उत्तर भारत के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश की वजह से कई सारे रेल और हवाई जहाज को यात्रियों के लिए रद्द कर दिया गया है । जिससे लोगों को सफ़र करने में परेसनियों का सामना करना पढ़ रहा है । समाचार में बारिश से जुडी कई सारे घटनाएँ भी सामने आ रही है । राजधानी दिल्ली में भी यमुना नदी समेत कई और नदियाँ अपने ख़तरा सीमा को पर कर रही है । अगर रिपोर्ट्स की मने तो दिल्ली – धरमशाला और दिल्ली – लेह के बिच की उड़ाने सबसे ज्यादा प्रभावित है बहुत सारे यात्री अभी भी फसे हुए है । दिल्ली हवाई अड्डा में 20 उड़ाने रद्द कर दी गई है और 120 सेवावों को देर कर दिया गया है । travel information manual
मुसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित छेत्र
पुरे शहर और कस्बों में पानी घुटनों के बराबर भर गया है । बारिश के कारण लोगो को घर से बहार निकल कर राशन के सामान लाने में भी परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है । अचानक आये बाढ़ की वजह से पहाड़ी इलाके में सड़क भी ढह गई है जिससे जाब तक मौसम में सुधर नहीं हो जाता मौसम विभाग के अधिकारीयों द्वारा लोगो को पहाड़ी इलाकों पर जाने से खुद को रोकने का आग्रह किया है ।
रेल सेवा की बात की जाये तो भुसंखलन की वजह से शिमला और कालका से भी सभी ट्रेन को रद्द कर दिया गया है । इसके अलावा भरी बारिश की वजह से शिमला के कई इलाकों से सुरू होने वाली ट्रेक को भी अवरुद्ध कर दिया गया है । कालका – शिमला के साथ-साथ तेज बारिश की वजह से कई और रेल सेवा पर असर को देखते हुए समय को देर कर दिया गया है । मोरिंडा नामक स्थान में तो रेलवे ट्रेक ही बह गया है जिसे रेलवे द्वारा जल्द इ ठीक कर दिया जायेगा । travel information manual