नेलोंग घाटी उत्तराखंड में स्थित एक खुबसूरत पर्यटक स्थल है ।
यह लकड़ी का पुल भारत और तिब्बत के बीच व्यापार मार्ग था।
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान - जहां आप अंतिम चेक पोस्ट पर पहुंचेंगे, भारत-चीन सीमा के करीब।
आपको बांध, झरने और मंदिर भी मिलेंगे जो यह दर्शाता है कि आपने देवभूमि में प्रवेश कर लिया है।
रायथल - 500 साल पुराना घर देखने के लिए ज सकते है ।
लोमखागा दर्रा - चितकुल के लिए एक सुंदर ट्रेक।
मै आशा करता हूं कि अपको नेलांग घाटी जरुर पसंद आया होगा ।
पसंद आया तो अपने दोस्त के साथशेयर जरुर करें