लद्दाख में स्तिथ एक छोटा सा गाँव लामायुरु ( Lamayuru । Ladakh ) जिसे moonland of india भी कहा जाता है । 

ये मून लैंड नेचुरल वंडर्स का एक जीता-जगता उदाहरण है

लेह हवाई अड्डा से लगभग 100 किलोमीटर दूर ये अविश्वसनीय सा दिखने वाला गाँव जहाँ पर गिने - चुने लोग ही रहते है

लेह से यहाँ तक पहुँचने के लिए लगभग ढाई घंटे का समय लगता है

 पूर्णिमा की रात में लामायुरु का व्यू और भी खास लगता है

इस गाँव के  सबसे टॉप पर लामायुरु का मोनेस्ट्री स्तिथ है

जब चाँद की किरणें लामायुरु की धरती पर पड़ती है तब इसकी चमक और चाँद की चमक एक समान हो जाती है । 

बाइक राइड और एडवेंचर के दीवाने इस जगह पर आना बहुत पसंद करते है ।   

इस जगह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है

अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें