हिमाचल के किन्नौर में आने वाली ये गाँव इतनी दूर और  रिमोट है की इस पहाड़ो में आते - आते आप भारत के आखरी छोर पर आ जाते हो 

शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर और हिमाचल की सबसे खुबसूरत वैली में से एक ये है ( सांगला वैली )

इसी वैली में हिंदुस्तान - तिब्बत रोड पर तिब्बत के सुरु होने से पहले है भारत का सबसे आखरी गाँव " चिटकुल "

यहाँ पर हिंदुस्तान का सबसे ऊँचा और आखरी पोस्ट ऑफिस भी है । 

11,000 फिट की ऊंचाई पर स्तिथ ये गाँव भारत का सबसे आखरी गाँव ही नहीं बल्कि भारत का सबसे साफ हवा वाले गाँव भी है ।

चितकुल में देखने लायक कुछ जगहें 

चितकुल का मंदिर: यह गांव स्थानीय देवता माथी देवी को समर्पित एक सुंदर प्राचीन मंदिर का घर है।

बसपा नदी: बसपा नदी का हल्का प्रवाह छितकुल की शांति में इजाफा करता है। 

चितकुल मीडोज: यह गांव बर्फ से ढकी चोटियों से घिरे हरे-भरे घास के मैदानों का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है ।

सर्दियों में यहाँ आने का एक मात्र रोड जो की इस जगह तक जाती है वो भी भरी बर्फ़बारी से लगभग 1 मीटर ऊँची बर्फ से ब्लॉक हो जाता है और इस गाँव का संपर्क इस समय  6 महीनों के लिए पुरे दुनियां से टूट जाता है

पसंद आया तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरुर करें ।