Valley Of Flowers : जाने कैसे जाएँ , कहाँ ठहरें , क्या खाएं , कितने दिन के लिए जाएँ और क्या खर्चा होगा ?

Valley Of Flowers : जैसे की सभी को पता चल ही गया होगा की 1 जून से “वैली ऑफ़ फ्लावर” को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है । वैली ऑफ़ फ्लावर उत्तराखंड के प्रशिध दर्मिक स्थल बद्रीनाथ धाम से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । यह जगह प्राकृतिक प्रेमियों के लिए प्राकृतिक द्वारा दिए गए एक खास तोहफा में से एक है । अपने बेमिशाल खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह देने वाला इस जगह के बारे में 1930 ई. तक किसी को भी पता नहीं था ।

इस घाटी की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब यहाँ पर सैकड़ो किस्म के फूल एक साथ खिलते है । इस घाटी को प्रदुषण से बचाए रखने के लिए यहाँ एक राष्ट्रिय उधान का स्थापना किया गया है ।

कैसे जाएँ ?

वैली ऑफ़ फ्लावर पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले जोशीमठ पहुँचना होगा जोशीमठ उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है । जोशीमठ पहुँचने के लिए हरिद्वार , देहरादून या फिर ऋषिकेश से सीधा बस मिल जाएगी । हरिद्वार से जोशीमठ की दुरी 274 किलोमीटर है और 10 – 12 घंटे में आप जोशीमठ पहुँच जायेंगे । जोशीमठ जाने के लिए एक मात्र विकल्प है बस का फिर जोशीमठ से 12 किलोमीटर दूर गोविन्दघाट जाना होगा फिर गोविन्दघाट से 15 किलोमीटर का ट्रेक कर के वैली ऑफ़ फ्लावर पहुँच सकते है ।

कहाँ ठहरें ?

जब आप गोविन्दघाट से ट्रेक कर के वैली ऑफ़ फ्लावर की और जाते है तब लगभग 12 किलोमीटर ट्रेक करने के बाद एक गाँव मिलता है घांघरिया आप इस गाँव में ठहर सकते है यहाँ पर 1000 से लेकर 10,000 तक अच्छा खासा होटल मिल जायेगा । इसके अलावा आप गोविन्द घाट में भी ठहर सकते है।

क्या खाएं ?

खाना आप वेज या नॉन वेज दोनों ही इस जगह पर खा सकते है आपको 100 से 300 के बीच थाली मिल जाएगी । पर जब आप अपने होटल से ट्रेक के लिए निकलते है तो रास्ता में खाने के लिए कुछ अवस्य ले कर जाएँ क्योंकि आगे कही भी किसी प्रकार का कोई होटल नहीं मिलने वाला है ।

कितने दिन के लिए जाएँ ?

अगर आप केवल वैली ऑफ़ फ्लावर और हेमकुंड साहिब जो की वैली ऑफ़ फ्लावर से 6 किलोमीटर दूर है ये दोनों जगह घूमते है तो 1 रात और 2 दिन काफी है लेकिन ज्यादातर लोग इस ट्रिप में बदीनाथ , केदारनाथ , हरिद्वार और देहरादून की यात्रा के दौरान ही वैली ऑफ़ फ्लावर भी घूम लेते है इसके लिए आपको प्रोपर टूर प्लान बनाना होगा ।

खर्चा ?

अगर खर्च अकी बात की जाये तो –

होटल – 1000 ( एक रात ) पीक सीजन में होटल का चार्ज थोड़ा महंगा होता है ।

खाना – 300 per day / pp

एंट्री टिकेट और एक्स्ट्रा – 1000 p/p

और घर से वैली ऑफ़ फ्लावर पहुँचने तक का गाड़ी का किराया ।  इन सभी को मिला दे तो लगभग टोटल 4000 से 5000 p / p तक खर्च हो सकता है ।

 

 

 

 

2 thoughts on “Valley Of Flowers : जाने कैसे जाएँ , कहाँ ठहरें , क्या खाएं , कितने दिन के लिए जाएँ और क्या खर्चा होगा ?”

Leave a Comment