ये 5 मार्ग आपको अपनी सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर देंगे ।
सिल्लीगुड़ी से युक्सोम
चाय के बागानों के बीच और खुबसूरत कंचनजंगा का मनोरम दृश्य के साथ ये ट्रिप काफी प्रशिद्ध है ।
जयपुर से जैसलमेर
पिंक सिटी से गोल्डन सिटी तक ये ट्रिप चारो और फैले रेगिस्तान से होकर जाती है ।
विशाखापत्तनम से अरकू वैली
विज़ाग के समुद्र तल के किनारे से होकर अरकू वैली जाने वाली इस ट्रिप में कई सारे गुफाओं से जाना पड़ता है ।
बेंगलुरु से बांदीपुर जंगल
जंगलों के बीच से गुजरती ये ट्रिप काफी एडवेंचर से भरा हुआ है हो सके तो जंगली जानवरों का भी दर्शन हो जाये ।
दिल्ली से लेह लद्दाख
ये रोड ट्रिप मोटो व्लोगर में काफी प्रचलित है ।
पसंद आया तो रोड ट्रिप करने वाले दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें