भारत में घुमने के 10 सबसे शानदार जगहें

दोस्तों भारत दुनिया के उन देशों में सुमार है जिसे पर्यटन की दृष्टी से काफी अहम माना जाता है । हर साल हमारे देश में दुनिया भर से कड़ोरो लोग भ्रमण करने के लिए आते है, उन्हें हमारे देश की वादियों के साथ-साथ ऐतिहासिक जगह इतनी पसंद आती है की उनके दिलो में सालो तक इन जगहों की यादे बनी रहती है । इसलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगो को भारत के टॉप 10 टूरिस्ट जगहों की जानकारी देंगे जिन्हें सैलानी काफी ज्यादा पसंद करते है ।

दिल्ली :-

दोस्तों भारत का दिल यानि देश की राजधानी दिल्ली दुनिया के उन सहारों में सुमार है जहाँ पर इतिहास से जुड़ी कई ऐतिहासिक जगहें हमें देखने के लिए मिलती है । इस शहर में कई ऐसे स्मारक मौजूद है जो हर साल कड़ोरो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है । इस शहर में लाल किला , क़ुतुब मीनार , मुग़ल गार्डन , अग्रसेन की बावली , लोधी गार्डन और लोटस टेम्पल जैसे कई स्मारक यहाँ मौजूद है । इनके अलावा दिल्ली शहर की बाज़ार भी यहाँ की सोभा बढ़ाती है । दिल्ली शहर भारत की राजधानी होने के कारण हर पर्यटक यहाँ एक बार आना जारूर चाहता है । दिल्ली आने के लिए हर तरह की साधान मौजूद है ।

top 10 most visited tourist places of india

आगरा ( उत्तर प्रदेश ) :-

दुनियां में जब – जब ऐतिहासिक स्मारक की बात की जाती है आगरा के ताजमहल का नाम न लिया जाये ऐसा हो ही नहीं सकता है । प्रेम कथा में बनाई गई इस ताजमहल को वेदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है । भारत में जब भी कोई विदेशी राजनेता आते है वे ताजमहल को देखने एक बार जरुर जाते है । ताजमहल इतना खुबसूरत है की इसे दुनिया का सात अजूबों में गिनती किया जाता है । यही वजह है की इस जगह पर हर साल आने वाले पर्यटकों में दिनों – दिन बढती चली जा रही है ।

top 10 most visited tourist places of india

 

जयपुर  ( राजस्थान ) :-

पर्यटकों को तो पूरा राजस्थान ही पसंद है लेकिन राजस्थान में भी गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाने वाला जयपुर का कुछ अलग ही बात है । ये शहर पर्यटकों को अपनी और इतनी अकर्सित करती है की कोई भी खीचा चला आता है । जयपुर की हवा में ऐसा जादू है की यहाँ जो भी घुमने के लिए यहाँ आता है वो इस सहर का दीवाना बन जाता है । जयपुर के अलावा इसके आस – पास भी कई सारे इससे टूरिस्ट प्लेसेस है जो पर्यटकों को काफी पसंद आते है । और सायद इसी लिए जयपुर को भारत के टूरिस्ट हब में से एक में गिना जाता है ।

top 10 most visited tourist places of india

कन्याकुमारी ( तमिलनाडु )

भारत के दक्षिणी छोर में स्तिथ कन्याकुमारी भी दुनियाभर के सैलानियों को काफी पसंद है ये शहर खुबसूरत तो है ही साथ ही स्वामी विवेकानंद जी का मैडिटेशन केंद्र होने की वजह से जो भी लोग शांति की खोज में होते है वो इस जगह को काफी पसंद करते है यहाँ मौजूद विवेकानंद रॉक पर आकार कई लोगो के दिन हलके हो जाते है । यहाँ मौजूद समुन्दर सबकी परेसानियो को अपनी ओर समा लेती है , और तो और यहाँ पर की खुबसूरत सूर्यास्त और सुर्योदर लोगो को इतना लुभाती है की हर कोई यहाँ पर दोबारा आना चाहता है ।

top 10 most visited tourist places of india

 

दार्जीलिंग ( पक्षिम बंगाल )

प्राकृतिक खूबसूरती से सराबोर यह जगह पर्यटन की दृष्टी से सैलानियों को काफी पसंद आता है । यही वजह है की हर साल इस जगह पर आने वाले सैलानियों की तादात में बढ़ोतरी हो रही है । दार्जीलिंग भारत के उन टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है जो लम्बे समय से देश भर से सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता रहा है । ये शहर पहाड़ों की खूबसूरती के अलावा प्राकृतिक खूबसूरती से भी लबालब है ।

top 10 most visited tourist places of india

शिमला ( हिमाचल प्रदेश )

हिमाचल प्रदेश हिमालय की गोद में बसा एक खुबसूरत सा शहर है जिसे समर कैपिटल ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है । इस जगह पर आने से लोगो को ऐसा प्रतीत होता है मनो हिमालय हमें स्वयं दुलार कर रही है । इस जगह को भारत के सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में गिना जाता है यहाँ पर हर शाल लाखों जोड़े अप्पने प्यार को सवारने आते है ।

top 10 most visited tourist places of india

वारानशी  ( उत्तर परदेश ) :-

उत्तर प्रदेश का काशी जिसे हम बनारश भी कहते है ये भी भारत की सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल में शामिल है इस शहर में बाबा विस्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए हर साल कड़ोरो पर्यटक आते है । ऐसा नहीं है की ये पर्यटक सिर्फ भारत के ही नहीं होते है बल्कि दुनिया भर से लोग इस जगह पर आते है । बाबा विस्वनाथ के आशीर्वाद से यहाँ आने वाले भक्तों के हर मनोकामनाएं पूरी होती है । इस शहर में जब से काशी कोरिडोर का निर्माण किया गया है तब से यहाँ पर पर्यटकों का संख्या भी बढ़ गई है ।

top 10 most visited tourist places of india

गोवा :-

गोवा भारत का ऐसा राज्य है जिसे पार्टी स्टेट के नाम से जाना जाता है । यहाँ पर सुन्दर – सुन्दर नेचुरल बिच मौजूद है जिसे सैलानी अपने ड्रीम वेकेशन के रूप में देखते है । इस शहर पर सबसे ज्यादा लोग अपने हनीमून की प्लानिंग करते है , और नए साल में तो ये शहर किसी जन्नत से कम नहीं लगता है । यहाँ पर हर साल गोवा कार्निवल के साथ – साथ हजारों पार्टियाँ का आयोजन किया जाता है ।

top 10 most visited tourist places of india

लेह लद्दाख :-

लेह लद्दाख को एडवेंचर के दीवाने और बाइक राइडिंग के सौकीन लोगों के लिए सबसे अहम लोकेशन माना जाता है । इस जगह पर बाइक से हर साल हजारों राइडर आते है । यहाँ पर बाइक राइड करने के लिए देश के कोने – कोने से लोग अपनी खुद की बाइक लेकर आते है , हालाँकि यहाँ पर बाइक रेंट पर भी मिल जाती है लेकिन अपनी बाइक से आने का मजा ही कुछ अलग है । इस जगह की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है ।

top 10 most visited tourist places of india

कश्मीर :-

टूरिस्ट प्लेसेस के मामले में कश्मीर किसी पहचान का मोहताज नहीं है । हर कोई जनता है की जितनी खुबसूरत कश्मीर की वादियाँ है उतनी दुनियां में कोई और जगह नहीं है । कश्मीर के लिए तो कहा भी जाता है की धरती पर अगर कही स्वर्ग है तो बस यहीं है । एक जमाना तो ऐसा भी था जब ज्यादातर हिंदी फ़िल्में यहीं बनती थी , यहाँ की हवाओं में जादू है जो कोई भी यहाँ पर पहली बार आता है वो यहाँ का दीवाना बन जाता है ।

नोट :- आप इनमे से कोन-कोन से जगह में घूम चुके हो हमें कमेन्ट सेक्शन में जरुर बताएं और जानकारी अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ सेयर जरुर करें । धन्यवाद् !

 

 

Leave a Comment