यें है गोवा के 7 सबसे आकर्षक बीच । 

गोल्डन बीच :- पणजी से 3 किलोमीटर दूर ये मीरामार बीच के नाम से भी जाना जाता है । 

अंजुना बीच :-चोपरा किले के बेहद नजदीक और पणजी से मात्र 18 किलोमीटर दूर है । 

बेतुल बीच :-ये बीच अपनी लम्बाई और दोनों ओर फैले पाम के वृक्ष के लिए प्रसिद्ध है ।  

डोनापाला बीच :- यह  लुभावने और प्रसिद्ध बीच पर सागर की कलकल करती लहरें लोगों को खूब आकर्षित करती है ।

कलंगूट बीच :- ये बीच गोवा का सबसे आकर्षक बीच माना जाता है । 

कोलवा बीच :- कलंगूट बीच के बाद सबसे अधिक सैलानी कोलवा बीच पर ही आते है । 

अगोंडा बीच :- शांति पसंद वालों के लिए यह एक आदर्श बीच है । 

पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करें 

गोवा टूरिज्म की जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें