1 . "चपताल" जम्मू कश्मीर अपने में एक अनदेखा स्वर्ग है । 

2 . "अस्कोट इंडो नेपाल बॉर्डर" ये जगह हिमालय के गोद में बसा हुआ खुबसूरत जगह है । 

3 . "मुनिसियारी उत्तराखंड"  कुमाओं के घाटी में बसा हुआ खुबसूरत जगह है । 

4. "नेल्लियामपति" कोयम्बटूर मुन्नार और वायनाड को टक्कर देने वाली जगह है । 

5 .मौलिन्नोंग मेघालय में स्तिथ एक खुसुरत गाँव है । 

6 . "चिकमगलुरु" कर्णाटक में स्तिथ इस जगह को छोटी बेटी का शहर भी कहा जाता है । 

7 . "दूद्पथरी" जम्मू कश्मीर में स्तिथ इस जगह को दूध की घाटी भी कहा जाता है । 

ये कुछ पर्यटक स्थल है जिसके बारे में कम ही लोग जानते है । 

पसंद आया तो लोगों के साथ साझा जरुर करें ।