चारधाम यात्रा पर जाने से पहले ये 10 महत्वपूर्ण बातें अवस्य जान लें

यात्रा पर जाने से पहले आप जिस बस पर यात्रा करने वाले है उस बस की नंबर और छोटी - मोटी जानकारियां जरुर नोट कर ले ,

यात्रा पर कृपया कीमती सामान अपने साथ लेकर न जाएँ ।

यात्रा के दौरान पानी उबालकर पिए , आप जहाँ भी रुकते है अपना भोजन के लिए उबला हुआ पानी अपने बोतल में भर लें 

यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करें ।

पैदल वाले रास्तों पर जाने से पहले वहां के जिला परिषद् , पुलिस  व् राजस्व विभाग से ये जानकारी जरुर ले लें

यात्रा पर निकलने से पहले ये जाँच जरुर कर ले की आपके पास अवश्यक वस्तु है या फिर नहीं जैसे की - गर्म कपड़े, बरसाती , ऊनि मफलर

यात्रा के दौरान अपने साथ किसी भी प्रकार का हथियार न रखे ।

किसी भी दुसरे आदमी के नाम पर यात्रा हरगिज न करें इससे आप दिक्कत में पड़ सकते है ।