tourist places in kerala in hindi अगर आप अपनी छुट्टी को घूम के बेहतर बनाना चाहते है , और घुमने के लिए आपको एक ऐसे जगह की तलाश है जहाँ पहुँच के आपको रिफ्रेश फील हो सके साथ ही साथ आपको खुबसूरत वादियों में एन्जॉय करके आपका मन और आत्मा दोनों को ही शांत महसूस करें , तो फिर भारत के केरला आपको अपनी खुबसूरत वादियों की और अकर्सित जरुर करती है । केरल ही एक ऐसी जगह है , जहाँ पर किसी भी तरह की छुटियों को फुल एन्जॉय के साथ बिताई जा सकती है केरल में हनीमून , वेकेसन , होलीडे , फैमिली ट्रिप , सोलो ट्रिप , ग्रुप ट्रिप सब कुछ किया जा सकता है । यहाँ देखने को समुद्र के बीच , ऊँचे – नीचें पहाड़ , नारियल पेड़ के खुबसूरत कतार जिसे देख कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाता है । यहाँ हर साल लाखो लोगों का जमावट बस केरल की खूबसूरती के देखने के लिए अति है । केरल भारत देश का एक राज्य है और इसकी राजधानी तिरुवनंतपुरम है , जो की 1 नवम्बर 1956 को बना था ।
वैसे तो केरल राज्य में घुमने को बहुत सरे टूरिस्ट प्लेसेस है लेकिन मै आपको सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा घुमा जाने वाला प्रमुख स्थानों के बारे में बताऊंगा । tourist places in kerala in hindi
मुख्य टॉपिक –
- केरल जाने का बेस्ट समय ( Best Time To Visit Kerala)
- केरल कैसे पहुचें ( How To Reach Kerala )
- केरल के दर्शनीय स्थल ( Kerala Tourism Places list )
- केरल में घुमने के कुछ प्रमुख स्थल ( Best Places To Visit Kerala )
- केरल के उधोग – धंधे ( industry)
- केरल में बोली जाने वाली भाषाएँ ( Languages of Kerala)
- केरल के जिलें ( District Of Kerala)
केरल घुमने का सही समय ( Best Time To Visit Kerala)
करेला जाने का सबसे बेस्ट समय सितम्बर से मार्च तक का होता है क्योंकि ये पिक सीजन होता है । इस समय यहाँ पर बहुत भीड़ होता है । इसके बाद अप्रेल से मई तक ऑफ सीजन होता है , लेकिन फिर भी लोग यहाँ जाने से अपने आप को नहीं रोक पाते है । क्योंकि इस समय देश में बहुत ही ज्यादा गर्मी पड़ रही होती है, तो वहीँ केरल में बहुत अधिक गर्मी नहीं होती और हलकी ठंड का भी अहसाह होती है । और जो लोग मानसून का मज़ा लेना चाहते है वे जून से अगस्त के बिच आना पसंद करते है ।
केरल कैसे जाये ? ( How To Reach Kerala )
- एयरप्लेन के द्वारा ( By Air ) – केरल में तिन बड़े इंटरनेशनल एअरपोर्ट है , जो देश के सभी बड़े एअरपोर्ट से जुड़ा है । 1 . त्रिवेन्द्रम इंटरनेशनल एअरपोर्ट 2. कोचीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट 3. कालीकट इंटरनेशनल एअरपोर्ट
- ट्रेन के द्वारा ( By Train ) – केरल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन थिरुवनंतपुरम सेन्ट्रल है । यहाँ से देश के सभी भारतीय रेल जुडी है ।
- रोड के द्वारा ( By Road ) – केरल भारत के सभी राज्यों से रोड मार्ग से जुड़ा है ।
केरल के दर्शनीय स्थल ( Kerala Tourism Places list )
- त्रिवेंद्रम – पद्मनाभ स्वामी मंदिर , नेपियर म्यूजियम , श्रीचित्रा आर्ट गैलरी , पद्मनाभपुरम महल । वैली लैगून , कोवलम बिच , चाचा नेहरु बालघर ।
- कोचीन – सेंट फ्रांसिस चर्च , चरनिज फिशिंग नेट्स , सांताक्रुज केथेड्रल , बोलघाटी आइलैंड , विलिंग्डन आइलैंड , हिल पेलेस म्यूजियम
केरल में घुमने के कुछ प्रमुख स्थल ( Safe Places To Visit After COVID In Kerala)
मुन्नार ( Munnar ) – मुन्नार दक्षिण भारत के केरल का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है । मुन्नार ज्यादा नए विवाहित जोड़ियों को अपनी और अकर्सित करती है जो की यहाँ की प्रकृतिक खूबसूरती के आगे खुद को अपना हनीमून प्लान करने से खुद को रोक नहीं पाते है । मुन्नार पश्चमी घाट में 1524 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है , जहाँ पर तिन नदियों का मिलन भी होता है । यहाँ के हरे भरे चाय के बगान , पेड़ , झील , झरने और जंगल इस जगह को पृथ्वी पर एक स्वर्ग बनता है । यहाँ पर आप कई सरे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे की पैराग्लाइडिंग , ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग । Best places to visit in Kerala In Hindi
कुमारकोम ( Kumarkom ) – कुमारकोम केरल का एक मुख्य आकर्षण में से एक है । यह प्रमुख स्थान कोट्टायम के पास स्थित है । यहाँ 14 एकड़ में फैला एक चिड़िया घर है जिसमे प्रवासी चिड़ियों का पसंदीदा स्थान है । यहाँ भारत का दूसरा सबसे लम्बा लेक भी है जो की केरल का सबसे बड़ा लेक भी है । इसे देखने और यहाँ बोटिंग करने लोग यहाँ जरुर आना पसंद करते है । साथ ही यहाँ पर क्रूज पर जाके सूर्योदय और सूर्यास्त का खुबसूरत नजारा का खूब आनंद उठाया जा सकता है । यहाँ लोग आयुर्वेदिक स्पा का भी अहसास लेते है जिसे लेकर लोगों को आत्मिक और मानसिक शांति मिलती है ।
केरल बेकवाटर ( Keral Backwater ) – अगर आप केरल घूम लिए और केरल का बेकवाटर का मज़ा नहीं लिया तो फिर आपका केरल ट्रिप अधुरा है । क्योंकि बेकवाटर केरल के कई सरे नदी,नाहर और झील को आपस में जोड़ती है और इससे केरल के बहुत सरे गाँव और शहर का भ्रमण भी किया जा सकता है । इसमें घुमने के लिए जिस क्रूज का प्रयोग किया जाता है उसको हाउसबोट कहा जाता है , ये हाउसबोट का चुनाव आप अपने बजट के अनुसार कर सकते है सस्ता से सस्ता और महंगा से महंगा हाउसबोट आपको मिल जायेगा । इन हाउसबोट में बेडरूम , किचन और डाइनिंग रूम सबका सुविधा होता है साथ ही ये आपको शहर के शोर शराबे से दूर प्राक्रतिक के बेहद करीब ले के जाती है ।
केरल के उधोग – धंधे ( industry)
- एल्युमीनियम
- बीड़ी
- काजू
- उर्वरक
- मत्स्य उधोग
- शराब
- कागज
- पेट्रोलियम
- प्लाईवुड
- रबड़
- जहाज निर्माण
केरल में बोली जाने वाली भाषाएँ ( Languages of Kerala)
वैसे तो केरल में कई सारी भाषाएँ बोली जाती है लेकिन हमारे देश की मात्रभूमि हिंदी भाषा कुछ लोग ही बोल पाते है इसलिए यहाँ घुमने आ रहें तो फिर हिंदी को लेकर थोड़ी परेशानी तो हो सकती है लेकिन अगर आपको अंग्रेजी भाषा थोड़ी भी अति है तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यहाँ अंग्रेजी बोलने वालें कई लोग मिल जायेंगे ।
भाषाओ का लिस्ट –
- मलयालम
- तमिल
- कोंकड़ी
- अंग्रेजी
- कन्नड़
केरल के जिलें ( District Of Kerala)
- अल्लापुजा
- कन्नूर
- एर्नाकुलम
- इडुकी
- कासारगोड
- कोट्टायम
- कोसिकोड
- मलप्पुरम
- पालक्कड
- पथानामथाटा
- कोल्लम
- थ्रिशुर
- तिरुवनंतपुरम
- वायनाड
FAQ :-
- केरल की राजधानी क्या है ?
Ans – तिरुवनंतपुरम
- केरल का धर्म ?
Ans – हिन्दू धर्म ( 54 . 72 % ) , इस्लाम धर्म ( 26 .56 % ) , इसाई धर्म ( 18 . 38 % ) अन्य ( 0 .34 % )
- केरल घुमने का सही समय ?
Ans – सितम्बर से मार्च
इन्हें भी पढ़े :-