भारत के 7 सबसे चित्ताकर्षक हनीमून स्पॉट ।

Top 10 honeymoon destination in india : दोस्तों आज के समय में जब भी किसी कपल की सादी होती है तब वो कपल कही-न-कही हनीमून मानाने जरुर जाता है क्योंकि हनीमून में ही नए कपल को एक दुसरे को जानने और समझने का समय मिलता है और अपनी जिंदगी की अच्छे सुरुआत की यादों को अपने जिंदगी भर संजो कर रख सके । इसलिए इस आर्टिकल में  हमने  भारत के 10 सबसे चित्ताकर्षक हनीमून स्पॉट की जानकारी दी है ।

भारत के 7 सबसे चित्ताकर्षक हनीमून स्पॉट : Top 10 honeymoon destination in india

Top 10 honeymoon destination in india

गोवा :- गोवा भारत का सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा घुमे जाने वाला हनीमून स्पॉट है जहाँ आपको एक दुसरे के हाथ थामें बहोत से जोड़े दिखाई देंगे । यहाँ आप कई सारे सुंदर और खुबसूरत बिच का आनंद उठा सकते है । यहाँ पर आप कई सारे वाटर गेम्स और रिवर क्रूस का भी मज़ा ले सकते है जो की आपकी सादी की सारे थकान मिटा कर आपको तरो -तजा आकर देगी । इसके अलावा आप यहाँ पर अपने पार्टनर के साथ यहाँ की मौसम , काजू के फेनी, नाइटलाइफ़ , कैंडल लाइट डिनर और नाच गाने का आनंद आपके हनीमून को यादगार बना देंगे ।

Top 10 honeymoon destination in india

मनाली :- अगर आप ऐसी जगह पर जाना चाहते है है जहाँ चारो तरफ हरियाली , फूलों की बगीचे , बादलों को छुते हुए पहाड़ और उनके बिच से बहते हुए झरने हो तो आपके लिए मनाली ही सबसे अच्छा हनीमून स्पॉट है यहाँ की रोहतांग दर्रे में अक्टूबर से फ़रवरी के बिच बर्फ़बारी होती रहती है इसका लुप्त आप अपने पार्टनर के साथ उठा सकते हो । मनाली का वर्णन सोलंग घाटी के बिना अधूरी है जो की यहाँ से लगभग 13 किलोमीटर दूर है इस घाटी में बर्फ और ग्लेसिअर के बड़े ही अद्भुत नज़ारे देखने को मिलती है साथ ही यहाँ पर आप राफ्टिंग , स्क्किंग और पैराग्लाइडिंग का भी मज़ा ले सकते है इतना ही नहीं मनाली में आप प्राकृतिक दृश्यों को देखने के साथ – साथ ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है ।

Top 10 honeymoon destination in india

माउंट अब्बू :- जैसे कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते है वैसे ही माउंट अब्बू को राजस्थान का स्वर्ग कहा जाता है । निलगिरी की पहाड़ों पर बासा माउंट अब्बू अपने वातावरण और प्राकृतिक सुन्दरता में राजस्थान के सभी शहरों से अपना एक अलग ही पहचान रखता है । यहाँ की नक्की झील के चारो ओर हरियाली और पहाड़ियों का खुबसूरत नजारा देखते ही बनता है और फिर सनसेट पॉइंट से डूबता हुआ सूरज का नजारा तो आपका मन ही मोह लेगा । माउंट अब्बू में आप बोटिंग का मज़ा भी ले सकते है इसके साथ ही आप यहाँ की सबसे ऊँची चोटी गुरु सिखर तक भी पहुँच सकते है जहाँ स्तिथ मंदिर की दिव्यता और शांति आप सब को बहुत आनंदित करेगी ।

Top 10 honeymoon destination in india

दार्जीलिंग :- दार्जीलिंग की वादियों में बर्फ से ढके हुए सुंदर पहाड़ और उन पहाड़ों पर लगे देवदार के पेड़ साथ ही कलकल करती झरने आपका मन मोह लेगी । पक्षिम बंगाल के इस शानदार हिल स्टेशन को यहाँ के खुबसूरत पहाड़ियों की कारण ही इसे “क्वीन ऑफ़ हिल ” भी कहा जाता है यहाँ आपको चाय के ऐसे हरे – भरे बागन देखने को मिलेंगे जैसे की मानो धरती पर हरी चादर बिची हुई हो । यहाँ पर आप टॉय ट्रेन की सफ़र में यहाँ के इन सब दृश्यों का आनंद ले सकते है । इसके अलावा दार्जीलिंग की एक और ऐसी खासियत है जो की इसे और भी सुन्दर बनाती है वो है यहाँ से कंचनजंगा पर्वत का व्यू जो की सालो भर बर्फ से ढाका हुआ होता है ।

Top 10 honeymoon destination in india

श्रीनगर :- अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर किसी शांत वाले जगह पर अपना हनीमून मानना चाहते है तो श्रीनगर आपके लिए सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है । यहाँ की डल झील या झेलम नदी पर खड़े हाउस बोट में आप ठहर सकते है । इन खुबसूरत झीलों के अलावा आप बागों जैसे की मुग़ल गार्डन , शालीमार बाग और निशात बाग में लगे रंग – बिरंगे फुल भी आपका मन मोह लेंगे और आपको बाँहों में हाथ डालकर घुमने में मजबूर कर देंगे ।

Top 10 honeymoon destination in india

शिमला :- शिमला देश की सबसे ज्यादा खुबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जिसे सात पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता  है । आप कम समय में ही यह की सुरंगों और हरी – भरी पहाड़ी से गुजरने वाली टॉय ट्रेन से पुरे शिमला का मजा ले सकते है । शिमला का मॉल रोड शोपिंग और रेस्टरों के लिए पुरे शिमला में प्रसिद्ध है । यहाँ पर आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी मजा ले सकते है इतना ही नहीं यहाँ पर कुफरी नाम का छोटा सा एक पहाड़ी इलाका है जहा सर्दियों के मौसम में आप स्कीइंग का भी मजा ले सकते है ।

Top 10 honeymoon destination in india

केरल :- केरल की कुदरती खूबसूरती के वजह से ये हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त जगह है यहाँ ऊँचे – ऊँचे पहाड़ , शांत समुन्दर किनारे नारियल और खजूर के पेड़ की झुरमुट के बिच में से नाव की सवारी बहुत ही शानदार अनुभव देता है । यहाँ की हर एक खुबसूरत जगहें आपके दिलो और दिमाग में इस प्रकार बस जायेगा की आप इसे भूले नहीं भुलेगा । अगर आप केरल में हिल स्टेशन का मजा लेना चाहते है तो फिर यहाँ का खुबसूरत जगह मुन्नार का आनंद उठा सकते है ।

निष्कर्ष :- तो अगर आपको इनमे से कोन सा हनीमून डेस्टिनेशन सबसे ज्यादा पसंद आया जहाँ पर आप अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते हो हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ।

अन्य  पढ़े :-

Leave a Comment