लद्दाख भारत का एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है ।

लेह-लद्दाख : लद्दाख जिसे ठंडा रेगिस्तान भी कहे तो गलत नहीं होगा ।

लद्दाख में आपको भारत का सबसे प्रसिद्ध सिंधु नदी और गान्ग्री ग्लेशियर देखने को मिलेगा 

खारदुंगला पास जो की लद्दाख की लेह जिले में स्तिथ है । ये खुबसूरत जगह लेह शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है ।

पैंगोंग त्सो झील लेह लद्दाख में स्तिथ बेमौसमी झील है । ये झील लगभग समुद्र तल से 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है

पैंगोंग झील का जुड़वाँ झील त्सो मोरीरी झील चांगटांग वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत आता है ।

गुरुद्वारा पथर साहिब लद्दाख का एक धार्मिक स्थल और खुबसूरत पर्यटक स्थल है । लेह से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है । 

मैगनेटिक हिल जिसे गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के रूप में भी जाना जाता है

लेह लद्दाख घुमने का सबसे सही समय गर्मी का मौसम होता है इस समय यहाँ की मौसम काफी सुहावना होता है ।

लेह लद्दाख ट्रिप की पूरी जानकरी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें