़ कच्छ तक पहुँचने की सोच रहे हों तो भुज में एअरपोर्ट मौजूद है लेकिन ज्यादा फ्लाइट की  डेस्टिनेशन न होने की वजह से सायद आपको भुज तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट न मिले । तो यहाँ पर दूसरा एअरपोर्ट कांडला एअरपोर्ट है जो की गाँधी धाम एअरपोर्ट के नाम से भी प्रसिद्ध है । यहाँ से भुज की दुरी 120 किलोमीटर है जो की आप बस या टैक्सी द्वारा तय कर सकते है ।

Rann Of Kutch
Rann Of Kutch Tent City

रण ऑफ़ कच्छ में कहाँ ठहरें ?

यहाँ पर ठहरने के लिए 3 तरह का साधन है पहला है प्राइवेट होटल दूसरा है रिसोर्ट और होम स्टे और तीसरा है टेंट सिटी। ये तीनो के तीनो विकल्प आपके लिए उचित दामों में सही रहेगा। लेकिन अगर आपको एक अलग अनुभव लेना है तो आप टेंट सिटी का चुनाव कर सकते है ये थोड़ा महंगा जरुर हो सकता है लेकिन इसका अनुभव जिंदगी भर आपको याद रहेगी । कोसिस करें की आप अपना ठहरने के लिए होटल पहले ही बुकिंग वेबसाइट से बुक करा ले क्योंकि यहाँ पर त्यौहार के सीजन में स्टे थोड़ा महंगा हो जाता है।

कच्छ घुमने का सबसे सही समय ?

कच्छ घुमने का सबसे सही समय नवम्बर से फ़रवरी तक का है क्योंकि इस समय यहाँ पर गुजरात सरकार द्वारा वाइट डेजर्ट फेस्टिवल जो की सबसे बड़ा टूरिज्म फेस्टिवल मनाया जाता है। इस समय जाने यहाँ जाने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है पूर्णिमा की रातें क्योंकि जब चाँद की किरणे सफ़ेद रेगिस्तान में गिरती है तो पूरा रण और कच्छ चमक उठता है जो की एक अलग अनुभव देती है । पूर्णिमा की रात में यहाँ पर कई सारे नए सादी के जोड़े अपने पार्टनर के साथ सफ़ेद रेगिस्तान में डेट पर भी जाते है । इसके अलवा अगर आप केवल यहाँ की खूबसूरती को एन्जॉय करना चाहते है तो आप किसी भी महिना में यहाँ पर घूम सकते है ।

रण ऑफ़ कच्छ परमिट कैसे लें ?

रण ऑफ़ कच्छ यानि वाइट डेजर्ट जाने के लिए परमिट की जरुरत होती है और ये जरुरी है आप जहाँ भी रुके हों होटल या टेंट वहां से वाइट डेजर्ट में एंट्री के लिए आपको पहले परमिट बनवाना होता है । ये परमिट आप गुजरात सरकार के रण ऑफ़ कच्छ ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर के बना सकते है जिसका कॉस्ट 100 रूपए एक व्यक्ति का होता है और अगर आपके साथ बच्चे है तो बच्चों का 50 रुँपय एक बच्चे का लगता है । इसके अलावा ये परमिट आप एंट्री गेट पर भी बनवा सकते है ।

Rann Of Kutch
Rann Of Kutch

रण ऑफ़ कच्छ में क्या-क्या देखें ?

यहाँ पर सफ़ेद रेगिस्तान में खुबसूरत सूर्यास्त और सूर्योदय देख सकते है और इसका अनुभव वाकई में आपके लिए अद्भुत होने वाला है । यहाँ पर आप रात में भी स्टे कर सकते है खास कर अगर आप पूर्णिमा की रात में यहाँ पर विजिट करते है । इसके अलावा अगर आप त्यौहार के दिनों में रण ऑफ़ कच्छ विजिट कर रहें हों तो, आपको गुजरती सांस्कृतिक नृत्य, अद्भुत कलाकृति देखने को मिलेंगे साथ ही हाथों से बनी कई सारे समान की खरीददारी भी कर सक सकते है । इसके अलावा आप कच्छ के रेगिस्तान में पैरा मोटरिंग और ऊंट राइड का भी आनंद ले सकते है ।

रण ऑफ़ कच्छ में कहाँ-कहाँ घूमें ।

काला डूंगर : गुजरात का सबसे ऊँची पहाड़ी है काला डूंगर । कच्छ ट्रिप के दौरान आप यहाँ पर जरुर विजिट करें । यहाँ से आपको रण ऑफ़ कच्छ का अद्भुत नजारें देखने को मिलेंगे । पहाड़ी कहने से आपको ये पता चल ही रहा होगा की आप यहाँ पर नेचर का भरपूर आनंद ले सकते है , नेचर लवर के लिए एक उपयुक्त जगह है काला डूंगर ।

मैगनेटिक फिल्ड एरिया : काला डूंगर के रास्ते पर ही पड़ता है यह जगह यहाँ पर ज्यादा कुछ तो नहीं लेकिन आप कुछ समय रुक कर मैगनेटिक फिल्ड को अनुभव कर सकते है । करना कुछ नहीं होता है गाड़ी बंद कर के खड़ा रहना होता है , और गाड़ी अपने आप पीछे की और खीचा चला जाता है ।

भुज : ये कच्छ में तो नहीं है लेकिन कच्छ ट्रिप से लौटते वक्त आप भुज का दौरा भी कर सकते है । यहाँ पर आप कच्छ संग्रहालय, वंदेमातरम् मेमोरियल, प्राग महल, छतरडी भुज, आइना महल और श्री स्वामीनारायण मंदिर जैसी कई प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों पर घूम सकते है । इसके अलावा यहाँ से 50 किलोमीटर दूर मांडवी बीच भी घूम सकते है जो की गुजरात का एक प्रसिद्ध बिच है । 

अन्य पढ़ें : स्वर्ग से कम नहीं लगते है ये कुछ जगहें । 

 

 

 

2 thoughts on “Rann Of Kutch: 2024-25 रण ऑफ़ कच्छ कैसे पहुंचें, रण ऑफ़ कच्छ परमिट कहाँ से लें, कच्छ में घुमने लायक जगह”

  1. I loved as much as you will receive carried out right here The sketch is attractive your authored material stylish nonetheless you command get got an impatience over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike

    Reply

Leave a Comment