कश्मीर की वादियों में जन्नत है जनाब ! सोनमर्ग, थाजिवास ग्लेशियर, जीरो पॉइंट सोनमर्ग पर्यटक ।

sonmarg in hindi : कश्मीर के ख़तम और लदाख के सुरु होने से पहले जो वैली आती है वो है सोनमर्ग , 9 हजार फिट की ये वैली चारो तरफ से 18 हजार फिट बड़े- बड़े ग्लेशियर से घिरा हुआ है । अगर आप इसे पास से देखते हो तो इसको देखने के लिए आपको सर ऊपर करना होगा । यहाँ से लद्दाख मात्र 25 किलोमीटर दूर है लेकिन इतने पास होने के बाद भी लद्दाख जाना तो दूर की बात सर्दियों में यहाँ इतनी बर्फ होती है की सोनमर्ग का रास्ता भी बड़ी मुस्किल से खुलता है ।

थाजिवास ग्लेशियर: Thajiwas Glacier Sonmarg In Hindi

sonmarg in hindi
थाजिवास ग्लेशियर

नेचुरल ब्यूटी की अद्भुत मिसाल है “थाजिवास ग्लेशियर”।  थाजिवास ग्लेशियर का बेस पॉइंट मुख्य शहर से लगभग 3 किलोमीटर दूर है लेकिन सर्दियों में इसके बेस पॉइंट तक भी पहुँच पाना नामुनकिन है । थाजिवास बेस पॉइंट का ऊंचाई 9,500 ft. है । यहाँ पर आप स्नोमोबिल ( स्नो स्कूटर ) , स्कीइंग, ट्रेकिंग जैसे एक्टीविटी का आनंद उठा सकते है, बेस पॉइंट तक पहुँचने के लिए ज्यादातर लोग sleigh (बेपहियों की गाड़ी) का इस्तेमाल करते है । सर्दियों में भारी बर्फबारी की वजह से यहाँ के लोग थोड़ी निचे वाले गाँव में पलायन कर जाते है इसके वजह से सर्दियों में यहाँ पर होटल मिलना मुस्किल हो जाता है, इसलिए यात्री यहाँ पर बस एक दिन के लिए ही जाते है फिर वापिस लौट जाते है ।

जीरो पॉइंट सोनमर्ग : Zero Point Sonmarg In Hindi

सोनमर्ग से लगभग 26 किलोमीटर दूर पुरे साल बर्फ की सफ़ेद मोटी चादर में लिपटा हुआ रहता है जीरो पॉइंट सोनमर्ग । जीरो पॉइंट जिसे लदाख का स्टार्टिंग पॉइंट भी कहा जाता है । यहाँ पर भी आप स्नोमोबिल बाइक का आनंद ले सकते है । अविस्वस्नीय दृश्यों से पर्यटकों को अपपनी और आकर्षित करने वाला यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगता है ।

अन्य पढ़ें :- लेह लद्दाख पर्यटक की “नॉन स्टॉप” जानकारी।

 सोनमर्ग कैसे पहुंचे ? How To Reach Sonmarg In Hindi ?

वायु मार्ग: सोनमर्ग पहुँचने के लिए सबसे निकट हवाई अड्डा स्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो की सोनमर्ग से लगभग 80-90 किलोमीटर दूर है। भारत के कई छोटे बड़े शहरों से श्रीनगर तक पहुँच के आगे का सफ़र टैक्सी में कर सकते है ।

रेल मार्ग: अगर आप रेल द्वारा सोनमर्ग जाना चाहते है तो सोनमर्ग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है, जो सोनमर्ग से लगभग 300 किलोमीटर दूर है। जम्मू पहुंचने के बाद, आप एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या सोनमर्ग तक बस का चुनाव अपने लिए कर सकते है ।

रोड मार्ग: आप सोनमर्ग तक रोड द्वारा भी पहुँच सकते हैं। राजधानी दिल्ली से स्रीनगर तक बस द्वारा भी पहुंचा जा सकता है जो की सोनमर्ग से सबसे निकट महत्वपूर्ण शहर है। आप स्रीनगर से सोनमर्ग जाने के लिए कार या बस से सफर कर सकते हैं, जो लगभग 80-90 किलोमीटर दूर है।

अन्य पढ़े :- दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पर्यटक स्थल की जानकारी । 

सोनमर्ग जाने का सबसे सही समय : Best Time To Visit Sonmarg In Hindi

सोनमर्ग , थाजिवास ग्लेशियर , जीरो पॉइंट सोनमर्ग घुमने का सबसे अच्छा समय गर्मी का होता है ( अप्रेल से जून ) । इसके अलावा आप यहाँ पर जून के मध्य से लेकर अक्टूबर के मध्य तक भी घुमने का प्लान बना सकते है । गर्मी में यहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है , इस समय यहाँ पर रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू पुरे घाटी को सुगन्धित कर देती है । वैसे तो लोग यहाँ पर पुरे साल घुमने के लिए आते जाते रहते है लेकिन गर्मियों में यहाँ पर पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है । गर्मियों में यहाँ पर अमरनाथ गुफा का द्वार भी पर्यटकों के लिए खुल जाता है जो की सोनमर्ग से लगभग 23 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है और ये भी एक है की गर्मियों में पर्यटकों की संख्या यहाँ पर बढ़ जाती है ।

Leave a Comment