फ़िलहाल ये पुल हादसे में टूट गया है इसलिए इसे डेथ पुल भी कहा जा रहा है ।  

मोरबी ब्रिज गुजरात में स्तिथ है ।   

ये पुल राजकोट शहर से 64 किलोमीटर दूर पुराना राजवाड़ी  शहर में है । 

ये पुल मछु नदी पर बना हुआ है । 

इस पुल का निर्माण 19वीं  सदी में राजावों के इस्तेमाल के लिए किया गया था । 

ये पुल दरबार गढ़ और  LD कॉलेज को आपस में जोड़ता है ।  

ये पुल हमेशा से ही पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा है । 

इस पुल को झुलतो पुल भी कहा जाता है ।  

पसंद आया तो लोगों के साथ शेयर जरुर करे ।