"वैली ऑफ़ फ्लावर" उत्तराखंड 

1 जून से "वैली ऑफ़ फ्लावर" को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है ।

 वैली ऑफ़ फ्लावर उत्तराखंड के प्रशिध दर्मिक स्थल बद्रीनाथ धाम से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है ।

यह जगह प्राकृतिक प्रेमियों के लिए प्राकृतिक द्वारा दिए गए एक खास तोहफा में से एक है ।

अपने बेमिशाल खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह देने वाला इस जगह के बारे में 1930 ई. तक किसी को भी पता नहीं था ।

इस घाटी की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब यहाँ पर सैकड़ो किस्म के फूल एक साथ खिलते है । 

इस घाटी को प्रदुषण से बचाए रखने के लिए यहाँ एक राष्ट्रिय उधान का स्थापना किया गया है ।

फूलों की घटी जाने का सबसे बेहतर समय जुलाई , अगस्त और सितम्बर का माना जाता है । 

इस घटी पर विदेशी फुल (600 से अधिक प्रजातियाँ ) जैसे आर्किड , पोपपी , प्रिमुला , गेंदा , डेजी और एनीमोन एक आकर्षक द्रश्य है । 

पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ।